अपनी फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड के बारे मेें आप जानना चाहते है तो आप के लिए यह पोस्ट बहुत जरूरी है आप बस हमारे साथ जुड़े रहे आप को पूरी जानकारी मिल जाएगी जिससे आप Apni photo se video status बनाना सीख जायेगे।
आज कल लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बहुत एक्टिव रहने लगे है और अपनी फोटो से वीडियो स्टेटस बना कर लोग upload कर रहै है।
लोग पेहले अपने विचार और भावनाओं को लिख कर प्रगट करते थे पर अब जमाने के साथ वो भी बदल गया आब लोग वीडियो status बनाके अपने विचार और भावनाओं को प्रगट करते है उसमे भी इंस्टाग्राम और फेसबुक Reels पे अपनी फोटो का वीडियो बनाने का तो जैसे अभी trends ही चल रहा है।
पिछले कुछ समय से लोग इंस्टाग्राम Reels पे बीट पे फ़ोटो का वीडियो बनाया हुवा देख रहे है सभी को अपनी फोटो का ऐसा वीडियो बनाना है पर कैसे बनाया जाए यह बड़ी दिक्कत है। इसलिए हम आपके लिए playstore से कई बेहतरीन apps खोज के लाये है जो आप की अपनी फोटो से वीडियो बनाने में मदद करेंंगे
फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स
1.Kine Master
Kine master एक बहुत ही प्रोफेशनल अपने Photo se video banane wala apps है इसमें आप को बहुत अच्छे फीचर्स मिल जाते है आप अपनी 1 फ़ोटो से लेकर बहोत सारि फ़ोटो को साथ वीडियो स्टेटस बना सकते है।
यहा आपको कलर अडस्टमेंट ,फ़ोटो और वीडियो क्रॉप करने की सुविधा,बहोत सारे बेहतरीन visual Effect दिए जाते है। इसमें आप बीट पे अपनी फोटो को एडजस्ट कर के Photo se video status बना सकते हो साथ में दो फ़ोटो के बीच में Animation effect और अलग अलग फ़ॉन्ट्स की सुविधा भी दी जाती है आप इस आपस से मनचाहा फ़ोटो से वीडियो बना सकते हो।
2. VN Video Editor Maker VlogNow
VN video editor apps एक बेहतरीन फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स download है। जिसमे आप को बहोत सारे फीचर्स मिल जाते है साथ में इसमे आप को अलग अलग Template भी मिल जाते है जो आप का काम बहोत आसान कर देंगे
वीडियो एडिटर्स एप्प्स के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें आपको Trim, split,slow motion ,filters ,Fx Effect,Zoom in Zoom out,cut ,mirror aur Reverse के अलावा बहोत सारे फीचर्स मिल जाते है जिससे आप अपने फोटो से बड़ी आसानी से कोई भी सोंग पर वीडियो स्टेटस बना सकते है।
3.InShot-photo par gana lagane wala apps
यह ऐप पिछले कई दिनों से चर्चा में है। बीट पे वीडियो बनाने में बहोत लोग इसका उपयोग कर रहे है इसमें आपको बहोत सारे फीचर्स मिल जाते है इसमें आप फ़ोटो को एडिट भी कर सकते हो साथ में आप वीडियो को भी एडिट कर सकते हो ।
इसके फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें आप को फ़ोटो एडिटिंग ,वीडियो एडिटिंग,अलग अलग तरह के फिल्टर,स्टिकर,freeze special moment,रिवर्स ,स्लो मोसन,एडिट text एंड sticker with animation Effect आप अपने मन चाहे म्यूजिक को इस्तेमाल कर के फोटो से वीडियो बना सकते हो।
4. Vido- Video Status Maker
इस video banane wala Apps की बात करे तो यह एक बेहतरीन वीडियो मेकर्स ऐप है इसमें आप को बहोत सारे अच्छे वीडियो इफ़ेक्ट मिल जाते है । इस ऐप में आप को बहोत सारे टेम्पलेट मिल जाते है जो आप को किसीभी फेस्टिवल और wish करने के लिए काम आ सकते है।इसमें आप को बहोत सारे इफ़ेक्ट ,ट्रेंडिंग सोंग वीडियो Lyrical video status बनाने में आप की मदद करेंगा इसमे कप को Effect ,filters text ,templates का ऑप्शन दिया जाता है जिससे आप अपनी फोटो से वीडियो स्टेटस बेहतरीन बना सकते हो।
यह भी पढ़े : Photo Banane Wala Apps
5. Quik:Video Banane Wala Apps
Photo se video बनाने के लिए Quik App सबसे बेहतरीन एप्लिकेशन है क्योंकि इसमें आपको कुछ करने की जरूरत नही है सिर्फ आपके बेहतरीन फोटो को चुनना है और बस आपका काम हो गया
यह फोटो का वीडियो बनाने वाला ऐप्स आपका फोटो का तुरंत वीडियो बना देगा।फिर भी आप को वीडियो पसंद न आये तो इस ऐप्स में आपको बहुत सारे टेम्पलेट मिल जायेंगे उसमे से आपको जो भी पसंद आये वो सेलेक्ट कर लेना है आपका वीडियो बन जायेगा।
आप अपने फोन/गैलरी में रहे कोई भी गाना चुन के अपनी फोटो के साथ लगा सकते हो साथ ही साथ अपनी वीडियो में lyrics भी add कर सकते हो।
6.Video Maker Of Photos With Music & Video Editor
इस वीडियो मेकर्स की बात करे उतनी कम है क्योंकि इसमें आप कम मेहनत में वीडियो इडीटिंग टूल्स की मदद से स्टाइलिश स्लाइड शो बना सकते हो।इसमे आपको बहोत सारे थीम्स मि मिल जाते है जिसमे से आप को जो पसंद आये वो सेलेक्ट कर के आप अपना मनचाहा फोटो का वीडियो बना सकते हो।
इसमे आपको अलग अलग ट्रांसिक्शन इफ़ेक्ट भी मिल जाते है जिसका इस्तेमाल कर के एक स्टाइलिश वीडियो बना सकते होआप अपना पसंदीदा म्यूजिक लगा सजते हो या फिर इसमे दिए म्यूजिक को इस्तेमाल कर सकते हो।इसमे आप अपने गैलरी में सेव वीडियो की साइज को क्वालिटी के साथ छेड़छाड़ किये बिना कम कर सकते हो।
वीडियो मेकर्स ऐप्स के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको बहोत सारे फीचर्स मिल जायेंगे जो कि दूसरे ऐप्स में नही मिलते जैसे कि quikaly splice, रिवर्स,रोटेट,ट्रिम,split, डुप्लीकेट क्लिप्स और वीडियो को कट कर सकते हो .
आप वीडियो को कई पार्ट्स में कट कर सकते हो,अपनी गैलरी से इमेज को मर्ज कर सकते हो,इसके साथ साथ आप वीडियो में zoom in/स्पीड up/speed डाउन कर के वीडियो को सुपर बना सकते हो।
ऐप्स के आप को कई सारे लाइसेंस version पॉप्यूलर म्यूजिक मिल जाएंगे साथ ही साथ कई सारे Fonts भी मिल जायेंगे जो कि आप अपनी वीडियो में लगा सकते हो और इसमे कई सारे स्टीकर भी उपलब्ध है तो इसका भी इस्तेमाल कर सकते हो।
इस वीडियो स्टेटस बनाने वाला ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और इस ऐप्स की user rating की बात करे तो इसको यूजर के द्वारा 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी है जो कि बहोत बेहतरीन ऐप्स की तरफ इशारा करती है।
7.mAst -वीडियो स्टेटस बनाने वाला ऐप्स download
वीडियो स्टेटस बनाने वाला ऐप्सMast ऐप्स में आप को सभी ट्रेंडिंग म्यूजिक और इफ़ेक्ट का tempaltes मिल जाएगा,आपको जो भी सोंग पसंद आये वो देख के अपनी फोटो को सेलेक्ट करना है ,आप ने टेम्पलेट्स में देखा ऐसा ही आपका वीडियो बन जायेगा ।
इसमे आपको सभी backround म्यूजिक और beat मिल जाएंगे इनकी म्यूजिक लाइब्रेरी में,जिसका उपयोग करके आप अपना मनचाहा वीडियो बना सकते हो।ऐप्स में आप को और भी सुविधा मिलति है जैसे कि आप टेम्पलेट्स में म्यूजिक को चेंज भी कर सकते हो साथ ही साथ lyrics वीडियो भी बना सकते हो।
मस्त की म्यूजिक लाइब्रेरी में pop,Trending, इलेक्ट्रॉनिक्स,डांस म्यूजिक,hip-hop,rock जैसे कई सारी म्यूजिक की कैटेगरी मिल जाती है।वीडियो टेम्पलेट्स कैटेगरी की बात करे तो इसमे आपको Love, lyrics,beat, attitude,sunset, family,फ्रेंडशिप, sunset,sad, nature,बर्थडे,magic,.हॉलिडे,anime जैसी के कैटेगरी मिल जाएगी।
गूगल प्ले स्टोर से Mast ऐप्स को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और यूजर रेटिंग की बात करे तो 4.3 स्टार की रेटिंग मिली है जो की वाकई अच्छी है ।मेरे हिसाब से तो यह एक बेहतरीन photo se video banane wala apps है
हमारी इस पोस्ट की मदद से आप को Photo se video banane wala apps Download,Gana par photo lagane wala apps, Video Status banane ke liye apps, video banane wala apps के बारे में बताया गया है वो जानकारी आप को जरूर ही पसंद आई होगी।आप इसमें से कोई भी application प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या फिर यह दी गयी लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो।
हमारी यह पोस्ट वीडियो स्टेटस बनाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है जो आपको कैसी लगी यह कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ,फिर भी आपको कोई दिक्कत आती है वीडियो बनाने में तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमे आपकी मदद कर के बेहद खुशी होगी।