दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2024 कि सूची

Duniya Ka Sabse Amir Aadami Kaun Hai यह जानने की दिलचस्पी रखते है तो आज के इस पोस्ट में आपको यही बताने वाले है की दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है

साल 2024 आ चुका है और हर साल की तरह ही यह साल भी हमारी यह जानने की इच्छा रहती है कि दुनिया का सबसे अमीर इंसान कौन है

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है उसकी लिस्ट बताने वाले है जिसमे विश्व के सबसे अधिक आय वाले व्यक्ति को शामिल किया गया है

Duniya Ka Sabse Amir Aadami Kaun Hai

हरसाल फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट को जारी किया जाता है जिसमे अमीर व्यक्ति की आय आर साल कितनी बढ़ती या घटती रहती है उसका लेख जोखा रहता है

फोर्ब्स के द्वारा यह लिस्ट को पहली बार 1987 में प्रकाशित किया था तब से लेकर अबतक फोर्ब्स हर साल अपनी लिस्ट बनाता है जिसमें दुनिया के सबसे अमीर पर्सन को जगह मिलती है।

Forbs ने April 2024 को यह लिस्ट निकाली थी जिसमे दुनिया का सबसे अमीर इंसान बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली है

हम आपको फोर्ब्स की ताजा लिस्ट के अनुसार बताएंगे कि दुनिया का सबसे अमीर इंसान कौन है (Who Is A Words Reachest Man)

Duniya Ka Sabse Amir Aadami Kaun Hai List

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी

रैंक नाम आय (डॉलर)कंपनी देश
1बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली (Bernard Arnault & family)233 बिलियन LVMHफ़्रांस
2एलन मस्क (Elon Musk)195 बिलियनTesla, SpaceXयूनाइटेड स्टेट
4मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)177 बिलियनFacebookयूनाइटेड स्टेट
5 लैरी एलिसन (Larry Ellison)141 बिलियनSoftware यूनाइटेड स्टेट
6वॉरेन बफेट (Warren Buffett)133 बिलियनBerkshire Hathawayयूनाइटेड स्टेट
7बिल गेट्स (Bill Gates)128 बिलियनMicrosoftयूनाइटेड स्टेट
8स्टीव बॉलमर (Steave Ballmer)121 बिलियनMicrosoftयूनाइटेड स्टेट
9 सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)114 बिलियनGoogle यूनाइटेड स्टेट
9 मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)116 बिलियनRelianceभारत
10लैरी पेज (Larry Page)114 बिलियनGoogleयूनाइटेड स्टेट
World Richest person 2024

#1 Bernard Arnault & Family

बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति
बर्नार्ड अरनॉल्ट-दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

195.9 बिलियन डॉलर के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के पहले सबसे अमीर आदमी है जो कि France के रहने वाले है वह LVMH कंपनी के मुख्य शेयर होल्डर्स है

LVMH कंपनी Luxury चीजे बनाती है और दुनिया भर में बेची जाती है बर्नाड अरनॉल्ट की कुल संपति 233 बिलियन डॉलर है.

Future Business Ideas

#2 Elon Musk

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी
एलन मस्क-दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी

टेस्ला के मालिक Elon Musk $ 195 बिलियन डॉलर संपति के साथ अभी दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है

उनकी आय का मुख्य स्त्रोत Tesla और Spacex नामकी कंपनी से आता है Tesla एक Advance Technology की Car बनाती है और Spacex में Space से जुड़े प्रॉजेक्ट पर काम किया जा रहा है.. हालही में ट्विटर को भी खरीद लिया है

#3 jeff bezos

जेफ बेजोस दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति
जेफ बेजोस-दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति

ऐमज़ॉन के फाउंडर जेफ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में तीसरे स्थान पर है जेफ बेजोस अमेरिका के रहने वाले हैं अमेज़न संस्थापक जेफ बेजोस की कुल आय 194 बिलियन है

अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी है साथ मे ही कलाउड की सर्विस भी प्रदान करता है

#4 Mark Zuckerberg – मार्क जुकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी
मार्क जुकरबर्ग-दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी

चौथे स्थान पर आते है मार्क जुकरबर्ग आज हम सभी लोग सोशियल मीडिया का इस्तेमाल तो करते ही है जिसमे से सबसे अधिक लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है।

मार्क जुकरबर्ग उसी फेसबुक के मालिक है साथ ही अब व्हाट्सएप ऐप्प को भी उन्होंने खरीद लिया है मार्क जुकरबर्ग की कुल आय 177 बिलियन है।

#5 Larry Ellison – लैरी एलिसन

लैरी एलिसन दुनिया के पांचवे सबसे अमीर आदमी
लैरी एलिसन-दुनिया के पांचवे सबसे अमीर आदमी

Oracale के फाउंडर लैरी एलिसन इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है जो कि अमेरिका के रहने वाले हैं पिछले एक साल में इनकी आय में बहुत ही बड़ा इजाफा हुआ है बात करे इनकी आय की तो Larry Ellison की कुल संपत्ति 141 बिलियन डॉलर है

#6 Warren Buffett – वॉरेन बफेट

वॉरेन बफेट दुनिया के आठवे सबसे अमीर आदमी
वॉरेन बफेट-दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी

स्टॉक मार्केट के गुरु कहे जाने वाले Warren Buffett अभी Berkshire Hathaway कंपनी के मालिक है और साथ मे ही उनके अंडर में 60 से ज्यादा कंपनी के मालिक है।

उनका मुख्य आय शेयर बाजार से ही होती है उनकी आय 133 बिलियन डॉलर है जो उनको दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में छठे स्थान पर लेकर आता है।

#7 Bill Gates – बिल गेट्स

बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी
बिल गेट्स-दुनिया के सातवें सबसे अमीर आदमी

बिल गेट्स इस लिस्ट में चौथे स्थान पर स्थित है बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक है जिन्होंने कई साल पहले माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी

आज कल हम कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं उसमें आपको Windows Oprating System अनिवार्य होता है और सभी कम्यूटर में Microsoft का ही इस्तेमाल किया जाता है बिल गेट्स की कुल सम्पति 128 बिलियन डॉलर है

#8 Steve Ballmer

स्टीव बॉल्मर दुनिया के आठवें सबसे अमीर आदमी है steve Ballmer Former CEO of Microsoft,Co-founder of Ballmer Group
Owner of the Los Angeles Clippers है. स्टीव बॉल्मर की आय 121 बिलियन डालर है। स्टीव बॉल्मर माइक्रोसॉफ्ट का 4 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखते है।

#9 Mukesh Ambani – मुकेश अंबानी

मुकेश अम्बानी दुनिया के दसवे सबसे अमीर आदमी
मुकेश अम्बानी-दुनिया के नौवें सबसे अमीर आदमी

रिलाइंस के मालिक 64 वर्षिय मुकेश अंबानी इस लिस्ट के एक मात्र भारतीय है जो कि नौवें स्थान पर बिराजमान है

मुकेश अम्बानी Oil, Gas, Telecome, Share Market जैसे कई सारे बिजनेस में शामिल है अभी के टाइम पर मुकेश अम्बानी की नेटवर्थ 116 बिलियन डॉलर है.

#10 Larry Page – लैरी पेज

लैरी पेज दुनिया के सांतवे सबसे अमीर आदमी
लैरी पेज-दुनिया के दसवें सबसे अमीर आदमी

Google के Co-Founder लैरी पेज दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में दसवें स्थान पर आते है उनकी आय है 114 बिलियन डॉलर है।

Larry Page ने गूगल के Algorithm को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और Google को दुनिया का No.1 Search Engine बना दिया है।

Instagram Se Photo Aur Video Kaise Download Kare

Whatsapp status download kaise kare

आखरी शब्द

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है ? उसके बारे में बताया है यह लिस्ट हमने फोर्ब्स के Realtime Words Reachest Man की लिस्ट से ली है और इसमें टाइम तो टाइम चेंज आते रहते हैं।

305 बिलियन डॉलर संपति के साथ अल नाहयान परिवार सबसे अमीर फैमिली है ।जिसके मुखिया शेख मोहम्मद बिन जायद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति हैं।जो की एक साही परिवार से आते है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशियल मीडिया पर शेयर जरूर करे पोस्ट पढ़ने के लिये धन्यवाद जयहिंद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top