Instagram id (Account) कैसे बनाये?:आज कल के युवा तो instagram,Facebook जैसे social मीडिया का इस्तेमाल करते है
परंतु,जिस लोगो ने अभी अभी नया एंड्राइड मोबाइल लिया है उनके लिए instagram account kaise banaye ? यह एक पेचीदा सवाल है।इसके लिए सबसे पहले जानते है कि instagram क्या है?
Instagram क्या है?
Table of Contents
Toggleइंस्टाग्राम facebook,ट्विटर की तरह ही एक social मीडिया प्लेटफार्म है इंस्टाग्राम का आविष्कार 2010 में Kevin Systrom और Michel Krieger द्वारा किया गया था बाद 2012 में facebook ने इंस्टाग्राम को खरीद लिया।
Instagram पे आपके फोन के contact लिस्ट में रहे लोगो को फॉलो कर सकते हो साथ ही साथ आपके पसंदीदा हीरो-हेरोईन,क्रिकेटर्स हॉलीवुड स्टार्स tv स्टार्स को भी फॉलो कर सकते हो इंस्टाग्राम पे सभी सेलिब्रिटी और स्पोर्ट्स मेन अक्सर अपनी फोटो,वीडियो और songs share करते रहते है।आपने जिसको फॉलो किया होगा उसकी फोटो और वीडियो आपको इंस्टाग्राम दिखाता है।
टिकटोक बेन होने के बाद इंस्टाग्राम ने रील्स Lauch किया जीसके आने के बाद तो सेलिब्रिटी और आम लोग रील्स पे अपनी वीडियो बनाके अपने फॉलोवर्स बढ़ा रहे है इंस्टाग्राम रील्स में टिकटोक जैसे ही फीचर्स मिल जाते है
फ़ोटो इडीटिंग और कैमरा ऐप्स में भी instagram account का कोई जवाब नही आपको फ़ोटो इडीटिंग के लिए भी बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है
इंस्टाग्राम में जिसके फॉलोवर्स ज्यादा है वो लोग advertisement कर के पैसा कमा रहे है इंस्टाग्राम में आप अपने business के लिए भी एकाउंट बना सकते हो क्योंकि,यह डिजिटल मार्केटिंग का एक अच्छा विकल्प है।
whatsapp और फेसबुक mesenger की तरह ही इसमे भी आपको पर्सनल मैसेज करने के लिए message की भी सुविधा मिल जाती है messenger में भी vanish मोड की सुविधा मिल जाती है जिसका उपयोग आप अपने निजी चैट के लिए कर सकते हो Vanish मोड का उपयोग करने के लिए आपको अपने फ्रेंड का चैट निकाल के swipe up करना है तुरंत vanish mode on हो जाएगा।
यह भी पढ़े
आगे हम आपको स्टेप by स्टेप सरल शब्दों में बताएंगे की instagram id kaise banaye?
Instagram id (Account) कैसे बनाये ?
● प्लेस्टोर से Instagram install कर ले
● instagram ओपन करने के बाद Sign Up With Email or Phone Number पे क्लिक करे या फिर आपका फेसबुक account है तो उससे भी signup कर सकते हो।
●फिर अपना Email id या फिर फ़ोन नंबर डालना है और next के बटन पे क्लिक करना है
●अब आपके email id या फिर फ़ोन के इनबॉक्स में इंस्टाग्राम की तरफ से एक कन्फर्मेशन कोड आएगा वो डालना है बाद में नेक्स्ट पे क्लिक करे
●आपको इंस्टाग्राम एकाउंट के लिए Username और Password मांगेगा वो डाल के Continue And Sync Contact के बटन पे पे क्लिक करे
●नए पेज खुलेगा उसमे अपनि जन्म तारीख डालनी है वो डाल के Next के बटन पे क्लिक करे
●अब signup का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे आपका naya instagram account बनके रेडी है।
यह जानने से पहले आपको कई सवाल मन में होंगे कि instagram pe naya account kaise banaye? और How to create instagram account in हिंदी इत्यादि पर अब आप जान गए होंगे कि इंस्टाग्राम पे नया एकाउंट कैसे बनाते है?
यह स्टेप फॉलो करके आपके सवाल Instagram id kaise banaye? का जवाब जरूर मिल गया होगा फिर भी आपको instagram account बनाने में कोई दिक्कत आती है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमे आपकी मदद कर के बेहद खुशी होगी।
आज हम ने यह पोस्ट में जाना कि instagram id (Account) कैसे बनाये? वो भी सरल सब्दो में इसके साथ साथ इंस्टाग्राम डेवलोपमेन्ट से लेकर फीचर्स के बारे में भी यह पोस्ट में हमने आपको बताया है।
आपको दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी।पसंद आने पर इसको अपने फ्रेंड को भी शेयर करे और आपके सुजाव हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं .