loan ko kaise khatam kare? एक रिसर्च एक अनुसार पाया गया है 67% भारतीयों ने अपने जीवन में कम से कम एक बार पर्सनल लोन लिया है अपने जरूरत को पूरा करने के लिए।
इसी में से आप भी एक होंगे। चाहे आपने किसी भी तरह का लोन लिया हो लेकिन loan ko kaise khatam kare यदि यही आपका सवाल है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है।
loan ko kaise khatam kare?
क्या आपका भी यही सवाल है। यह ऐसा जमाना चल रहा जहां पर लोन मिलाना बहुत आसान हो गया है। जिस किसी का क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है उसको लोन देने के लिए अनगिनत बैंक और फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट से दिन भर में 10 बार कॉल आता है।
जिसका क्रेडिट स्कोर बेकार होता है उसको भी लोन थोड़ा ज्यादा ब्याज पर मिल जाता है। लेकिन लोन लेने के बाद उसको भरना मुश्किल हो जाता है। ऐसी करना बहुत से लोग परेशान होने लगता है और गूगल पर सर्च करते है loan ko kaise khatam kare.
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है कि loan ko jaldi se bhar ke loan ko kaise khatam kare। तो चलिए आपको एक एक करके पूरी जानकारी देते है।
ज्यादा ब्याज वाले लोन से बचे
जब पैसे की जरूरत होती है तो हम लोग सोचते है कि हमें जल्दी से लोन मिल जाए। इसी जल्दी बाजी के कारण लोग लोन के ब्याज पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है। अगर ज्यादा ब्याज होता है तो भी लोन ले लेते है। कुछ लोगो की तो ऐसी मज़बूरी होती है कि वह ज्यादा ब्याज वाले लोन भी लेते है। लेकिन जब ब्याज ज्यादा होता है तो लोन को ख़त्म करना मुश्किल हो जाता है।
तो loan ko kaise khatam kare का यह पहला तरीका उनके लिए फायदे मदद है जो लोन लेने वाले है।
यदि आपने ज्यादा ब्याज वाले लोन को ले लिया है तो फिर आप एक कम ब्याज वाले लोन को लेकर उसको भर दीजिए और धीरे धीरे कम ब्याज वाले लोन को भरते रहे। इस तरीके को अपनाने से पहले आप इसके बारे में और रिसर्च जरूर कर लीजिए।
EMI पर ध्यान दीजिए
वैसे तो कोई लोन लेना नहीं चाहता है लेकिन लोन लेते समय कोई भी इंसान सोचता है की मेरी इनकम इतनी है तो मैं आसानी से ज्यादा EMI भर के लोन को ख़त्म कर सकता हु।
लेकिन यह भी एक गलती है। यदि आप ज्यादा EMI करवा लेते है और उसको टाइम पर नहीं भर पाते है तो फिर EMI के साथ साथ Penalty भी देना होता है।
भले ही लोन लेते समय आपका इनकम ज्यादा है लेकिन जीवन में बहुत से उतार चढ़ाव आते है, जीवन में ऐसा भी हो सकता की आपके पास EMI देने के लिए पैसा ना हो।
भले ही कम EMI को रखे लेकिन टाइम पर दे और एक्स्ट्रा पैसा को अपने पास रखे और एक साथ उसको जमा करके लोन को ख़त्म कर दीजिए। तो यह भी एक कारगर तरीका है loan ko kaise khatam kare इस सवाल का।
बेफिजूल खर्चे को कम करें
जिस दिन से आप लोन ले लीजिए उस वक्त से आप अपने बेफिजूल खर्चे को तुरंत कम कर दीजिए। पैसा ज्यादा कमाने से बस लोन ख़त्म नहीं हो सकता है बल्कि पैसे को सही से इस्तेमाल करने और पैसा बचाने से लोन ख़त्म होता है।
जब आप एक बार अपने लोन को ख़त्म कर चुके होंगे तो फिर आप जिस तरह से चाहे उस तरह से पैसा खर्चा कर सकते है। पैसा बचाने के तरीके को बढे बढे बिज़नेस मैन भी खोजते है, क्योंकि उन्हें पता होता है आज वह पैसा को बचा लेंगे तो कल उन्हें पैसा बचा लेगा।
बस जरूरी काम के लिए ही पैसा खर्च करें और बेफिजूल खर्चे से बिल्कुल बचते रहे। इस चीज़ को अपने जीवन में हमेशा के लिए बनाए रखे चाहे आपके ऊपर लोन हो या नहीं। यह एक जीवन में बदलाव आपको कभी लोन लेने से भी बचाएगा।
आमदनी के जरिये को बढ़ाए
अगर आपका खर्चा ज्यादा है और साथ ही EMI भी ज्यादा है तो जल्द कर्जा को ख़त्म करने के लिए आपको अपने कमाई को बढ़ाना होगा। सबसे पहले आप यह पता कर लीजिए की कितना और ज्यादा पैसा अगर आपके पास आएगा तो आप आसानी से अपने EMI को भर सकते है और अपने खर्चे को पूरा कर सकते है।
इस रकम का अंदाजा लग जाने के आप ऐसे काम की तलाश करे जिससे आप आसानी से इतना रकम कमा सकते है। हम आपको यही सलाह देंगे की आप किसी नौकरी को ही चुने ना का बिज़नेस को। बिज़नेस में आपको घाटा भी लग सकता है।
जितना आप पैसा कमाएंगे उतना ही आप जल्द अपने लोन को पूरा भर सकते हैं।
चिंता नहीं, समाधान खोजे
जब किसी इंसान पर लोन रहता है तो उसको बहुत ज्यादा चिंता होने लगता है। हर महीने जब उसको EMI का पैसा देना होता है तो उसको सोचना होता है कि वह कैसे पैसा देगा। जो जॉब करता है उसको चिंता थोड़ा कम होता है लेकिन फिर भी उसको अन्य खर्चे के बारे में सोचना पड़ता है।
लेकिन यही समस्या उस इंसान के लिए कई गुना बढ़ा जाता है जो इंसान अपना खुद का कोई कारोबार करता है।
लेकिन loan ko kaise khatam kare के लिए एक तारिका यह है की अपने चिंता को कम किया जाए। जितना ज्यादा आप चिंता करेंगे उतना ही आपका दिमाग काम नहीं करेगा और उतना ही आपको परेशानी होगा। चिंता करने के बजाए आप समाधान पर ध्यान दीजिए। ऐसा करके आप जल्द से खुद के कर्जे को ख़त्म कर सकते है।
नया कर्ज लेने से बचे
जब किसी पर लोन होता है तो उसको फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट जैसे कि बैंक द्वारा अनगिनत कॉल आने लगता है कि वह अपने लोन को जल्द से जल्द भरे। चाहे आपको लोन एक बार में भरना है या EMI में, यदि आप लोन को नहीं भर पा रहे हैं तो आप नए कर्ज लेने के बारे में ना सोचे।
बल्कि आप पैसे कमाने के बारे में सोच और अगर आपके ऊपर EMI है तो आप उस महीने के EMI के लिए ही बस पैसा किसी से लीजिए ना कि पूरे अमाउंट को भरने के लिए नया लोन ले। यह तरीका आपको और ज्यादा मुश्किल में डाल सकता है।
कर्ज को EMI में बदले
यदि आपने ऐसा लोन लिया है जिसको एक बार में भरना है तो फिर आप कोशिश करिए की इस लोन को आप EMI में बदल ले। यदि आप बैंक से लोन ना ले करके किसी दोस्त, रिश्तेदार, या अन्य व्यक्ति से लिए है तो ऐसे में आपको एक बार में ही पूरा पैसा देना पड़ सकता है तो इसके लिए आपके पास एक तरीका है।
यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप बैंक से लोन लेकर उस व्यक्ति के सारे पैसे को चूका दीजिए और बैंक को आप EMI के रूप में पैसा देते रहे। लेकिन इसमें एक समस्या यही है कि आपको ब्याज देना पड़ेगा।
लेकिन इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने लोन को एक बार में भर सकते है और साथ ही साथ आपको अपने पास से एक बार में पूरा पैसा भी नहीं देना होगा।
जमा किये हुए पैसा का इस्तेमाल करें
यदि आपने कुछ पैसा बचा करके अपने पास रखा हुआ है तो आप उस पैसा का भी इस्तेमाल करें। ऐसा अधिकतर लोग करते है कि वह कुछ पैसा अपने पास बचा करके रख लेते है।
यह एक बहुत ही अच्छी आदत है। यदि आपने भी बुरे समय के लिए कुछ पैसा बचा करके रखा हुआ है तो उस पैसा का इस्तेमाल करके आप कर्ज को भर करके लोन (loan ko kaise khatam kare) को ख़त्म कर सकते है।
खुद पर विश्वास रखें
कर्ज को खत्म करने के लिए आपको अपने आप पर भी पूरा विश्वाश रखना होगा। हम जानते है कि इंसान बहुत मज़बूरी में कर लेता है। अपने भी मज़बूरी में ही कर्ज को लिया होगा या फिर किसी कारण भी आपको कर्ज लेना पड़ा हो लेकिन आपको उसके बारे में नहीं सोचना है।
आपको खुद पर पूरा भरोसा रखना है कि आप अपने कर्ज को जल्द से जल्द भर देंगे। यदि आप खुद पर विश्वाश नहीं करेंगे तो आपको बहुत ज्यादा चिंता होगा और आपको समझ नहीं आएगा की ऐसा कौन सा रास्ता है जिससे कर्ज ख़त्म हो सकता है।
हमने यहाँ क्या जाना?
हमने यहाँ जाना की किस तरह से हम अपने लोन को ख़त्म कर सकते है। वैसे loan ko kaise khatam kare को ख़त्म करना उतना मुश्किल नहीं होता है लेकिन एक गलत फैसला हमें मुश्किल में डाल देता है।
हमें आपको इस पोस्ट में आपको हर वह तरीका बताने की कोशिश किया है जिससे कोई भी लोन हो चाहे पर्सनल लोन हो, बिज़नेस लोन हो, होम लोन हो सभी को भरा जा सकता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको समझ में आ गया होगा कि आप loan ko kaise khatam kare। तो यह पोस्ट आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बताएं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो वह भी हमसे पूछ सकते हैं।