Poster banane wala Apps

हेलो, आप कैसा है? हमारे ब्लॉग easyinfo.in में आपका स्वागत है। आज के ब्लॉग में हम आपको बेस्ट Poster banane wala apps बताने वाले है। चिंता मत करिये हम free Poster banane wala application भी बताएंगे जिसमे आपको बिलकुल भी पैसा देने की जरूरत नहीं होगी। आप बहुत ही आसानी से फ्री में अपने लिए पोस्टर बना सकते है किसी भी साइज में और उसको कही भी शेयर कर सकते है।

हर एप्लीकेशन में कुछ खास है, सेटिंग अलग अलग है और उसका इस्तेमाल अलग अलग लोगो के द्वारा अलग अलग कामो के लिए किया जाता है। इसके बारे में हमने उस एप्प के साथ बताया है तो उसको ध्यान से पढ़ करके इनस्टॉल करिगा ताकि आपको कोई परेशानी ना हो।

तो चलिए बिना किसी देरी के इस ब्लॉग को शुरू करते है।

Canva

Canva एक लोकप्रिय और उपयोग में आसान ग्राफिक डिज़ाइन टूल है, इसी लिए हमने Poster banane ka app में सबसे पहले इसी रखे है। जो प्रोफेशनल और नए डिज़ाइनर्स होते है दोनों के लिए बेस्ट है। यह ऐप आपको बिना किसी जटिलता के शानदार डिज़ाइन बनाने की सुविधा देता है।

सोशल मीडिया पोस्ट, पोस्टर, बैनर, लोगो, प्रेजेंटेशन, वीडियो एडिटिंग, और यहां तक कि मार्केटिंग डिज़ाइन भी आप आसानी से डिज़ाइन कर सकते हैं।

हम आपको बता दें कि Canva फ्री है और paid भी है, लेकिन फ्री में ही आपको इतने सारे ऑप्शन मिल जाएगा जिससे आप बेहतरीन से बेहतरीन पोस्टर को बना लेंगे।

हम आपको बता दे कि कई डिजिटल मार्केटिंग, यूटूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Canva का इस्तेमाल अपने डिज़ाइन बनाने के लिए करते है। तो बिना किसी देरी के आप इस एप्प को इनस्टॉल करके अपना काम स्टार्ट कर दीजिए।

ऐप्स का नामCanva
ऐप्स कितना इंस्टॉल हुआ है
500 M+
ऐप्स का रिव्यू कितना है4.6
ऐप्स का वर्जन 2.305.0
ऐप्स का डाउनलोड लिंकhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.canva.editor


Poster Maker: डिज़ाइन पोस्टर

अगर आपने कभी डिजाइनर का काम नहीं किया है कोई पोस्टर नहीं बनाया है लेकिन अभी आपको अचानक बनाने की जरूत पड़ गया है और आप कोई आसान Poster banane wala app सर्च कर रहे है तो आप तुरंत अपने मोबाइल में Poster Maker: डिज़ाइन पोस्टर को इनस्टॉल कर लीजिए। इसमें आपको बहुत से ऐसे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने लिए पोस्टर बना सकते है।

यह आप प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसमें कई सारे टेम्पलेट आपको बना बनाया मिल जाएगा। बस आपको उसमे अपने टेक्स्ट को ऐड करना है, कलर चेंज करना है, फोटो ऐड करना है और डाउनलोड कर लेना है। इसके अलावा आपको कुछ भी एप्प में करने की जरूरत नहीं होगी।

ऐप्स का नामPoster Maker
ऐप्स कितना इंस्टॉल हुआ है
50 लाख+
ऐप्स का रिव्यू कितना है4.7
ऐप्स का वर्जन 10.0.17
ऐप्स का डाउनलोड लिंकhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.thmobile.postermaker&hl=hi


Poster Maker, Flyer Maker

Poster banane wala apps

अगर आपको अपने बिज़नेस के लिए पोस्टर बनाना है, चाहे आपका बिज़नेस किसी भी प्रकार का हो या फिर बिज़नेस के प्रोडक्ट का पोस्टर बनाना हो, या किसी दूसरे तरह का कोई पोस्टर जिसका आप बिज़नेस में इस्तेमाल करना चाहते है तो आप Poster Maker, Flyer Maker एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

बिज़नेस के लिए यह बेस्ट Poster banane wala apps है। इसको कई सारे बिज़नेस इस्तेमाल करते है या तक की हम भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है।

हाँ इस एप्प में कुछ फीचर के लिए आपको पैसा देना हो सकता है लेकिन बिना पैसा दिए भी बहुत सारे पोस्टर बना सकते है। एक और बात की इस एप्प मेंएड्स थोड़ा ज्यादा आता है तो इसके लिए आपको पहले से ही तैयार रहा होगा।

इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले से डिज़ाइन करना आना चाहिए ऐसी कोई बात नहीं है। अगर आपने कभी डिज़ाइन नहीं किया है तो भी इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है और अच्छा डिज़ाइन और पोस्टर बना सकते है।

ऐप्स का नामPoster Maker,Flyer Maker
ऐप्स कितना इंस्टॉल हुआ है
50 लाख+
ऐप्स का रिव्यू कितना है4.6
ऐप्स का वर्जन 147.0
ऐप्स का डाउनलोड लिंकhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.nra.flyermaker&hl=en_IN

Poster Banane Wala Application


Desygner: Graphic Design Maker

अगर आपको कई अलग अलग तरह का पोस्टर बनाना है बिज़नेस के लिए, ऑफर के लिए, पर्सनल इस्तेमाल के लिए, फेस्टिवल के लिए, vocation के लिए, दोस्तों के साथ टूर का पोस्टर, या किसी दूसरे काम के लिए तो Desygner: Graphic Design Maker अप्प का आप इस्तेमाल कर सकते है।

इस अप्प में हजारो टेम्पलेट पहले से बनने हुए मिल जाएगा। जिसका आप बहुत आसानी से इस्तेमाल करके अपना खुद का एक पोस्टर बना सकते है।

इसमें आपको कई सारे font मिल जाएगा, और साथ में कई सारे सेटिंग ऑप्शन मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से पोस्टर बना सकते है। आपको इतना ऑप्शन मिल जाएगा जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। चाहे आपको बेसिक पोस्टर बनाना हो या एडवांस सभी तरह का पोस्टर बना सकते है।


यह एप्प काफी वायरल है डिजाइन के बीच। आप चाहे तो फ्री में इस्तेमाल करें या फिर प्रीमियम खरीद करके पोस्टर बना सकते है।

ऐप्स का नामDesygner: Graphic Design Maker
ऐप्स कितना इंस्टॉल हुआ है
50 लाख+
ऐप्स का रिव्यू कितना है4.6
ऐप्स का वर्जन 5.4.2
ऐप्स का डाउनलोड लिंकhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.delgeo.desygner&hl=hi


VistaCreate: Graphic Design

Poster banane wala application

अगर आपको Animated पोस्टर बनाना है, कुछ हद तक AI का इस्तेमाल करना है, वीडियो पोस्टर बनाना है, professional पोस्टर बनाना है तो आपके लिए VistaCreate: Graphic Design अप्प सबसे बेस्ट रहेगा। इस Poster banane wala app का डाउनलोड अन्य सभी से थोड़ा सा कम है क्योंकि इसका इस्तेमाल professional लोग ही करते है।

हम आपको बता दे कि इस एप्प को इस्तेमाल करने से पहले आपको अन्य किसी एप्प का इस्तेमाल करना होगा या फिर आपको इंटरनेट पर वीडियोस देखना होगा तभी जा के आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते है।

इसमें का जो AI ऑप्शन है वह सबसे खाश है काफी डिज़ाइनर के लिए। अभी तक बताए गए सभी एप्प्स से ज्यादा professional पोस्टर इसमें बनाया जा सकता है। तो अभी इस अप्प को इनस्टॉल कर सकते है।

ऐप्स का नामVista create
ऐप्स कितना इंस्टॉल हुआ है
1 M+
ऐप्स का रिव्यू कितना है4.5
ऐप्स का वर्जन 2.46.9
ऐप्स का डाउनलोड लिंकhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.dephotos.crello


Picsart

अगर आपको कुछ खास पोस्टर बनाना है, इमेज एडिट करना है, Fun करना है तो फिर Picsart एप्प आपके इनस्टॉल कर लीजिए। इस एप्प लोग अपने स्टेटस और स्टोरी के लिए भी पोस्टर बनाते है और शेयर करते है।

इस केटेगरी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल और इनस्टॉल सबसे ज्यादा इसी एप्लीकेशन का ही है। Picsart के बारे में आपको सोशल मीडिया पर भी सुनने को आसानी से मिल जाएगा। इसमें Professional कामों के लिए पोस्टर बनाना आसान नहीं है। इसलिए ही हमने Poster banane wala app लिस्ट में इसको थोड़ा निचे रखे।

ऐप्स का नामPicsart
ऐप्स कितना इंस्टॉल हुआ है
1 अरब+
ऐप्स का रिव्यू कितना है4.2
ऐप्स का वर्जन 27.0.8
ऐप्स का डाउनलोड लिंकhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.picsart.studio&hl=hi


Adobe Spark

Adobe जिसके बारे में आपने जरूर ही सुना होगा, कई सारे बेहतरीन वीडियो को एडिट करना हो तो इसी Adobe का इस्तेमाल होता है। बेहतरीन फोटो एडिट के लिए भी Adobe का ही इस्तेमाल होता है। इसी कंपनी का Adobe Spark एप्लीकेशन है जिसको हमने Poster banane wala app के लिस्ट में निचे रखा है क्योंकि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले से एडिटिंग और डिजाइनिंग की जानकारी होनी चाहिए।

इस एप्प को हर कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है और ना ही आसानी से सीख सकता है। यह Poster banane wala app एप्लीकेशन बस उनके लिए है जिसको एडिटिंग करने में मजा आता है।

यदि आप इस एप्प को चलाना सीख जाते है तो फिर आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाला हैं पोस्टर बनाने के लिए।

ऐप्स का नामAdobe Express (Formerly Adobe Spark)
ऐप्स कितना इंस्टॉल हुआ है
5 करोड़ +
ऐप्स का रिव्यू कितना है4.3
ऐप्स का वर्जन 27.3.1
ऐप्स का डाउनलोड लिंकhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.adobe.spark.post&hl=hi


निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Poster banane wala app के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल आप पोस्टर बनाने के लिए कर सकते है। इस ब्लॉग पोस्ट में हमने बेस्ट और फ्री Poster banane wala app के बारे में बताया है। आप अपने हिसाब से किसी एक या एक से ज्यादा आप्लिकेशन को डाउनलोड करके अपने हिसाब से पोस्टर बना सकते है।

अगर आपको कोई ऐसे एप्प के बारे में पता है जो काफी अच्छा Poster banane wala app है लेकिन हमने यहाँ नहीं डाला है तो आप कमेंट करके बता सकते है। इसके अलावा अगर आपको किसी एप्प में कोई समस्या आ रहा है तो आप वह ही कमेंट करके हमारे साथ शेयर करे सकते है।

धन्यवाद! हमारे अन्य ब्लॉग को भी देख सकते है जो अप्प्स से जुड़े हुए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top