Call Details Kaise Nikale -2024 -Jio,Vi,Airtel,BSNL

call Details Kaise Nikale : कभी कभी ऐसा होता है कि आप अपनी कॉल हिस्ट्री गलती से डिलीट कर देते है ऐसा होना एक बड़ी भूल है यदि उसमे आप के बहोत महत्वपूर्ण नंबर भी चले जाते है। फिर वो call log या कोल नंबर ढूंढने में बड़ी परेशानी होती है इसलिए हम आपके लिए लेकर आये है डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले या किसीभी नंबर की Call Details Kaise Nikale?

कभी कभी ऐसा होता है कि आप गलती से आप के फ़ोन की Call History delete कर देते है जिसमे कई जरूरी नंबर भी डिलीट हो जाते है जिससे आप बड़े परेशान हो जाते है पर अब ऐसा नही होगा क्योंकि हम आप को बताएंगे कि कॉल लोग हिस्ट्री एंड बैकअप कैसे करे यानी delete ki gai call history kaise nikale.

Mobile Ki Delete Call History Wapas Kaise Laye 2023

पहले ऐसा होता था आप के पास कोल डिटेल कैसे निकले ? का ऑप्शन नही था पर अब ईंटरनेट के युग मे आप किसीभी काम को बड़े आराम से कर सकते हो। आप किसीभी सिम जैसे की Jio, Vi, Airtel के प्रीपेड और पोस्टपेड सिम की Call हिस्ट्री निकाल सकते है।Prepaid mobile number की sms और call Details कैसे निकालते है

Call Details Kaise Nikale-2023

JIO सिम की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले- Jio Call History

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

सबसे पहले प्लेस्टोर से My Jio ऐप्स डाउनलोड कर के अपने Jio नंबर डाल के Sign in कर लेना है।

लेफ्ट साइड में देख रहे तीन लाइन (Three Lines) पे क्लिक कर लेना है

थ्री लाइन पे क्लिक करते ही बहोत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से आपको My Statement पे क्लिक करना है

देखा न बड़ी आसानी से आपके jio नंबर की Call History आपके सामने है।

यह भी पढ़े :

VI सिम की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले- Vodafone Idea(VI) Call Details

Jio नंबर की Call history कैसे निकाले

वोडाफोन आईडिया यानी VI की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आप Vi के नंबर से 198 पर कॉल करके कस्टमर एग्जीक्यूटिव से बात कर के Vi सिम की call History निकाल सकते हो
इसके अलावा Vi के ऑफिशियली ऐप्स के जरिये भी Vi नंबर की कॉल details निकाल सकते हो जिसके लिए नीचे दिये स्टेप फॉलो करें

सबसे पहले प्ले स्टोर से Vi की ऑफिशियली ऐप्स को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लो।

ऐप्स ओपन करके My Account में जाए

My Account में जाने के बाद Registration पे क्लिक करे

अब एक नया पेज खुलेगा उसमे Mobile number,Captcha Code,SMS Option पर क्लिक करो और सबमिट बटन पर क्लिक करे

अब आपके मोबाइल नंबर और नंबर पे जो sms password आया है उसको डाल के login कर लो

इतना करने के बाद LOGIN पासवर्ड चेंज कर दो-आप इसमे अपना मनचाहा पासवर्ड रख सकते हो

पासवर्ड बदलने के बाद लॉगिन कर के My Prepraid पे क्लिक करो और View Call History के ऑप्शन को चुने

इतना करते ही आपके vi नंबर की सारी जानकारी आपके पास आ जायेगी इसतरह बड़े ही आसानी से आप SMS और ऐप्स की मदद से Vi Number ki call details nikal sakte ho.

Airtel Call Details कैसे निकाले ?

किसिभी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको आप के AIRTEL SIM से एक मैसेज करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है
-आपके मोबाइल में Create Message पे क्लिक करे
-सबसे पहले आपको नंबर डालने की जगह पर 121 दाल देना है
-अब नीचे आपको मेसेज टाइप करने है उसका फॉर्मेट नीचे बताया गया है
EPREBILL Month< >Space>EMAIL टाइप करके 121 पर सेंड करना है।
-Month की जगह आपको जिस महीने की कॉल हिस्ट्री चाहिए उस महीने के पहले तीन अक्षर लिखने है। जैसे JAN, FEB, MAR
-EMAIL ID की जगह पर आपको आपका ईमेल ID डालना होता है
Ex.EPREBILL JAN EMAIL
इतनी डिटेल्स डाल के 121 पे सेंड करना है आपको आपके AIRTEL नंबर की Call Details अपने जो नंबर sms में लिखा होगा उसपे भेज दी जाएगी।

Call History निकालने वाला ऐप्स

ऊपर दिए गए ऐप्स में से कोई भी ऐप्स को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के Registration करने के बाद अपने नंबर की call details निकाल सकते हो। ऐप्स के जरिये आप 5 दिन से लेकर 30 दिन तक कि डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हो।

Q 1 : Call history nikal ne ka Apps?

Ans: Call Logs Backup की मदद से आप किसिभी कंपनी के सिम की call history निकाल सकते हो।

Q 2 : Delete Call History Kaise Nikale

Ans : Call Log History And Backup के जरिये आप किसिभी नम्बर की डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हो।

हमने आप को किसिभी नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले , जिओ number की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले,Vi sim की call details Kaise nikale ,airtel call details कैसे निकाले delete ki gai call history kaise nikale जैसे कई सवाल के जवाब देने का एक मामूली प्रयाश किया गया है। फिर भी आपको परेशानी आती है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

आपको हमारा यह delete ki gai Call details kaise nikale, Prepaid mobile number की sms और call Details कैसे निकालते है आर्टिकल कैसा लगा यह जरूर बताएं,पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को share करना ना भूले ऐसे ही नए नए पोस्ट पढ़ने के लिए ब्राउज़र में जाके easyinfo को सर्च करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top