UPSC Full Form In Hindi-क्या होता है

Rate this post

Full Form Of Upsc,upsc का पूरा नाम क्या है,upsc क्या है ,Upsc ka full Form,Upsc का full form क्या है Upsc के कार्य जैसे प्रश्न के जवाब पाने के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े


Full Form Of UPSC

U-Union
P-Public
S-Service
C – Commission


UPSC Full Form In Hindi

U- संघ (Union)
P- लोक (Public)
S-सेवा (Service)
C-आयोग (Commission)


upsc का Full Form हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग होता है


UPSC क्या है –

What is Upsc in Hindi


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की स्थापना 1 अक्तूबर 1926 को हुई थी,
संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC भारत की सर्वोच्चम भर्ती एजेंसी है ,upsc द्वारा सिविल सर्विस और रक्षा सेवा के लिए ग्रुप A और ग्रुप B यानी वर्ग 1 और वर्ग 2 के लिए परीक्षा लेता है।

Upsc को भारत के सविंधान के आर्टिकल 320 द्वारा कई सारे काम करने की परवानगी है। भारत के संविधान में अपेक्षित प्रावधान, संघ लोक सेवा आयोग Regulation, 1958 के साथ पठित, भारत और केंद्र शासित प्रदेश में विविध सिविल सर्विस की भर्ती और सेवा नियमो में सुधार एवं संसोधन करने हेतु लोक सेवा आयोग को अनिर्वाय करता है।

UPSC के कार्य

  • सिविल सर्विस के लिए परीक्षा का आयोजन करना
  • शिक्षा के हिसाब से सीधे Interview से भर्ती करना
  • promotion / deputation / absorption के द्वारा Class 1 ओर 2 के अधिकारियों की भर्ती करना
  • सरकारी सेवा के लिए भर्ती नियम बनाना और नियमो में संसोधन करना
  • विविध सिविल सर्विस के लिए discipline के मामलों को संभालना
  • भारत के राष्ट्रपति द्वारा लोक सेवा आयोग को भेजे गए मामले में सरकार को सलाह देना।


यह भी पढ़े :Pg Full Form-Pg की पूरी जानकारी

Upsc का हेडक्वार्टर delhi में स्थित है और Upsc की वेबसाइट पे जाके आप को syllabus, answer key ,advertisment जैसी कई सारी सुविधा मिल जाती है।

UPSC Full Form


UPSC परीक्षा के लिए लायकात –

UPSC Eligibility


UPSC परीक्षा के लिए graduate होना अनिवार्य है ,upsc exam Prelimery exam में graduate में last year के छात्र भी बैठ सकते है। 21 साल से लेकर 32 साल के छात्र upsc exam में बैठ सकते है।OBC 3 साल और Sc, st को 5 साल की छूट मिलती है।


All India Civil Services Job List By Upsc


-IAS- Indian Administration Service
-IPS- Indian Police Service
-IFC – Indian Foreign Service
-इंडियन P & T एकाउंट और फाइनेंस सर्विस
-इंडियन डिफेंस एकाउंट सर्विस
-इंडियन ऑडिट और एकाउंट सर्विस
-IRS- Indian Revenue Service(I.T)
-indian Revenue Service(Custom और केंद्रीय एक्साइज)
-Indian पोस्टल Service
-Indian Railway Traffic Service
-Indian Civil Account Service
-Indian कॉर्पोरेट लॉ सर्विस
-Indian Railway Account Service
-Indian Railway Personnel Service
-indian डिफेंस एस्टेट Service
-Indian Ordance Factories service
-Post Of Assistant Security Commissionar in Railway Protection Force
-Armed Forces Hedquarters Civil Service
-Indian Trade Service
-Pondichery Civil Service
-Pondichery Police Service
-Delhi, Andaman &Nicobar island, Diu,Daman And Dadra Nagar Haveli,Lakshadweep Police Service
-Delhi, Andaman &Nicobar island, Diu,Daman And Dadra Nagar Haveli,Lakshadweep Civil Service
-Indian Information Service

ऊपर दी गयी 24 तरह की civil सर्विस के लिए upsc भर्ती प्रक्रिया करता है,upsc भारत मे एक कठिन परीक्षा में से एक है। UPSC की भर्ती प्रक्रिया 3 चरण में होती है।Prelimery exam,mains exam और interview के द्वारा छात्र का चयन किया जाता है।


EWS कैटेगरी के छात्र 6 TRAIL,OBC के छात्र 9 ट्रायल दे सकते है और SC ST केटेगरी के छात्र उम्र सीमा तक ट्रायल दे सकते है।

Qn: Upsc का पूरा नाम क्या है
Ans:upsc का पूरा नाम Union Public Sevice Commission (संघ लोक सेवा आयोग) है।

Qn : UPSC का मुख्यालय कहा पर है ?
ANS: UPSC का मुख्यालय दिल्ही में स्थित है

Qn: UPSC की स्थापना कब हुई
Ans:संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना 1 अक्टूबर 1926 में हुयी है।

आज आपके UPSC Full Form In Hind,Full Form Of UPSC, UPSC का फूल फॉर्म क्या है ,Upsc के कार्य,लोक सेवा आयोग के तहत आने वाली जॉब,संघ लोक सेवा आयोग क्या है ? जैसे कई सारे सवाल के जवाब देने का प्रयाश किया गया है। और भी जानकारी के लिए UPSC की ऑफिशियली वेबसाइट पे जाके माहिती इकट्ठा कर सकेते हो।

Full Form Of Upsc(union Public service Commission)आर्टिकल के द्वारा हमने आपको UPSC के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयाश किया है UPSC से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।

आज की पोस्ट Full Form Of UPSC In Hindi आपको बेहद पसंद आया होगा ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको ऐसी ही बेहतरीन पोस्ट आपके लिए लाते रहेंगे पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तो से शेयर करना न भूले।

Leave a Comment