10+ Business ka fayda aur nuksan | बिज़नेस का फायदा और नुकसान

किसी भी काम को करने से पहले इंसान जरूर सोचता है कि उस काम का क्या फायदा और नुकसान हो सकता है, ठीक उसी तरह बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले बिजनेस का फायदा और नुकसान (Business ka fayda aur nuksan) जान लेना चाहिए।

तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बिजनेस के advantages and disadvantages (Business ka fayda aur nuksan) बताते है।

बिजनेस का फायदा (Business ka fayda)

Business ka fayda aur nuksan
business ke fayde

चलिए हम सबसे पहले बिजनेस के फायदे को जान लेते हैं, जो भी मुख्य बिजनेस के फायदे होते है हम सब आपको एक एक करके बाते हैं।

असीमित पैसा

90% या इससे ज्यादा लोग बिजनेस इसलिए शुरू करते है क्योंकि उन्हे पता होता है कि बिजनेस का जो सबसे पहला फायदा है वह है असीमित पैसा कमा पाना।

चाहे आप कोई भी जॉब कर ले आप उतना पैसा नहीं कमा सकते हैं जितना बिजनेस से कमा सकते है।

अगर आपको लगता है कि आप किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करके करोड़ पैसा कमा सकते है तो हम आपको बता दे कि पहले तो जॉब लगना मुश्किल होता है, वही अगर आपको कंपनी साल में आपको 1 करोड़ देगी तो आपसे 2 करोड़ का फायदा लेगी। 

वही नौकरी में जितना आप काम करेंगे आप उतना ही पैसा कमा पाएंगे। अगर आपने लंबी छुट्टी ले ली तो आपको बिलकुल पैसा नहीं मिलेगा।

अगर आप बिजनेस करतें है तो अगर आपको काम बढ़ता है तो दूसरे से काम करवा के पैसा कमा सकते है, आपके टाइम से पैसा नही बल्के दूसरे के टाइम और स्किल से भी आप पैसा कमा लेंगे। इसलिए तो कहा जाता है कि बिजनेस से असीमित पैसा कमाया जा सकता है।

स्किल की ज्यादा जरूरत नही 

बिजनेस का यह भी एक बेहतरीन फायदा है कि अगर आपके पास कोई स्किल नहीं हैं तो इसका मतलब यह नहीं है की आप बिजनेस नहीं कर पाएंगे।

बिजनेस आपको पूरी आजादी देती है की आप किसी इसे आदमी को नौकरी पर रख लीजिए जो आपका काम करें और आप उसके बदले उसको पैसा दे दे।

लेकिन ऐसा जॉब में बिल्कुल नहीं कर सकते है, नौकरी तभी लगती है जब आपके पास कोई स्किल है । अगर स्किल स्किल नही होगा तो नौकरी लग ही नहीं सकती है। 

समय की पूरी आजादी

वास्ते में इस संसार में सबसे ज्यादा महत्व किसी चीज की है तो वह है समय। बिजनेस को आपका पूरा समय बचाने का मौका देता है। बिजनेस में आप किसी दूसरे का समय खरीद करके अपना समय बचा सकते है।

समय अपने काम के अलावा अपने परिवार को भी देना होता है और कुछ हसीन पल खुद को भी देना होता है, लेकिन नौकरी में यह समय मिलना मुश्किल होता है।

खुद का मालिक

इस बहुत से लोग हमारे समाज में होते है जिनको जन्म से ही मालिक बनने का चाह होता है, वह कभी किसी का नौकर नही बनते है।

ऐसे लोग भी जानते है कि बिजनेस करना उनके के लिए फायदा देगा क्योंकि बिजनेस का एक advantage होता है की आप खुद के मालिक होते है।

आपके ऊपर कोई नही होता है, और ना ही कोई आपको काम करने के लिया दबाव बना सकता है। तो अगर आप भी खुद के बॉस बनना चाहते है तो बिजनेस ही एक ऑप्शन है।

डिग्री की जरूर नही

बिजनेस डिग्री नही मांगता है, बिजनेस आपकी समझ, आपकी कार्य शक्ति, और आपकी बात करने के तरीके को पसंद करता है।

ऐसे बहुत से लोग होते है जो पढ़ने में कमजोर होते है, जिसके कारण उनके पास बड़ी बड़ी डिग्री नहीं होती है लेकिन उनके पास हुनर बहुत कुछ होता है।

ऐसे लोगो को भी बिजनेस का फायदा पता होता है की बिजनेस करने के लिए नौकरी की बिलकुल कोई जरूरत नहीं होती है।

बड़े–बड़े लोगो में शामिल होना 

बिजनेस आपको बड़े बड़े लोगों के लिस्ट में शामिल करता है, आपको इतने बड़े लोगो के साथ रहने के मौका बिजनेस दिला देता है जितने बड़े लोगो के साथ अन्य लोग सेल्फी लेने का सपना देखते है।

सपनों वाला जिंदगी को जीना 

सपनों की जिंदगी को जी पाना सभी के लिए मुमकिन नही होता है। लेकिन बिजनेस आपको काफी हद तक आपके सपनों की जिंदगी को जीने में मदद करता है। अगर आप चाहे तो महंगे घर, मंहगी गाडियां ले सके है और दुनिया घूम सकते है।

समाज में इज्जत 

चाहे आप किसी की मदद करे और चाहे कुछ भी करे लेकिन आपको उतना इज्जत नही मिल सकता है जितना की बिजनेस को करके मिल सकता है।

बहुत से लोगो के लिए इज्जत प्यारी चीज़ होती है, उन्हे समाज में सबसे ज्यादा इज्जत चाहिए होता है। ऐसे इंसानों की चाह होती है की लोग उनकी बात को सुने, उनकी बात को फॉलो करे, और उनकी तारीफ करे। ऐसे लोगो को इतना इज्जत बिजनेस आसानी से दिला सकता है और यह इज्जत हमेशा कायम भी रहता है।

अपनी देश की मदद करना

देश की सेवा करना हर एक नागरिक को पसंद होता है और बिजनेस आपको देश की सेवा करने का मौका भी देता है।

बिजनेस से आप देश की अर्थव्यवस्था में मदद पहुंचा सकते है और बहुत से लोगो को नौकरी भी दे सकते है। अगर आप एक्सपोर्ट करते है तो देश को अमीर बनने में मदद करते है।

आने वाले नस्ले को भी फायदा मिला है

90% या इससे ज्यादा लोग बिजनेस के इस फायदे के बारे में जानते है कि अगर वह आज मेहनत करके बिजनेस खड़ा कर रहे है तो उनकी आने वाली नस्लें भी इसका मजा लेने वाली है। 

नौकरी की तरह नहीं है कि आज आप जिस मोकम पर है, तो आपका बेटा उस मुकाम पर सीधे चला जाएगा। जैसे आपने जीरो से शुरू करके यह तक आए है ठीक उसी तरह आपके बेटे और उसके बेटे को भी यही फॉलो करना होगा।

लेकिन बिजनेस में ऐसा नही होता है, आपको मेहनत जो बिजनेस में लगा हुआ है उसका फायदा आपका बेटा और उसका बेटा भी लेगा। आप बिजनेस में आज जिस पद पर है उस पद पर अपने बेटे को भी सीधे बैठा सकते है।

बिजनेस का नुकसान Business ka nuksan

business ke nuksan
business ke nuksan

बिजनेस का जिस तरह से फायदा होता है ठीक उसी तरह से बिजनेस का नुकसान भी होता है। बिजनेस करने से पहले आपको बिजनेस का मुख्य नुकसान जा लेना चाहिए।

90% बिजनेस शुरू होते ही बंद होते है

कई रिसर्च यह दावा कर चुकी हैं कि भारत में या अन्य किसी देश में बिजनेस शुरू होने के अगले 5 साल में ही बंद हो जाते है।

अधिकतर बिजनेस तो शुरू होने के 1–2 साल में ही बंद हो जाता है। वैसे बिजनेस बंद होने के बहुत से कारण होते हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण एक्सपीरियंस होता है।

घाटा लगने का संभव 

बिजनेस के अनेक फायदे (Business ke anke nuksan) जानते हुए भी लोग बिजनेस को इसलिए ही शुरू नही करते है क्योंकि उन्हें पता होता है कि बिजनेस में नुकसान लगने की संभावना काफी ज्यादा होता है।

बिजनेस में एक गलती होने या मार्केट down होने पर काफी घाटा लग जाता है, कभी–कभी बिजनेस करने वाले को इतना घाटा लग जाता है की फिर वह कभी बिजनेस करने के बारे में सोचते भी नही है।

खुद जिम्मेदार होना

बिजनेस का यह भी एक नुकसान है कि इसने हर एक चीज के जिमेदार आप खुद होते है, भले ही बिजनेस के लिए आप लोगो को नौकरी पर रख ले लेकिन जब भी कोई समस्या सामने आएगी उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे।

ऐसा बहुत बार होता है कि आपकी गलती ना हो लेकिन फिर भी उसकी जिम्मेदार आपको खुद ही लेनी होते है। एक तरफ तो आपको जिम्मेदारी की समझ आती है तो दूसरी तरफ इससे आपको मेंटले काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है।

बिजनेस में जिम्मेदारी अचानक से बढ़ जाती है और इसने शायद ही कोई आपकी मदद कर पाएगा। इसी कारण लोग बिजनेस करने से दूसरी बनाते है।

खुद को कई पद के लायक बना

बिजनेस के शुरू के दिनों में यह समस्या बहुत ज्यादा आती है, ऐसा कई एक्सपर्ट का कहना भी है की इसी कारण बिजनेस शुरू के दिनों में फेल भी होता है।

बिजनेस में आपको लंबे समय तक खुद से ही अनेक पदो को संभालना होता है, जिसके कारण आपको बहुत सारी समस्या का सामना करना होगा। 

बिजनेस में आपको ग्राहक से बात करने से लेकर मार्केटिंग करना, प्लान बनाना, फाइनेंस को देखना, ग्राहक का काम करना, टीम को हायर करना, ट्रेनिंग देना, और बहुत कुछ।

अगर आप बहुत सारे काम खुद से कर सकते है तो ही आप बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोचे।

सही गाइड ना मिल पाना 

अगर आप पढ़ाई करते है या नौकरी आपको आपके फील्ड के लोग मिल जाएंगे जो आपको गाइड कर सकते है की आपको क्या करना है और किया नही करना। लेकिन बिजनेस में ऐसा बिल्कुल नही होता है।

बिजनेस की दुनिया में अगर आपके घर वाले है तो ही आपको सही गाइड कर सकते है, वरना आपको कोई गाइड नही करेगा।

आज के इंटरनेट की दुनिया में कुछ बिजनेस कोच आपको गाइड करने का दावा करेंगे लेकिन इनके चक्र से दूर रहे है। अगर उनके पास इतना ही नॉलेज होता तो वह अपना खुद का बिजनेस करते ना की आपको गाइड करते।

लाइफ में बिजनेस से प्रोब्लम 

इंसान बिजनेस को इसलिए शुरू करता है की उसे लाइफ में थोड़ी शांति मिल सके और वह अपने लाइफ को मजे से जी सके।

लेकिन यह जितना आसान लगता है, उतना आसान होता नही, बिजनेस शुरू करने के बाद इतना काम और जिम्मेदारी बढ़ जाती है की चैन से सोने का भी टाइम नही मिलता है।

ना ही आप खुद को टाइम दे पाएंगे और ना ही अपने परिवार को। हम आपको बता दे कि शुरू में ही आपको ज्यादा प्रोब्लम नही होगा बल्कि आपको इस समय तक यह प्रोब्लम होगा जब तक आप अपने बिजनेस को ऑटोपायलट ना कर ले और बिजनेस प्रॉफिटेबल ना हो जाए।

बिजनेस में तेजी से उतार चढ़ाव आना

क्या आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी है, शेयर मार्केट में काफी तेजी से उतर चढ़ाव आता है यह बात पुरे देश के लोग जानते है। ठीक उसी तरह से हर एक बिजनेस में काफी ज्यादा उतर चढ़ाव आता है, अगर आपका बिजनेस इस महीने 10 हजार का प्रॉफ्टी किया है तो अगले महीने 20 हजार का नुकसान भी हो सकता है।

इसके अलावा कभी इतना काम बढ़ जाता है कि पूरी टीम मिलकर ना कर पाए और कभी काम बिलकुल भी नहीं रहता है।

बिजनेस और जॉब में से क्या बेहतर है?

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल हमेशा आता रहता है की बिजनेस और जॉब में से कौन सा सबसे अच्छा होता है, तो हम आपने बता दे की देश के 95% लोग नौकरी करते है और उनके लिए नौकरी ही बेहतर है।

नौकरी इसलिए बेहतर होती है क्योंकि रिस्क लेने और काम करने की एक सीमा होता है, एक समय के बाद कोई भी इंसान रिस्क लेना नही चाहता है। जब आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी होती है तो आपको जॉब की तरफ की रुख करना चाहिए।

बिजनेस आपको बेसक बहुत पैसा दे सकता है लेकिन समय पर पैसा मिलना मायने रखता है।

अगर आपको बिजनेस ही करना है तो आप पहले जॉब करे और उसके साथ ही साथ बिजनेस भी करे। इससे आप रिस्क को काफी हद तक संभाल सकते है और बिजनेस की हर समस्या का सामना कर सकते है।

तो अब आपको समझ में आ गया होगा की आपके लिए बिजनेस सही है या जॉब।

अंत के शब्द (Business ka fayda aur nuksan)

आज के इस पोस्ट ने हमनें आपको कुछ बिजनेस के फायदे और नुकसान बताए ( advantages and disadvantage of business) लेकिन आप एक बार ध्यान में रखे की किसी बिजनेस के नुकसान को जान करके ऐसा ना सोचे की आपके लिए बिजनेस बिलकुल नही है और ना ही किसी बिजनेस के फायदा को जान करके यह ना तय कर ले की बिजनेस ही आपके लिए है।

Business ka fayda aur nuksan को बारीकी को समझे, और तब भी तय करे की आपने लिए किया बेहतर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top