Train Dekhne Wala Apps Download – ट्रैन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड 2024

Rate this post

Train dekhne wala apps download : ट्रैन की बात करे तो आज हर कोई लंबी मुसाफरी ट्रैन से करना पसंद करता है क्योंकि  ट्रैन में कई सारी सुविधा मिल जाती है जो आम तौर पर बस में नही मिल पाती है।

ट्रैन में मुसफरी करना पसंद करते हो तो आपको भी एक समस्या आती होगी कि ट्रैन कैसे देखे या फिर ट्रैन देखने वाला ऐप्स कोन कोन से है जो बिना आपका समय गवाए आपको ट्रैन की बुकिंग से लेकर ट्रैन कहा पर पहोंची है वो बता दे।

ट्रैन की बात करे तो अभी तो कई सारी train की दोर privet सेक्टर की कंपनी को दी गयी ताकि लोगो को सर्विस और अच्छी मिल जाये जहा पर आपको aeroplane जैसा आनंद जरूर देंगे।

Train dekhne wala Apps  2023 बहोत सारे ऐप्स ऑनलाइन मिल जाते है हम जो ऐप्स के बारे में बताएंगे उसमे आपको कई सारे फिचर्स मिल जाते है।फीचर्स की सूची नीचे दी गयी गयी है।

-PNR Status
-Ticket कन्फर्म हुवा की नही
-सीट Avilable है कि नही ( Seat Avilability )
-ट्रैन कहा पर पहोंची (Where is My Train)
– ट्रैन कितने बजे स्टेशन पर आएगी (Train Time)
– वेटिंग लिस्ट ( Waiting List )
– कितना भाड़ा लगेगा मुसफरी का


तो हम सुरु करते है Train देखने वाला Apps की लिस्ट

Train Dekhne Wala Apps Download

1. Where is my Train : ट्रैन चेक करने वाला Apps

Where is my train-train dekhne wala apps
Train Dekhne Wala Apps Download - ट्रैन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड 2024 6


यह एक प्रीमियम क्वोलिटी वाला Train Dekhne wala ऐप्स है जिसमे आपको बहोत सारे अच्छे फीचर्स मिल जाते है।

यह ट्रैन टिकिट बुक करने वाला ऐप्स में ट्रैन टाइम टेबल,Running Status(आपकी ट्रैन कहा पर पहोंची)  जैसे कमाल के फीचर्स आप  ईंटरनेट के बिना भी उपयोग कर सकते हो।
मेरी ट्रैन कहा पर है ऐप्स 8 भाषा में उपलब्ध है आप इसमे अलार्म भी सेट कर सकते हो
जिससे आप का स्टेशन आने से पहले आपके मोबाइल में अलार्म बजेगा तो देर किस बात की आप भी अब चैन की नींद ट्रैन में मुसाफरी कर सकते हो।

ऐप्स में आपको आप ने बुक की हुई ट्रैन कितनी देर से आने वाली है या फिर आपके स्टेशन पर अब कोनसी ट्रैन आने वाली उसका भी पता कर सकते हो।

फीचर्स:
– Pnr Status
-Seat Avilability
– Where is My Train ( मेरी ट्रैन कहा पर पहोंची)
-Live Train Staus
-स्टेशन पर कोन सी ट्रैन आएगी
-Offline Train Shedule
-Coach Layout and Platform number( ट्रैन के डिब्बे का नक्शा और कौन से प्लेटफार्म पर ट्रेन आएगी)

यह ऐप्स नंबर 1 पर आती है प्लेस्टोर से  100 मिलियन से भी ज्यादा बार लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग की बात करे तो इसको प्ले स्टोर में 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग मिली है।

2. IRCTC Train Booking, Pnr Status, Running Status

Train dekhne wala apps Download
Train Dekhne Wala Apps Download - ट्रैन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड 2024 7


Ixigo द्वारा लौंच किया हुवा यह ऐप्स एक बेहतरीन Pnr Status देखने वाला ऐप्स और ट्रैन देखने वाला ऐप्स है।

आप इसमे बिना इन्टरनेट के भी ट्रैन रनिंग स्टेटस देख सकते हो साथ ही साथ आप के मन मे नीचे दिखाए है ऐसे कई सवाल उठते होंगे जैसे कि
– Where is my train?
– When will my train reach the station?
– Will my PNR confirm or not?
– Which platform will my train come on?

ऊपर दिए गए सवाल के लिए ixigo एक बेहतरीन ऐप्स है।

Ixigo एक complate ऐप्स में जिसमे आप ट्रैन, बस,फ्लाइट होटल,कैब सब कुछ बुक कर सकते हो साथ ही साथ ऐप्स में आप indian railways के साथ दिल्ली मेट्रो,मुम्बई लोकल ट्रेन,कोलकत्ता मेट्रो,हैद्राबाद लोकल ट्रेन, जैसे कई सारे मेट्रो और लोकल ट्रेन की जानकारी मिल जाती है।

यह Train देखने वाला apps ऐप्स को आप हिंदी,गुजराती, मराठी,बंगाली,तेलुगु,तमिल,कन्नड़ जैसी भाषा मे उपयोग कर सकते हो

फीचर्स:
-Official IRCTC booking partner
-PNR स्टेटस (टिकिट कन्फर्म हुवा की नही)
-TRAIN SEAT AVAILABILITY( सीट खाली है कि नही)
-तत्काल बुकिंग
-FREE Train Ticket Cancellation with ‘ixigo assured
-लोकल ट्रेन और मेट्रो ट्रेन की जानकारी
-रिफंड कैलक्यूलेटर
-ट्रैन टाइम टेबल
-सीट और birth का layout

इस ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड और 4.4 की स्टार रेटिंग मिली है।


(3) IRCTC Rail Connect- Train Dekhne wala Apps Download

Train dekhne वाला apps
Train Dekhne Wala Apps Download - ट्रैन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड 2024 8


यह एक ऑफिशियली ऐप्स है जो कि IRCTC द्वारा चलाया जाता है ।
यह पर आपको बहोत सारी सुविधा मिल जाती है कफ यह पर भीम upi ,नेट बैंकिंग ,e वॉलेट,क्रेडिट और डेबिट कार्ड द्वारा पेमेंट कर सकते हो

इस Train dekhne wala app में आपको बिना लॉगिन के भी train,ट्रेन रूट और seat avilability (4 खाली है कि नही) पता कर सकते हो

IRCTC e wallet में भी आप पैसा रख सकते हो ताकि बार बार ट्रैन टिकिट बुक करते वक़्त आपको पेमेंट की परेशानी न हो
फीचर्स:
1)Pnr Status
2)Tatkal booking
3)Ticket cancellation
4)Enquiry बिना लॉगिन किये कर सकते हो
5)support google talk back फीचर्स
6)current reservation
7)प्रीमियम तत्काल Reservation
8)Train Route

ट्रैन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड


4. IRCTC Train Booking- Confirm Ticket

Confirm ticket booking
Train Dekhne Wala Apps Download - ट्रैन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड 2024 9


Confirm ticket करने वाला ऐप्स एक बेहतरीन ट्रैन टिकिट बुक करने वाला ऐप्स है।

इसमे आपको 8 भाषा का विकल्प मिल जाता है तो आप भी आपकी मनपसंद भाषा मे ऐप्स का उपयोग कर सकते हो।

आप  Bhim upi नेट बैंकिंग,क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर के टिकिट बुक करवा सकते हो।

कन्फर्म टिकिट को लोग इसके फ्री cancellation और easy यूजर inerface से लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है।

फीचर्स:
-Confirm टिकिट बुकिंग
-टिकिट cancellation पे फुल रिफंड(टिकिट कैंसल करने पर पूरा पैसा वापिस)
-instant रिफंड
-pnr status
-मैसेज और नोटिफिकेशन सिस्टम
-बोर्डिंग पॉइंट बदलने की सुविधा
-करंट बुकिंग
-General Quota, Ladies, तत्काल, Lower Berth/Sr. Citizen क्वोटा सब मे बुकिंग कर सकते हो
-Waitlist प्रेडिक्शन
-Vikalp scheme के तहत Alternate trains  में confirmed seat पा सकते हो


5. Rail Yatri : Train Dekhne Wala Apps

ट्रैन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड
Train Dekhne Wala Apps Download - ट्रैन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड 2024 10


Rail yatri में आप ट्रैन नंबर या ट्रैन के नाम से बिना मोबाइल नेट टैन की live location पता कर सकते हो इतना ही नही आप ट्रैन का लेटेस्ट टाइम table भी देख सकते हो।

यह ऐप्स आप से टिकिट cancellation का कोई भी चार्ज वसूल नही करती है

PNR नंबर (PNR STATUS)के द्वारा आप कॉच की पोजीशन या सीट नंबर पता कर सकते हो ऐप्स को आप हिंदी, मराठी,मलयालम, कन्नड़,तेलुगु,तमिल,बेंगाली, मराठी,english जैसी भाषा मे उपयोग कर सकते हो।

इसमे आपको Wallet की सुविधा मिल जाती है वॉलेट के अलावा आप नेट बैंकिंग ,फ़ोन पे ,क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हो।

फीचर्स:
-टिकिट बुकिंग
-Pnr Status
-OFFLINE LIVE ट्रैन स्टेटस
-बुक बस टिकिट
-09 भाषा पसंदगी
-फ्री टिकिट Cancellation


आर्टिकल पढ़ के आप को ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करना है के बारे में जानकारी मिल गयी होगी गूगल प्ले स्टोर में बहोत सारे ट्रैन pnr status देखने के लिए या फिर ट्रैन ticket बुक करने के लिए ऐप्स मिल जाएंगे हम ने आपको जो ऐप्स के बारे में बताया वो Top 5 Train dekhne wala apps Download के बारे में है

आपको ट्रैन की booking, टाइम table से लेकर कैंसलेशन और refund के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुडे रहे हम आपके लिए नई नई पोस्ट लाते रहेंगे आपके सुजाव और प्रश्न कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top