Top 10 Photo Banane Wala Apps – photo editor karne wala app

नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने वाले है Photo Banane Wala Apps के बारे में है आज का टॉपिक बहुत ही सुंदर है इसपे हर कोई जानना चाहता है।

हर किसीकी ख्वाहिश होती है कि उनकी फोटो भी हेरोइन और हीरो की तरह अच्छी लगे इसलिए लोग तरह तरह के Apps इस्तेमाल करते है उन्ही Apps के बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे।

10 फोटो बनाने वाला ऐप्स हर कोई अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहता है क्योंकि अभी सोशियल मीडिया के जमाने में हर कोई अपनी फ़ोटो को एडिट करके की इंस्टाग्राग या फेसबुक पे डालना पसंद करता है।

हम आप के लिए कुछ चुनिंदा Application खोज के लाये है जो आप को Photo Bannae में बहोत ज्यादा काम आएगे।

Top10 फोटो बनाने वाला ऐप्स

1.Snapseed

2.Adobe Light Room

3.PicsArts Photo Editor

4.VSCO:Photo&Video Editor

5.Lumii (by inshot inc.)

6. Prisma Photo Editor

7. Aftetlight

8.Pixlr( Best Photo Banane wala Apps )

9.Camera 360

10.Picsapp photo editor

तो देर किस बात की आप को आगे विस्तार से फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताते है।


1. photo editor karne wala app-Snapseed

photo editor karne wala app


आप अपनी फ़ोटो को बहेतरीन लुक देना चाहते हो तो आप इस Apps के जरिये कर सकते हो।

इसमे आपको बहोत सारे फीचर्स मिलते है जैसे कि Healing ,Smoothen skin ,Blend two फ़ोटो,vintage  फ़ोटो,ग्लैमर ग्लो,Lens Blur, Selective  ऑपसन के साथ आप 8 पॉइंट से आप के फोटो को ग्लैमर लुक दे सकते है.

यह फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड 2024 दुनिया का2 नंबर पर आता है

ईस Apps के लिये आप को ऑनलाइन DNG Preset मिल जाएंगे  उससे आप आप अपने फ़ोटो को बिना मेंहनत किये  वो डाउनलोड फोटोज का सेटिंग्स कॉपी करके अपने फोटोज को उस तरह से बना सकते है।


2.Adobe Light Room-Photo Banane Ka Apps

photo edit karne wala


Adobe की तरफ से हमारे लिए  फोटोशोप जैसा ही यह Apps है जो कि world famous है।
इस App में आपको कलर एडजस्टमेंट ,light, फिल्टर,effect है।

आपको Explosers, Contrast, HighLight, Shadows Healing जैसे ऑप्शन के साथ इसमे आप  फ़ोटो में कोई भी कलर मिक्स  कर सकते हो।
        

इस मे आप को एक बेहतरीन फीचर्स मिलता है कि आप फ़ोटो से कोई भी चीज़ हटा सकते हो।इसमे आप सेलेक्टिव एडिटिंग कर सकते हो।

photo Banane ka Apps 2023 के लिए बहोत सारे Presets मिल जाते है जिससे फ़ोटो edit करना बहोत आसान हो जाता है ।



3.PicsArts Photo Editor|photo editor karne wala

apps photo banane wala


                 
PicsArts  बहोत famous अप्लीकेशन है फ़ोटो एडिट करने के लिए।इसमे कई सारे अच्छे फीचर्स मिल जाते है जो आप के फोटो को चार चाांद लगा देंगे।


इस Photo editor karne wala App में आपको फ़ोटो Beautify,अलग अलग तरह के Hot फिल्टर्स,Trendy photo Effect,इसमे आपको ड्रॉइंग टूल्स मिल जाते है।

यह Apps में आपको बहोत सारे स्टिकर्स की वेरायटी मिल जाती है जिससे आप अपने फ़ोटो को फनी या रोमांटिक लुक दे सकते है।

यह App जरिये आप अपने फोटो के बकरौद को Blur  इफ़ेक्ट दे सकते है साथ ही साथ unwanted object हटा सकते है।

इस पे आपको को Background Eraser  का ऑप्शन भी मिल ता है इसलिए तो इस को बेस्ट फ़ोटो इडिटिंग एप्प्स कहते है ।


4.VSCO:Photo&Video Editor-फोटो बनाने वाला ऐप्स कैमरा

फोटो बनाने वाला ऐप्स


Vsco  बहुत ही सिंपल एप्प्स है । इसमे आप को बहोत सारे preset मिल जाते हे जिससे आप को फ़ोटो एडिट करने मे आसानी रहेगी।

Vsco में आप आपने फ़ोटो में Hue,saturation,lightness जैसे कलर ऑप्शन मिल जाते है.

आप अलग अलग presets को compare भी कर सकते हो। फ़ोटो एडीटिंग के इस apps में आप अपने फोटो को अलग अलग frames के साथ सजा सकते हो ।

इसमे आप को Next Level 10 Presets फ्री मिलते है जिसके जरिये आप अपनी फोटो को एक बेहतरीन फ़ोटो में बदल सकते हो।इसलिए तो सब लोग इसको Best Photo Banane Wala Apps 2023 कहते है।



5.Lumii – photo editing karne wala

Photo banane ka apps download

inshot inc. द्वारा लांच किया हुवा Photo edit karne wala app बहोत सारे फीचर्स के साथ आया है।

Lumii मैं आपको स्टाइलिश फिल्टर्स के साथ 100+ Effect मिल जाते है।इस मे आपको Backround Change करने का बहुत अच्छा फीचर्स मिल जाता है।
 

Lumii में आपको  अलग अलग तरह के Text ,Sticker,डबल exploser,Pro Level curves जैसे औप्शन मिल जाते है।

एप्प के साथ आप कई template मिल जाते है जिस के साथ आप अपनी बेस्ट फ़ोटो बना सकते हो।

यह भी पढे : Photo Se Video Banane Wala Apps

6. Prisma – apps photo banane wala

Photo banane wala apps

Prisma एक फोटो बनाने वाला ऐप्स है जो आपके बेस्ट फोटो को painting में बदल देता है।इसमे फिल्टर्स लाइब्रेरी में 300 से भी ज्यादा आर्ट फिल्टर मिल जाते है।
यहा पर आप आपके फोटो को edit करके कम्युनिटी के साथ शेयर कर सकते हो और दूसरे लोगो के बेस्ट फोटो आप देख सकते हो. साथ ही साथ दूसरे लोगो को फॉलो करके उनसे चैटिंग भी कर सकते हो।
आर्ट फिल्टर apply करने के बाद ऐप्स में दे गए  image inhanchment टूल्स की मदद से आपके फोटो को चार चांद लगा सकते हो.image inhanchment टूल्स में आप बहोत सारे टूल्स मिल जाते है जैसे कि exposer,sharpness, contrast,brightness ,इत्यादि.
Prisma को गूगल प्लेस्टोर में 4.6 की रेटिंग मिली है और 120 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड करके अपनी फोटो को चार चांद लगा दिए है।

7. Aftetlight

Best photo banane wala apps

Afterlight में आपको 59 से भी ज्यादा फिल्टर्स,66 texture,77 से भी ज्यादा फ्रेम्स मिल जाती है।
यह एक रोजाना उपयोग करने वाला ऐप्स है क्योंकी इसमें आपको crop, brightness और exposure के साथ साथ डेप्थ टूल्स में curves, सेलेक्टिव hue/situration,clarity और tone की भी सुविधा मिल जाती है।
फिल्टर्स सेटिंग को सेव भी कर सकते हो ताकि दूसरी बार फिर से मेहनत न करनी पड़े और 15 presets फ्री  में दिए है जिससे भी आप अपना फ़ोटो को edit कर सकते हो।
Afterlight ऐप्स को 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और 4.0 की रेटिंग मिल चुकि है प्ले स्टोर में।


8.Pixlr – Best Photo Banane wala Apps

Best photo banane wala apps download kaise kare


इस ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर के 4.3 की रेटिंग दी है।
यह ऐप्स एक बेहतरीन photo banane wala apps क्योंकि इसने आप कलर एडजस्ट के लिए ऑटोfix का ओप्शन दिया है।

Photo banane ka Apps के फीचर्स की बात करे तो डबल explosure,पेंसिल,स्केच,पोस्टर, वोटर कलर,red eye,smoothen स्किन,colour splash effect,focal blur,tone, जैसे कई सारे इफ़ेक्ट मिल जायेंगे।

कॉलेज presets से आप अपनि फोटो को एक नया लुक दे सकते हो साथ ही साथ ऐप्स में आपको 2 मिलियन से भी ज्यादा filters,effect, और overlays का कॉम्बिनेशन मिल जाता है।


9. Camera 360 -apps photo banane wala

फोटो बनाने वाला ऐप्स


दुनियाभर में  1 बिलियन से भी लोगो ने कैमरा 360 को डाउनलोड कर के use किया है।गूगल प्ले स्टोर में 4.4 bestकी रेटिंग मिली है यह एक कैमरा ऐप्स है पैन्तु इसमे फोटो एडिटिंग भी किया जाता है।

कलर सेटिंग के लिए इसमे 13 बेजीक पैरामीटर दिए है जैसे कि saturatation level, exposure, highlight,shade,layers,color temperature,hue इत्यादि सेटिंग मिल जाते है

300 से भी ज्यादा फिल्टर्स photo editing karne wala app मिल जाते है साथ ही साथ आपको 30 makeup फिल्टर्स भी मिल जायेंगे और आप अपने फोटो को पेंटिंग की तरह भी edit कर सकते हो।


10. Picsapp photo editor – apps photo banane wala

फ़ोटो बनाने वाला ऐप्स


Picsapp आपका नया बेस्ट फ्रेंड बन जायेगा फोटो बनाने के लिए क्योकि इसमे आप एक उंगली के इशारे से  glitch effect और golden hour filters की मदद से  इंस्टाग्राम की लिए फोटो बना सकते हो।


यहाँ आपको ढेर सारे effect, फिल्टर्स मिल जायेंगे जैसे कि blur effect,spiral wings effect,neon backround,sketch effect, glitch effect ,रेट्रो, विंटेज,गोल्डन hours साथ ही साथ स्टीकर और collage का कलेक्शन भी मिल जाता है


सबसे अलग photo बनाने वाला ऐप्स को गूगल प्लेस्टोर में 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड और 4.2 की रेटिंग मिली है।

यह पोस्ट पढ ने के बाद आप को Photo Banane Wala Apps ,Photo Banane Ka Apps चुनने में बहुत आसानी रहेगी। इसमे से आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्लेस्टोर से Apps डाऊनलोड कर सकते हो या फिर यहा दी गयी लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो।

आज हम ने आपको 10 best photo banane wala apps,फोटो एडिटर करने वाला ऐप, ऐप फोटो बनाने वाला के बारे में जानकारी दी जो आपको पसंद आई होगी आपके सुजाव और विचार कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं .पोस्ट पसंद आई होतो आपने दोस्तो और सोशियल मीडिया पे शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top