Instagram Se Photo Aur Video Kaise Download Kare

Instagram se Photo Aur Video Kaise Download Kare ?.इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप्प और ट्विटर की तरह ही एक पॉप्युलर सोशियल मीडिया नेटवर्क है।

Instagram पे के तरह तरह के फोटोज और वीडियो लोग अपलोड करते रहते है और कई बार हमको Photos Aur Video पसंद आ जाते है परंतु, Instagram में इसके लिए कोई सुविधा न होने के कारण हम बड़ी दुविधा में रहते है।

आप के मन मे भी अच्छे फ़ोटो और वीडियो देखकर सवाल उठता होगा कि Instagram Se Photo Aur Video Kaise Download Kare? .

हम आप को Application के बारे में बताएंगे जिससे आप का काम बड़ा आसान हो जाएगा और आप एक सेकंड में अपना मन चाहा फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर सकते हो।

Instagram Se Photo Aur Video Kaise Download Kare


वैसे तो प्लेस्टोर पे के सारी ऐप्स मिल जाती है पर हम जिस इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स की बात करने वाले है उसका नाम है Video downloader for instagram,Insta downloader जो कि प्लेस्टोर में उपलब्ध है।

यह instagram downloader में आपको लॉगिन करने की कोई जरूरत नही है पेहले के सारे ऐप्स थे इंस्टाग्राम फोटो और वीडियो डाउनलोड करने के लिए पर अब उसमे आप से लॉगिन मांग रहा होगा

इसलिये, हम आपके लिए लेकर आये है एक बेहतरीन ऐप्स है जिसको उपयोग करके आप के सवाल instagram se photo aur video kaise download kare? का जवाब मिल जाएगा।

यह ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर में 4.8 की रेटिंग के साथ 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने Downlaod करके अपना भरोसा जताया है।अब आगे हम जानेंगे कि इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करे?

ऐप्स : Video downloader for instagram,Insta downloader

Instagram se Video aur photo kaise download kare



स्टेप 1 : सबसे पहले प्ले स्टोर से एप्लीकेशन इनस्टॉल करे


स्टेप 2 : फिर इंस्टाग्राम ओपन करे


स्टेप 3 : नीचे फ़ोटो में बताया इस तरह थ्री डॉट पे क्लिक करे

यह भी पढ़े:

(2) instagram reels kaise download kare

(3)Instagram story कैसे save करे

Instagram se photo aur video download kaise kare


स्टेप 4 : share to के बटन पे क्लिक कर के A video Downloader पे क्लिक करे तुरंत आपका वीडियो डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा

इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करे


इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करे


इसके अलावा दूसरे तरिके से भी  इंस्टा downloader उपयोग कर सकते हो इसके लिए आपको  कोई भी पोस्ट पर बने थ्री डॉट पे क्लिक करना है

और वहा पे दी गई ऑप्शन में से Copy link पे क्लिक कर के लिंक कॉपी कर लेना है। आप को पता न चले तो ऊपर दिए गए इमेज में भी है वो देख के आप सिख सकते हो।

अब वो लिंक को Video downloader for instagram,Insta downloader ओपन कर के उसमे लिंक पेस्ट कर दे बाद में Download के बटन पर क्लिक करे बड़े आसानी से आपका काम हो जाएगा।

यह आप्लिकेशन में आपको बल्क में इंस्टाग्राम से वीडियो और फोटो download करने की सुविधा मिल जाती है नीचे दी गयी इमेज से आप पता कर सजते हो कि नीचे बना चोरस से आप वही इंस्टाग्राम id की वीडियो बल्क में डाउनलोड कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स



आज इस पोस्ट में आप को इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करे ? के बारे में जानकारी दी जो आपको जरुर पसंद आई होगी ,

आप के सुजाव और प्रश्न कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताये।अलविदा कर ने का मन तो नही है पर क्या करे फिर मिलेंगे एक नई और मजेदार पोस्ट लेकर तब तक के लिए अलविदा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top