Content Marketing क्या है? इसको कैसे करें?

यदि आप कोई ऑनलाइन बिजनेस चलाते हैं और आप जब ऑनलाइन बिजनेस की मार्केटिंग के लिए कुछ सर्च करते होंगे तो आपको Content Marketing के बारे में जरूर ही कुछ लाइन पढ़ने को मिलता होगा। लेकिन बहुत ही कम बिजनेस मालिक को ही यह पता है कि Content Marketing kya hai और कैसे कंटेंट मार्केटिंग उनकी बिजनेस में ग्रोथ दिला सकता है। चाहे आप एक बिजनेस owner है, चाहे आप एक छात्र है यदि आपको Content Marketing ke bare me ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है तो आज के इस दौर में आप काफी पीछे हैं।

कंटेंट मार्केटिंग की जानकारी को रखना बहुत ज्यादा जरूरी है इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट में हम Content Marketing के बारे में विस्तार पूर्वक आप लोगों को बताने वाले हैं। 

इसको भी जानिए: Email marketing क्या है?

Content marketing क्या है?

Content Marketing एक तरह की मार्केटिंग होती है जिसमें की लिखित रूप में या वीडियो या इमेजेस के फॉर्मेट में इंफॉर्मेशन को शेयर किया जाता है और यूजर के साथ एक रिश्ता बनाया जाता है। इसके बाद जब यूजर का विश्वास हासिल हो जाता है तो अपने बिजनेस के प्रोडक्ट और सर्विस को बेचने की कोशिश की जाती है। 

दूसरे शब्दों में कहा जाए तो कंटेंट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक प्रकार होता है जिसमें की कंटेंट ब्लॉग पोस्ट के फॉर्मेट में या वीडियो के फॉर्मेट या इमेजेस के फॉर्मेट में इंटरनेट पर अपलोड किया जाता है। यूजर इन तरह के कंटेंट को इंफॉर्मेशन हासिल करने के लिए पढ़ते अथवा देखते हैं। इस कंटेंट के जरिए यूजर के साथ एक रिश्ता बनाने की कोशिश की जाती है और अपने बिजनेस के बारे में भी यूजर को बताया जाता है। 

आप यह जो ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं यह भी Content Marketing का ही एक हिस्सा है। 

Content कितने प्रकार के होते है?

आगे हम आपको यह बताएं कि Content मार्केटिंग कितने प्रकार के होते हैं उससे पहले हम आपको यह जान लेना चाहिए कि कंटेंट कितने प्रकार के होते हैं तो मुख्य तौर पर कंटेंट 6 प्रकार के होते हैं Video, Infographic, Blog, Ebook, Social media, Podcast. 

Content marketing के कितने प्रकार है?

types of content marketing? यदि आपका यह सवाल है तो हम आपको बता दें कि मुख्य तौर पर कंटेंट मार्केटिंग पांच प्रकार के होते हैं। इसके अलावा भी अन्य कई तरह के Content Marketing हो सकते हैं। हम आपको मुख्य पासContent Marketing बता देता है: 

  • Blog post/Articles
  • Infographics
  • Videos
  • Podcasts
  • PDF/E-Book

Content marketing कैसे करे?

Content marketing kya hai, Content marketing के कितने प्रकार होते हैं? यह हमने आपको ऊपर बता दिया अब आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि कंटेंट मार्केटिंग कैसे करें, तो चलिए हम आपको इसको विस्तार पूर्वक बताते हैं। 

देखिए कंटेंट मार्केटिंग तो कई प्रकार के होते हैं लेकिन आपको सबसे पहले यह सोचना है कि आपकी बिजनेस के लिए कौन सा कंटेंट मार्केटिंग सबसे बेस्ट होने वाला है जैसे कि कुछ बिजनेस के लिए ब्लॉक/आर्टिकल बढ़िया होता है तो कुछ बिज़नेस के लिए वीडियो Content Marketing बेस्ट होता है। 

इसको भी जानिए: Video marketing क्या है?

Niche का चयन करें

चाहे आप Content Marketing खुद के लिए करना चाहते हैं या फिर आप कंटेंट मार्केटिंग अपने बिजनेस के लिए करना चाहते हैं। सबसे पहले आपको किसी एक Niche को सेलेक्ट करना होगा। Niche को सेलेक्ट करने के बाद ही आप कंटेंट मार्केटिंग को सही तरीके से करके अच्छा रिजल्ट हासिल कर सकते हैं।

हम आपको बता दें कि यदि आपके बिजनेस में कई तरह के प्रोडक्ट या सर्विस है तो आप हर एक प्रोडक्ट या सर्विस के लिए कंटेंट मार्केटिंग शुरू के समय में ना करें। आप किसी एक प्रोडक्ट या सर्विस के लिए ही मार्केटिंग करने की कोशिश करें। इससे आप बहुत जल्दी अधिकतर ऑडियंस के पास पहुंच पाएंगे। यदि आप चाहें तो micro niche कंटेंट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। 

Content Marketing के प्रकार को सेलेक्ट करें 

कंटेंट मार्केटिंग को शुरू करने से पहले आपको कई सारे कंटेंट मार्केटिंग के प्रकार में से किसी एक कंटेंट मार्केटिंग को चुनना होगा। आपके बिजनेस के हिसाब से जो भी कंटेंट मार्केटिंग का प्रकार सही हो आप उसको चुन लें। यदि आपके अधिकतर ग्राहक भारत के हैं तो आप वीडियो मार्केटिंग को चुनने की कोशिश करें। वीडियो मार्केटिंग से आप अच्छा खासा कस्टमर बेस बना सकते हैं, लेकिन इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी करने की जरूरत होगी। अगर आपके पास कम इन्वेस्टमेंट है और आप कंटेंट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप ब्लॉक marketing कर सकते हैं। ब्लॉग पोस्ट के लिए आपके पास बस एक साइड होना चाहिए। 

इसको भी जानिए: Inorganic marketing क्या है?

प्लेटफार्म को सेलेक्ट करें 

अब आपने जो भी Content Marketing प्रकार को चुन लिया होगा तो अब आगे आपको प्लेटफार्म को सेलेक्ट करने की जरूरत है। अगर आपको वीडियो मार्केटिंग करना है तो आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम या फेसबुक को चुनेंगे। उसी तरह से अगर आपको ब्लॉक पोस्ट के जरिए मार्केटिंग करना है तो आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल करेंगे या ब्लॉगर का या इसके जैसे अन्य किसी प्लेटफार्म का। आप अपने जरूरत, बजट और उपयोग में बेहतर हो, उस प्लेटफार्म को चुनने। 

कंटेंट को तैयार करके तय समय पर अपलोड करें

अब अगले स्टेप में आपको कंटेंट को तैयार करना है और आप कंटेंट यूजर के हिसाब से तैयार करें ना की अपने बिजनेस के हिसाब से। अगर आप कंटेंट में ज्यादा से ज्यादा अपने बिजनेस के बारे में बताना शुरू कर देते हैं तो यूजर आपके कंटेंट को बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे, जिसके कारण आपका कंटेंट अधिकतर लोग के पास नहीं पहुंच पाएगा। 

शुरू के समय में आप ज्यादा कंटेंट में इंफॉर्मेशन और डाटा देने की कोशिश करें और बाद में आप कंटेंट के कुछ पार्ट में अपने बिजनेस के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताना शुरू करें। एक बात यह भी ध्यान दें कि आप कंटेंट को तय समय पर ही अपलोड करें। अपने बिजनेस में Content Marketing करके अगर आपको बढ़िया रिजल्ट चाहिए तो आप हफ्ते में दो या तीन कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म पर अपलोड करें। 

इसको भी जानिए: WhatsApp marketing क्या है?

कंटेंट में सुधार करते रहे 

अपने बिजनेस में अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आपको कंटेंट में समय के साथ सुधार लेकर आना होगा। शुरू के समय में हर एक कंटेंट जो बिजनेस द्वारा बनाया जाता है वह उतना बेहतर नहीं होता है जो कंटेंट बिजनेस द्वारा एक साल बाद बनाया जाता है। 

क्योंकि उस समय टीम के पास काफी कम नॉलेज होता है कि कैसा कंटेंट बिजनेस के लिए ज्यादा फायदेमंद हो रहा है। तो आप समय के साथ कंटेंट में सुधार करते रहे इसके अलावा अगर आप ब्लॉग पोस्ट को अपने वेबसाइट पर अपलोड करते हैं तो जो आपने पुराने ब्लॉग पोस्ट अपलोड कर रखे हैं उसको आप अपडेट करें। 

कंटेंट मार्केटिंग के फायदे 

content marketing ka fayda aur nuksan
content marketing ka fayda aur nuksan

कंटेंट मार्केटिंग का जो सबसे पहला फायदा है वह यह है कि इससे ब्रांड अवेयरनेस (brand awareness) बढ़ती है। लोग किसी भी नए ब्रांड के बारे में Content Marketing से जान पाते हैं और इसके साथ ही साथ लोगों का विश्वास भी उस ब्रांड के प्रति बढ़ जाता है। 

दूसरा जो फायदा कंटेंट मार्केटिंग से होता है वह यह है कि कम कीमत पर ग्राहक मिल पाते हैं। बहुत से ऐसे कैटेगरी होते हैं जिसमें कि अन्य तरह की मार्केटिंग करने पर बहुत ज्यादा पैसा लगता है। लेकिन कंटेंट मार्केटिंग के जरिए बहुत ही कम पैसों में ग्राहक हासिल किए जा सकते हैं। 

कंटेंट मार्केटिंग तीसरा का तीसरा यह फायदा है कि इसके जरिए से उन ऑडियंस के पास पहुंचा जा सकता है जो कि विज्ञापन पर विश्वास नहीं करते हैं या विज्ञापन नहीं देखते हैं। आपको पता ही होगा कि युटुब प्रीमियम प्लान जो ऑडियंस ले लेता तो उनको ऐड बिल्कुल भी नहीं दिखता है तो ऐसे ऑडियंस के पास भी Content Marketing से पहुंचा जा सकता है। 

Content Marketing का चौथा फायदा होता है कि इससे ऑडियंस/ग्राहक के बारे में काफी ज्यादा डाटा मिल पाता है। यह टाटा मिल पाता है कि किस उम्र के लोग हमारे बिजनेस के ग्राहक बन सकते हैं, उनका लिंग क्या होने वाला है और वह किस समय पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इस तरह का डाटा बिज़नेस को बहुत मदद करता है। 

इसको भी जानिए: Social media marketing in Hindi

Content Marketing के नुकसान

कंटेंट मार्केटिंग का जो सबसे पहला नुकसान है जिसके कारण बहुत से बिजनेस Content Marketing को करना पसंद नहीं करते हैं तो वह नुकसान यह है कि इसमें रिजल्ट मिलने में ज्यादा टाइम लगता है। 

कंटेंट मार्केटिंग का दूसरा यह नुकसान होता है या कमी होती है इसको करने के लिए स्किल और रिसोर्स का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। जब बिजनेस के पास टैलेंटेड लोग होंगे और उसके पास संसाधन होगी तभी वह बिजनेस कंटेंट मार्केटिंग कर पाएगी।

FAQS Content Marketing

क्या मैं कंटेंट मार्केटिंग कर सकता हूँ?

जी हां, आप भी Content Marketing कर सकते हैं या और कोई भी कंटेंट मार्केटिंग कर सकता है। कंटेंट मार्केटिंग करने के लिए आपको कुछ स्कूल सीखने होंगे जैसे कि कंटेंट को तैयार करना, इमेजेस और वीडियो को बनाना, SEO करना इसके बाद आप कंटेंट मार्केटिंग कर सकते हैं। 

कंटेंट मार्केटर की सैलरी कितनी होती है?

एक कंटेंट मार्केटर की सैलरी कई देशों और कंपनी में अलग-अलग हो सकती है। भारत में एक मार्केटर की औसतन सैलरी 300000 से लेकर के ₹600000 सालाना के बीच में हो सकती है। 

कंटेंट मार्केटिंग करने के लिए क्या-क्या चाहिए होता है?

कंटेंट मार्केटिंग करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बस आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन होनी चाहिए। इसके बाद आप Content Marketing आराम से कर सकते हैं। 

इसको भी जानिए: Organic marketing की पूरी जानकारी

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आप लोगों को Content Marketing के बारे में जयादा से ज्यादा जानकारी कम शब्दों में देने की कोशिश की है। हमने इस पोस्ट में आप लोगों को बताया कि कंटेंट मार्केटिंग क्या होता है, कांटेक्ट मार्केटिंग के कितने प्रकार होते हैं, और यह मार्केटिंग कैसे कर सकते हैं।

इसके अलावा भी हमने Content Marketing से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं। यदि आपके मन में अभी भी कंटेंट मार्केटिंग से जुड़ा कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top