Khet Napne Wala Apps Download

आज हम आप को बहुत ही आसान तरीका बताएंगे जिससे आप घर बैठे आप अपना खेत नाप सकते है । इसलिए हम आप के लिए लेकर आये है कुछ  Khet Napne wala  Apps Download जिसकी मदद से आप Surveyor के पास जाए बिना  आप पने खेत नाप  सकते हो।

टेक्नॉलॉजी के जमाने में हर कोई काम ऑनलाइन हो रहे बाद में वो सरकारी ही काम क्यों ना हो हर कोई मोबाइल की मदद से चुटकियों मैं अपना काम कर सकते है । इस तरह आप अपना खेत भी ऑनलाइन नाप सकते है।

आज कल की युवा पीढ़ी पढ़ लिख कर डिग्री पाने के बाद भी अपने खेत में आर्गेनिक फार्मिंग करना पसंद कर रहे है ।

यह देश के लिए बहुत जरूरी है कि युवा पीढ़ी भी खेत कर एक नया उदाहरण पेश कर रहे है।


जमीन में बुआई से पहले जमीन नापना बहुत जरूरी है ताकी जमीन में कितनी लागत होगी वो पता चले।

खेत नापने के लिए Surveyor के पास जाने से आप का बहुत सारा पैसा खर्च चला जाता है।


प्ले स्टोर मैं कई सारे Jamin Naapne Wala Apps  मिल जाते है उसमें से बढ़िया आप्प्लिकेशन की सूची आप के पास लेकर आये है।

1.GPS Feilds Area Measure

Khet napne wala Apps download



Gps field Area Measure  एक बहुत बढ़िया  Khet Napne ka Apps  है। इसमें आप जीपीएस की मदद से अपनी या किसी ओर की जमीन नाप सकते हो।

इस अप्प्लिकेशन के जरिए आप अपनी मेजरमेन्ट को ग्रुप मैं सेव कर सकते हो । इस के जरिये आप एक रोड से दूसरे रोड की दूरी भी तय कर सकते हो।

इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो इसको 4.6 की रेटिंग और 10म+ डाउनलोड है।


2.Mobile se jamin Nape

खेत नापने वाला Apps
1

मोबाइल से जमीन नापना Apps में आपको जीपीएस की मदद से आप अपनी जमीन नाप सकते हो इसमें आप को स्क्वायर फ़ीट,एकड़,हैक्टर,स्क्वायर यार्ड,स्क्वायर मीटर इत्यादि नाप आते है।

इसमे आप को नजदीकी साथ खोजने की भी सुविधा दी जाती है साथ ही साथ स्पीडो मीटर आदि फीचर्स मिल जाते है।
यह Apps को  3.9 की रेटिंग और 1m+ डाउनलोड मिले है।


3.Mobile Se Jamin Napna(Khet Napne Wala Apps Download)

Jamin Napne Wala Apps

Mobile se jamin nape Aaplication में आप को जीपीएस ट्रैकिंग ,जिस जमीन का नाप लेना है उसके चारों और चल के या ड्राइविंग करके एरिया ऑटो मजरमेंट कर सकते हो।


जमीन नापे Application  में आपको Live street view, Satellite hd map, terrain hd map, इसके साथ अपनी जमीन का एरिया एकर ,हेक्टर,स्क्वायर किलो मीटर जैसे नाप मिलते है।


App में आपको जमीन नापने के साथ साथ नजदीकी स्टोर, रेस्टोरेंट,बेकरी, हॉस्पिटल इत्यादि को ढूंढने में
मदद करेगा।


इस एप्लिकेशन को प्ले स्टोर में 4.0 की रेटिंग और  100 K+ डाउनलोड हो चुके है।khet napne ka app नीचे दी गई Link से भी Download कर सकते हो।


4.Area Calculator For Land-Pariemeter And Field(Khet Napne Ka Apps)

Khet napne ka apps download


Area Calculator Apps  को 4.2 की रेटिंग और 1M+ डाउनलोड हो चुके है। कैलक्यूलेटर Apps में आप को

अच्छे परिणाम के लिए जीपीएस प्रणाली का उपयोग कर सकते हो।

यह भी पढ़े :

ट्रैन देखने वाला Apps

Instagram ki reels video कैसे download करे

अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये


इसका यूजर इंटरफेस बहोत ही आसान है । जिसके चलते आपको जमीन नापने मैं बहोत आसानी रहेगी।
इस में आपको  एरिया पूरा देश पूरा शहर भी नाप सकते हो।


5.Measure area,land,measure length,GLand measure

Khet(jamin) Napne wala  Apps


GLand measure एक फ्री application है जो कि आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।

इसको प्ले स्टोर में 4.3 की रेटिंग और 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो गए है।

Gland Measure में आप खेत ,प्लॉट,घर ,दूरी और लंबाई नापने मैं आपकी मदद कर सकता है और इससे आप खेत की चारो और चल के या जीपीएस की मदद से नाप ले सकते हो।



यह तो हो गया कुछ बेहतरीन Khet Napne Wala App के बारे मेें अब हम सिखेगे जमीन नापते कैसे है ।


Khet Napne wala Apps चलाने का तरीका :


सौप्रथम आप अपनी मनपसंद  खेत नापने वाला Apps
प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए

वो आपसे फ़ोटो में बताया है इस तरह से Permission मांगेगा उसको आप allow  कर दे।

Khet Napne ka Apps

फिर आपको + के निशान पर क्लिक करना है उसमें से आप को Area पर क्लिक करना है
क्लिक करने के बाद आपको Manual Measuring पे क्लिक करना है।

Jamin Napne ka Apps


फिर आप मैप पे अपना खेत चुन के उसके चारों या जितने भी कोने है वो सब सेलेक्ट कर लेना है।
आप का खेत का नाप आप को तुरंत आप को बता देंगा।


इससे आप घर बैठे ही खेत नापने वाला Apps की मदद से अपने खेत (जमीन) का नाप पता चल जाएगा ।

खेत नापने के ऐप्स डाउनलोड


दोस्तो, इधर बताये हुए Jamin Napne Wala Apps download फ्री में प्ले स्टोर से या यह दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हो।
                 

मेरे प्यारे किसान भाइयो मैने जो आपको इस पोस्ट में माध्यम से जो बताया कि खेत जमीन कैसे नापे उसमे आपको समाज आ गयी होगी फिर भी कोई दिक्कत आती है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।

||  जय जवान जय किसान ||

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top