Mobile Hang Problem Solution in Hindi – Latest

Mobile Hang Problem Solution in Hindi : आज कल मोबाइल तो हर कोई उपयोग करते है। jio के आने के बाद तो 80%लोग जो पेहले कीपैड फोन उपयोग करते थे उसने भी स्मार्टफोन ले लिया है।

नया फ़ोन हो तब तक तो एकदम स्पीड में फ़ोन चलता है पर एक दो साल उपयोग करने के बाद धीरे धीरे फ़ोन स्लो हो जाता है मोबाइल की दुनिया मे उसे Mobile Hang Problem कहते है।

Mobile हैंग प्रोब्लेम के कारण कई लोग मोबाइल उपयोग करना ही छोड़ देते है आपने भी कई बार यह मोबाइल हैंग प्रॉब्लम का सामना किया होगा।सब लॉग के दिमाग मे एक सवाल रहता है कि मोबाइल हैंग (Hang)प्रॉब्लम कैसे ठीक करे?

आपको कई बार तो  फ़ोन कॉल आते वक्त रिंग बजने के बाद थोड़ी देर बाद डिस्प्ले में नाम दिखाई देता है और कई बार बैक बटन क्लिक करने के थोड़ी देर बाद फोन responce देता है।

पेहले मोबाइल हैंग होने के मुख्य कारण जान लेते है बाद में विस्तार से जानेंगे कि मोबाइल हैंग होने के कारण और उसके उपाय यानी Mobile Hang problem solution (kaise theek) kare?

1.फ़ोन की रेम कम होना
2.फ़ोन की स्टोरेज कम होना
3.एप्लीकेशन उपडेट करना
4.cache क्लियर न करना
5.Apk फ़ाइल install करना
6.एंटीवायरस और क्लीनर ऍप्स का उपयोग करना
7.फ़ोन हमेशा चालू रखना
8.whatsapp की मीडिया फाइल्स download


अब विस्तार से जानेंगे कि मोबाइल हैंग होने के कारण और How To Solve Mobile Hang Problem in hindi

Mobile Hang Problem Solution


1. फ़ोन की रेम कम होना
जिसके पास दो साल पुराना फ़ोन है उसके पास 1Gb और 2 Gb रेम वाला फ़ोन होगा अभी तो   12 जब रेम तक फ़ोन बाजार में उपलब्ध है।पुराने फ़ोन में स्टोरेज फुल होने लगता है और एक साथ कई ऍप्स चालू रखने पर फ़ोन स्लो होने लगता है

क्या करे : जो फ़ोन में कम रेम है उसमें  डेटा भी कम रखना चाहिए,फ़ोन में चाहिए वही ऍप्स install करे और ज्यादा डेटा वाला ऍप्स install न करे।

2. Cache क्लियर न करना
Cache का  मतलब क्या होता है यह कई उपयोग करने वाले जानते ही नही है।आप कोई भी ऍप्स उपयोग करते है तो mobile फ़ोन में ऍप्स का एक temporarry डेटा स्टोरेज होता है इसको Cache कहते है।



यह डेटा  फ़ोन की रेम  उपयोग करते है इसलिए इसको क्लियर करना बहोत जरूरी है।

Mobile hang problem solution in Hindi



क्या करे:फ़ोन की सेटिंग में Apps में जाओ कोई भी ऍप्स पे क्लिक करने के बाद पर ई।आगे में बताया है उस तरह Storage Usage जाने के बाद नीचे क्लियर cache का ऑप्शन दिखाई देगा वहा पे क्लिक कर के ऍप्स का Cache clear कर दो।ताकि आपके Mobile hang problem ठीक करने में मदद मिले।
यह भी पढ़े :

Khet नापने वाला Apps

Ringtone Download करने वाला Apps


3. एंटीवायरस और क्लीनर ऍप्स का उपयोग करना

कई लोग अपने फ़ोन में एंटीवायरस और क्लीनर ऍप्स अपने फ़ोन install करते है उनको लगता है कि यह ऍप्स का उपयोग करने से उनके फोन की स्पीड बढ़ जाएगी

पर यह सब फ्री एंटीवायरस ऍप्स सिक्योरिटी के लिए कुछ उपयोगी नही बल्कि आपके फ़ोन की स्टोरेज और रेम उपयोग करते है जिससे आपका फोन की स्पीड बढ़ने की बजाय फोन स्लो हो जाता है।

क्या करे : एंटीवायरस और क्लीनर ऍप्स को तुरंत ही uninstall कर दे ताकि आपके फोन में स्टोरेज फ्री हो और 
Mobile हैंग होना कम हो जाये।

How to solve -Mobile Hang Problem Solution in Hindi


4. Whatsapps मीडिया फाइल्स
whatsapp पर फ़ोटो,वीडियो ऑडियो और Gif जैसी कई फाइल्स आती है जो मोबाइल फ़ोन का आधे से ज्यादा स्टोरेज रोक लेती है।ग्रुप्स में तो जैसे फाइल्स की भरमार लग जाती है

लोग यह फाइल्स को देख कर डिलेट नही करते और कंटेंट को सेंड या फॉरवर्ड करने पर भी स्पेस का उपयोग होता है।अर्थात फोन की स्टोरेज स्पेस उपयोग करते है लंबे conversion से भी फ़ोन slow होने लगता है।

क्या करे : whatsapp के media फोल्डर में जाके वो फाइल्स डिलेट कर दो जो आपके काम की नही है, सेंट आइटम भी डिलेट कर दो.ग्रुप्स चैट के मैसेज भी क्लियर चैट में  जाके चैट क्लियर कर दो।

5. फोन की स्टोरेज कम होना
फ़ोन  में लोग कई सारे फोटोज और वीडियो डाउनलोड करते रहते है उसमें भी 4 Gb स्टोरेज वाले मोबाइल में तो हमेशा स्टोरेज फुल ही रेहता है। क्योंकि 4 gb में से कुछ स्टोरेज तो फ़ोन का सिस्टम उपयोग करता है ।

क्या करे: स्टोरेज को हमेशा 30% खाली रखे ,काम के वीडियो और फोटोज को रखे दूसरे को डिलेट कर दो और फोन में मेमोरी कार्ड  है  तो मेमोरी कार्ड में अपने डेटा को ट्रांसफर कर दो ताकि फोन में स्टोरेज स्पेस की कोई दिक्कत न हो।

6. एप्लीकेशन अपडेट करना
पुराने फ़ोन जिसमे 512 MB/01 Gb Ram और 4gb/8 Gb स्टोरेज हो उसमे ऍप्स को ज्यादा उपडेट न करे क्योंकि फ़ोन की internal स्टोरेज में से फोन की सिस्टम भी स्टोरेज उपयोग करती है जबकि आपको कभी भी पूरी स्टोरेज उपयोग करने को नही मिलती ।

क्या करे :
जो एप्लीकेशन का उपयोग बहोत जरूरी है उस ऍप्स को ही अपडेट करे और गूगल प्ले स्टोर में ऑटो अपडेट के सेटिंग को ऑफ कर दो।

मोबाइल हैंग(Mobile Hang) प्रॉब्लम ठीक कैसे करे?



7. Apk फ़ाइल install करना
ज्यादातर लोग ब्लूएटूथ wifi से apk फ़ाइल ले के या फिर थर्ड पार्टी ऍप्स से apk इनस्टॉल करते है ।थर्ड पार्टी ऍप्स को उपयोग करने से फोन में वायरस आ जाते है ।

कम रेम वाले फ़ोन में ज्यादा apk या गेम इनस्टॉल करने से स्टोरेज फुल हो जाता है।

क्या करे :
थर्ड पार्टी ऍप्स को इनस्टॉल न करे गूगल प्ले स्टोर से ही ऍप्स इनस्टॉल करे,काम रेम वाले फ़ोन में ज्यादा बड़ी गेम इनस्टॉल न करे।

8. फोन को हमेशा On रखना
फोन हमेशा on रखने पर phone hanging problem आ सकती है क्योंकि फ़ोन न रहने से temporary फाइल्स ओर Cache फाइल्स ज्यादा होने लगते है जिससे आपका फ़ोन स्लो हो जाता है ।

क्या करे : फ़ोन को सप्ताह ने एक बार 15 मिनिट के लिए स्विच ऑफ करे ताकि आपके फोन की temporary फाइल्स ऑटो close हो जाये और आपके फोन की स्पीड बढ़ जाये।

ऊपर बताये हुवे उपाय का उपयोग कर के आपके सवाल  Mobile hang problem solution मिल गया होगा क्योंकि हमने बताये हुवे ट्रिक्स का उपयोग करके आप अपने mobile phone की speed badha सकते हो।

हमारी पोस्ट  के द्वारा मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे ठीक करे? यानी मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाएं का 100%Working solution दिया है जो आपको बहोत पसंद आया होगा।

आप को यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और  Mobile Hang Problem solution अपने दोस्तों को शेयर करना न भुले.फिर भी आपको कोई दिक्कत आती है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top