पेमेंट बैंक क्या है? इसके बारे में हमने easyinfo.in पर आप लोगों को बताया हुआ है। लेकिन Airtel payment bank एक ऐसा पेमेंट बैंक है जिसका इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं। आज के समय में अधिकतर यूजर एयरटेल पेमेंट बैंक में ही अपने अकाउंट को खोले हुए हैं तो क्या आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी है?
क्या आपको पता है कि Airtel payment bank में अकाउंट कैसे खोलें, Airtel payment bank से एटीएम कैसे मिलेगा airtel payment bank IFSC code क्या है और Airtel payment bank से होने वाले फायदे और नुकसान क्या क्या है। तो अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो चली इस पोस्ट में हम आपको एयरटेल पेमेंट बैंक की पूरी जानकारी देते हैं।
यह भी जाने: Flipkart pay later क्या है?
Airtel payment bank क्या है?
जैसे कि Airtel payment bank से ही साफ है कि यह एक तरह का पेमेंट बैंक है और पेमेंट बैंक की शुरुआत आरबीआई द्वारा किया गया है और इसको आरबीआई द्वारा ही नियंत्रण किया जाता है। एयरटेल पेमेंट बैंक को एयरटेल कंपनी द्वारा शुरू किया गया है और एयरटेल पेमेंट बैंक को एयरटेल कंपनी द्वारा ही मैनेज किया जाता है।
अगर आप चाहें तो Airtel payment bank में आसानी से खाता खोल सकते हैं बस आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए। एयरटेल पेमेंट बैंक जैसे अन्य पेमेंट बैंक भी है, जैसे पेटीएम पेमेंट बैंक, जिओ पेमेंट बैंक और फिनो पेमेंट बैंक लेकिन उनसे बेहतर सर्विस एयरटेल पेमेंट बैंक देता है। एयरटेल पेमेंट बैंक में आपको एटीएम कार्ड से लेकर के हर एक सेवा मिल जाएगी बस एयरटेल पेमेंट बैंक किसी को लोन नहीं दे सकता है।
Airtel payment bank में Account कैसे खोले?
एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलना अन्य किसी भी पेमेंट बैंक से बहुत ज्यादा आसान है। एयरटेल पेमेंट बैंक अपने यूजर को दो तरह से बैंक अकाउंट खोलने की सेवा देता है। पहला सेवा यह है कि आप ऑनलाइन मोबाइल से Airtel payment bank के लिए Airtel Thanks एप को डाउनलोड कर ले और वहां पर अपने डिटेल्स जैसे कि पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, अपना एड्रेस दर्ज करके ओटीपी से अपने आधार को वेरीफाई करें। और वीडियो केवाईसी करके अपने अकाउंट को पूरी तरह से एक्टिव कर ले।
दूसरा विकल्प एयरटेल पेमेंट बैंक उनके लिए देता है जो वीडियो केवाईसी या ओटीपी से वेरीफाई करने के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं। ऐसे लोग अपने नजदीकी के एयरटेल मर्चेंट के पास जा सकते हैं यानी कि ऐसे दुकान जो कि एयरटेल की सेवाएं देती है जैसे कि एयरटेल का सिम जारी करती हैं, एयरटेल मोबाइल का रिचार्ज करती हैं।
उनके पास आने के बाद वह बहुत ही आसानी से आपके एयरटेल पेमेंट बैंक को खोल देते हैं। इसके लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार से लिंक हुए मोबाइल नंबर को ले जाना होता है। आपको अपने आधार पर आए ओटीपी को बताना होता है और फिंगरप्रिंट से अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर देना होता है। इसके लिए वह दुकानदार आपसे ₹100 या इससे कुछ ज्यादा पैसा ले सकता है।
Airtel Payment Bank का ATM कैसे मिलेगा?
अगर आपको Airtel payment bank से ATM card लेना है तो आप यह भी कर सकते हैं चलिए हम आपको बताते हैं कैसे आप एयरटेल पेमेंट बैंक से एटीएम ले सकते हैं।
सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि Airtel payment bank दो तरह के एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड यानी प्रीपेड कार्ड को जारी करता है। पहला वर्चुअल डेबिट कार्ड, वर्चुअल डेबिट कार्ड आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए सिर्फ इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्ड में आपको कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर भी मिल जाएगा लेकिन इसको फिजिकल रूप में नहीं हासिल कर सकते हैं।
आप एटीएम से इस वर्चुअल कार्ड से पैसा नहीं निकाल सकते हैं। इस तरह के कार्ड को एयरटेल पेमेंट बैंक उसी समय दे देता है, जब कोई भी यूजर एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट को खोलता है। एक बात आप यह भी जान लीजिए कि इस तरह के एटीएम कार्ड के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लेता है।
वही दूसरे तरह का जो डेबिट कार्ड एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा जारी किया जाता है वह फिजिकल डेबिट कार्ड होता है और उसका भी कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी वर्चुअल डेबिट कार्ड का ही होता है। लेकिन इस कार्ड से एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है और फिजिकल रूप में अपने पास रखा जा सकता है।
इस तरह के कार्ड को लेने के लिए आपके Airtel thanks app में लॉगिन करके फिजिकल डेबिट कार्ड ऑर्डर करना होगा और इसके लिए आपको ₹350 के आसपास पैसा देना हो सकता है। ऑर्डर करने के बाद अगले एक हफ्ते में एयरटेल एटीएम कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा।
यह भी जाने: Amazon pay later क्या है, लाभ और हानि
Airtel payment bank IFSC Code क्या है?
अगर आपको Airtel payment bank के IFSC code को जानना है तो चलिए हम आपको बता देते हैं। सबसे पहले आप यह जान ले की हर एक एयरटेल पेमेंट बैंक का IFSC code एक ही होता है। चाहे आप किसी भी शहर या राज्य में रहते हैं, अगर आप वहां से Airtel payment bank अकाउंट को ओपन करते हैं तो आप का IFSC code AIRP0000001 ही रहेगा।
Airtel payment bank IFSC Code = AIRP0000001
Airtel Payment Bank के Balance को कैसे चेक करें?
Airtel payment bank का बैलेंस कैसे चेक करें? यह सवाल बहुत से यूज़र जब अपना बैंक अकाउंट एयरटेल पेमेंट बैंक में खोल लेते हैं तो गूगल पर सर्च करते हैं। अगर आप भी एयरटेल पेमेंट बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो चलिए हम आपको 3 तरीका बताते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से एयरटेल पेमेंट बैंक के बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
Airtel Payment Bank के बैलेंस को चेक करने का पहला तरीका। Airtel payment bank का बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर में 400 डायल करें और उसके बाद आपको एयरटेल कंपनी द्वारा बता दिया जाएगा कि आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा मौजूद है और इसके अलावा अगर आप चाहें तो ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी इस नंबर पर डायल करके हासिल कर सकते हैं।
दूसरा तरीका Airtel payment bank को चेक करने का है कि आप Airtel Thanks एप को ओपन करें और वहां से आप अपने बैंक बैलेंस को चेक कर ले। Airtel Thanks से अपने बैंक बैलेंस को चेक करने के लिए आपको ऐप में मौजूद बैंक सेक्शन को ओपन करना होगा और वहां पर आपको तुरंत आपके बैंक का बैलेंस दिख जाएगा।
तीसरा तरीका एयरटेल पेमेंट बैंक के बैलेंस चेक करने का है कि आपने अगर अपने बैंक अकाउंट को किसी यूपीआई पेमेंट एप जैसे कि Google pay, Paytm, phonepe, आदि से लिंक किया हुए हैं तो इस ऐप में मौजूद चेक बैंक बैलेंस पर क्लिक करके अपनी यूपीआई पिन को दर्ज करें और आपको तुरंत ही आपकी बैंक का बैलेंस पता चल जाएगा।
Airtel payment bank को Google Pay, Paytm, PhonePe के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं?
अगर आपको यह नहीं पता कि एयरटेल पेमेंट बैंक को Google Pay, Paytm, PhonePe या इसके जैसे अन्य यूपीआई पेमेंट एप के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं। तो हम आपको बता दें कि बहुत ही आसानी से एयरटेल पेमेंट बैंक को इन जैसे एप्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
एयरटेल का बैंक नेट बैंकिंग की सेवा देता है?
जी हां, एयरटेल पेमेंट बैंक नेट बैंकिंग की सेवा देता है और नेट बैंकिंग से आप किसी भी पेमेंट गेटवे पर पेमेंट कर सकते हैं। यानी कि किसी भी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर आप नेट बैंकिंग को सेलेक्ट करके एयरटेल पेमेंट बैंक से पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा और अपने MPIN को दर्ज करना होगा।
Airtel payment bank कहां पर है?
जैसे अन्य तरह के बैंकों के ब्रांच हर एक शहर में देखने को मिल जाते हैं, ठीक उसी प्रकार से आपको एयरटेल पेमेंट बैंक या अन्य किसी भी पेमेंट बैंक का ब्रांच हर एक शहर में देखने को नहीं मिलेगा। यह कहा जाए कि आपको पूरे भारत में एक भी एयरटेल पेमेंट बैंक का ब्रांच देखने को नहीं मिलेगा तो भी ठीक ही है।
एयरटेल पेमेंट बैंक कहां पर है? अगर आपको यह जानना है तो हम आपको बता दें कि एयरटेल पेमेंट बैंक का आधिकारिक यानी की ऑफिसियल एड्रेस Bharti Crescent, 1, Nelson Mandela Road Vasant Kunj, Phase -II New Delhi DL 110070 IN है।
अगर आप अपनी किसी नजदीकी एयरटेल पेमेंट बैंक को जानना चाहते हैं तो आपको अपनी नजदीकी किसी भी एयरटेल की दुकान पर जाना है जो एयरटेल की सेवाएं देते हैं। आज के समय में बहुत से एयरटेल दुकान के बाहर एयरटेल पेमेंट बैंक का एक बोर्ड पर लगा होता है। इस तरह की दुकान पर जाने पर आपको एयरटेल की सारी सेवाएं वहां से मिल सकती हैं।
Airtel payment bank Customer Care Number?
अगर आपको किसी कारण एयरटेल पेमेंट बैंक के Customer Care से संपर्क करना है तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि आप किस तरह से Airtel payment bank के Customer Care Number बता देते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन से 400 डायल कर सकते हैं और यहां पर आपको एयरटेल कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प मिल सकता है।
दूसरे शब्दों में कहा जाए तो Airtel Payment Bank का Customer Care Number 400 है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको Airtel payment bank से जुड़ी जानकारी दी। हमने आपको बताया कि Airtel payment bank क्या है, एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोल सकते हैं और साथ ही साथ हमने एयरटेल पेमेंट बैंक में आने वाली चीजों के बारे में आपको जानकारी दे दिया है। अगर आपके मन में इसके अलावा भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और कुछ सुझाव आपको Airtel payment bank से जुड़ा देना है तो वह भी आप कमेंट करे।