Facebook account kaise banaye? ( फेसबुक एकाउंट कैसे बनाये ? ) एक युवा के लिए तो यह बहोत आसान सवाल है पर जिसने अभी ही स्मार्ट फोन का उपयोग करना चालू किया है उसके लिए फेसबुक एकाउंट क्रिएट करना बहोत बड़ी दिक्कत की बात हो जाती है.
उन लोगो के लिये हमने यह पोस्ट में आसन तरीके से समजने की कोशिश की है कि Facebook ID Kaise Banaye जिससे आप बिना किसी को पूछे अपने आप से ही Facebook Account Create कर सकें
Facebook का उपयोग पूरी दुनिया भर में लोग कर रहे है। facebook एक social media प्लेटफार्म है जिसका उपयोग दुनियाभर के 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है।
फेसबुक सोशियल मीडिया की दुनिया मे टॉप 5 में आता है. परंतु,facebook account खोल कर आप सोशियल मीडिया यूज़ तो कर ही सकेते है इसके अलावा आपको फेसबुक पर बहोत सारे business रिलेटेड फीचर्स भी मिल जाते है।
business को बढ़ावा देने के लिए आप अपने बिज़नेस के नाम पर Facebook Page बनाके अपने बिज़नेस को बढ़ावा दे सकते हों।बिज़नेस के लिए फेसबुक Group भी बना सकते हो।ग्रुप और पेज बनाना बिल्कुल फ्री है।यहा पर अपने बिज़नेस के लिए ऐड भी दे सकते हो पर इसके लिए आप को पैसा खर्च करना पड़ेगा।
फेसबुक में मार्केटप्लेस का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप कोई भी चीज़ बेचने के लिए रख सकते हो जहा आपके प्रोडक्ट को सारे facebook यूजर देख सकते है चाहे वो आपके फ्रेंड हो या न हो|
तो चलिए अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते है कि फेसबुक एकाउंट कैसे बनाते है आप यह सारे स्टेप को फॉलो कर के आसानी से facebook Account बना सकते हैं.
Instagram Id (Account) कैसे बनाये?
Instagram Se Photo Aur Video Kaise Download Kare
Facebook Account Kaise Banaye ?
अब आगे जानेंगे कि फेसबुक एकाउंट कैसे बनाये ? यानी नया Facebook id kaise banaye स्टेप by स्टेप आप बहोत सरल शब्दों में जानेंगे। उसके लिए आप अपने मोबाइल में मोबाइल डेटा ओन करले
स्टेप 1: Google पर जाके www.facebook.com सर्च करे या फिर प्लेस्टोर से facebook की ऐप्स डाउनलोड कर के ओपन करले
स्टेप 2: नया पेज खुलेगा उसमे ग्रीन कलर के बॉक्स में Creat New Account लिखा होगा उसपे क्लिक करे नीचे आपको अलग अलग भाषा दी गयी है उसमें से आप अपनी भाषा भी चुन सकते
स्टेप 3: फिर अपना नाम और सरनेम डाले फिर next पे क्लिक करे
स्टेप 4: अपनि जन्म तारीख डाले,चिंता की कोई बात नही है उसको आप बाद में छिपा सकते हो सबसे
स्टेप 5: अपना मोबाइल नंबर डाले यहा आपको दूसरा ऑप्शन भी मिलेगा email का उसके साथ भी आप facebook id बना सकते हो उसके लिए आपको नीचे ऑप्शन दिया जाता है sign up using email Id उसपे क्लिक करे और Next पे क्लिक करे
नोट: कई बार कोड मांगता है तो आपके मोबाइल या फिर ईमेल id में जो कोड आये इसको डाल के नेक्स्ट पे क्लिक कर दे
स्टेप 6: आपसे आपका Gender पूछेगा उसमे Male ओर Female में से एक को चुन लें और Next के बटन पर क्लिक करे
स्टेप 7: बाद में आपसे password मांगेगा उसमे आप जो पासवर्ड रखना चाहो डाल दो बाद में signup के बटन पे क्लिक करे लो आपका facebook account बन गया
ध्यान रखे आप जो पासवर्ड रखो वो याद रखना बहोत जरूरी है इसलिए इसको कही नॉट कर के रख दो।
हमने आपको समजाया की how to create facebook account in hindi अब आप किसी और कि सहायता के बिना अपना facebook account बना सकते
आज का टॉपिक Facebook Account kaise banaye? जो कि आपको बेहद पसंद आया होगा आपके लिए हम ऐसे ही पोस्ट लाते रहेंगे तो हमारे साथ जुड़े रहे,
आपको faceebok account बनाने में कोई दिक्कत आती है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये हम आपके लिए सदा हजार रहेंगे आपके प्रश्न facebook id kaise banaye के जवाब देने के लिए।