Online vs offline business कौन सा best है? in hindi

दिमाग में कोई बिजनेस आइडिया सोचने से पहले या बाद एक सवाल दिमाग में जरूर आता है की online vs offline business में से कौन सा बेस्ट है।

यह सवाल हर एक बिजनेस मैन के दिमाग में आता रहता है, जो online business करते उन्हे लगता है की ऑफलाइन अच्छा होता हो और जो ऑफलाइन बिजनेस करते हैं उन्हें ऑनलाइन बिजनेस अच्छा लगता है। 

लेकिन online vs offline business में से कौन सा better है, चलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताने की कोशिश करते है।

यह भी जाने: बिजनेस का फायदा और नुकसान

Online vs offline business में क्या अंतर है?

जिस बिजनेस 90% या इससे ज्यादा काम इंटरनेट की मदद से किया जाता है, जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग करना, ऑनलाइन कस्टमर से चैट करना और पेमेंट लेना, ऑनलाइन ही सर्विस को देना, इस तरह को आसान भाषा में ऑनलाइन बिजनेस कहा जाता है।

ऑनलाइन बिजनेस को Electronic business भी कहा जाता है। ब्लॉगिंग, vlogging, affiliate marketing, social media marketing, आदि सब ऑनलाइन बिजनेस के ही उदाहरण है।

ऑफलाइन बिजनेस वह होता है, जिसमे इंटरनेट पर पूरी निर्भरता नही होता है, इसको बिना इंटरनेट के चलाया जाता है। इसमें ग्राहक समान या सेवा फिजिकल रूप में लेता है, ऑफलाइन ही बिजनेस के मैनेज करने वाले से बात करता है, कैश ट्रांसफर भी होता है।

अखबार का बिजनेस, कपड़े का बिजनेस, किराना की दुकान, बिस्कुट, दूध का दुकान, आदि यह सब ऑफलाइन बिजनेस के उदाहरण है।

Online vs offline business शुरू करने में कौन सा आसान है? 

सबसे पहले हम आपको बताते है कि किस तरह के बिजनेस को शुरू करना आसान होता है। 

अगर आप ऑनलाइन बिजनेस के बारे में कोई पोस्ट पढ़ते है या कोई वीडियो देखते है तो आपको यह जरूर पता होगा कि ऑनलाइन बिजनेस को शुरू करना आसान होता है।

ऑनलाइन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन या एक कंप्यूटर और इंटरनेट की जरूर होती है। इन दोनो के होने के बाद अगर आपके पास कोई स्किल है या बिजनेस प्लान है तो आप अगले दिन से ही पैसा कमा सकते है। 

वही अगर आपके पास कोई स्किल या बिजनेस आइडिया नही है तो आप वह भी इंटरनेट से सिख और समझ सकते है।

वही 99% ऑफलाइन बिजनेस को शुरू करना थोड़ा सा मुस्किल होता है, ऑफलाइन बिजनेस को शुरू करने के लिए ऑनलाइन बिजनेस के मुकाबले ज्यादा परेशानी का सामना करना होता है।

Online vs offline business किसमे ज्यादा investment करना होता है?

ऑनलाइन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट की जरूरत होती है, बस इतना होने के बाद कई सारे ऑनलाइन बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर आपके पास पहले से ही स्मार्ट फोन/कंप्यूटर और इंटरनेट है तो आपको अलग से इन्वेस्टमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है। 

आसान भाषा में कहा जाए तो ऑनलाइन बिजनेस को जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है, लेकिन ऑनलाइन बिजनेस में आप पैसा इन्वेस्ट करके शुरू करने चाहते है तो वह भी कर सकते है।

ऑफलाइन बिजनेस को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट बहुत जायदा जरूरी होती है, ऑफलाइन बिजनेस को शुरू करने के लिए 1 हजार से लेकर 1 करोड़ तक की इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है।

आसान शब्दों में ऑफलाइन बिजनेस को बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू नही किया जा सकता है।

Online vs offline business किसमें ज्यादा ग्रोथ है?

अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है की इस Online vs offline business बिजनेस में से किसने ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है तो हम आपको बता दे कि दोनों बिजनेस में काफी ग्रोथ की संभावना होती है।

यह उस इंसान पर पूरी तरह से निर्भर करता हैं जो बिजनेस को करता है, अगर बिजनेस करने वाला बिजनेस के लिए पूरी तरह से तयार है तो वह किसी भी तरह के बिजनेस में काफी ग्रोथ पा सकता है।

कुछ रिसर्च की माने तो ऑफलाइन बिजनेस के मुकाबले ऑनलाइन बिजनेस में ग्रोथ बहुत तेजी से मिलता है, आज के समय में आप जितने में सोशल मीडिया पर बड़े बड़े लोगो को देखते है वह सभी ऑनलाइन बिजनेस को करते है। 

तो अगर किसी को बिजनेस में तेजी से ग्रोथ पाना है तो ऑनलाइन बिजनेस ही करे।

Online Vs Offline business में से किसमे ज्यादा रिस्क है?

जब कभी बिजनेस की बात होती है दिमाग में रिस्क के बारे में जरूर एक बार सवाल आता है। जब online vs offline business की बात हो रही है तो आपके दिमाग में जरूर ही यह सवाल आ सकता है की किसमे ज्यादा रिस्क होता है।

अगर ऑनलाइन बिजनेस की बात करे तो इसमें इन्वेस्टमेंट ऑफलाइन बिजनेस के मुकाबले बहुत ज्यादा कम होता है लेकिन इसने रिस्क भी ज्यादा होता है। ऑनलाइन बिजनेस ऐसा होता है जिसमे आपको बहुत तेजी से घाटा लग सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन बिजनेस में कई तरह का रिस्क शामिल होता है, भले ही ऑनलाइन बिजनेस शुरू करते समय आपको इसके बारे में पता न हो।

ऑफलाइन बिजनेस में भी रिस्क शामिल होता है लेकिन ऑनलाइन बिजनेस के मुक़ाबले कम होता है।

Online Vs Offline business किसमे मार्केटिंग आसान है?

यह सवाल सुनने के बाद बहुत से लोगो का जवाब हो सकता है कि ऑनलाइन बिजनेस का मार्केटिंग करना आसान होता है, आसानी से सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते है, एड्स चला सकता है, और बहुत कुछ कर सकते है।

तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऑनलाइन बिजनेस की मार्केटिंग करने में ज्यादा मेहनत लगता है उतना ही या उससे थोड़ा सा ज्यादा मेहनत ऑफलाइन बिजनेस में लगता है।

आसान शब्दों में दोनो तरह के बिजनेस की मार्केटिंग करना एक जैसा ही, बस एक में ऑनलाइन काम करता होता तो दूसरे में ऑफलाइन करना होता है।

यह बहुत से लोगो का एक भ्रम है की ऑफलाइन बिजनेस का मार्केटिंग करना आसान है।

Online Vs Offline business किसने ज्यादा मेहनत करना होता है?

बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ लोगो के दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि किस तरह के बिजनेस में कितना मेहनत करना होता है।

ऑनलाइन बिजनेस में ज्यादा मेहनत तब नही करना होता है जब आपके पास स्किल है। स्किल होने के बाद ऑनलाइन बिजनेस का एक बार सेटअप करना होता है उसके बाद लंबे समय तक पैसा मिलता है। इस बहुत से ऑनलाइन बिजनेस आइडिया होते है जिसपर एक बार काम करना होता है उसके बाद 1 साल तक बिना कुछ भी किए पैसा आता रहता है।

इस बात का भी ध्यान दे कि कुछ ऑनलाइन बिजनेस में हमेशा मेहनत करते रहना होता है।

अगर बात की जाए तो यह बिल्कुल सत्य है कि ऑनलाइन बिजनेस के मुकाबले ऑफलाइन बिजनेस में ज्यादा मेहनत करना होता है।

Online Vs Offline business किसमे ज्यादा पैसा कमाया जा सका है?

अगर आपके मन में आ रहा है कि Online Vs Offline business में से किससे ज्यादा पैसा कमा सकते है तो चलिए हम आपको बताते है।

दोनो तरह के बिजनेस से आज सही प्लानिंग के साथ काम किया जाए तो इतना पैसा कमाया जा सकता है जिसका कोई लिमिट नही है। आज के समय के देश बड़े बड़े अपने ऑनलाइन बिजनेस से ज्यादा ऑफलाइन बिजनेस से पैसा कमा रहे है।

लेकिन एक बात यह भी है कि कम मेहनत, कम टाइम में अगर ज्यादा पैसा कमाना हो तो ऑनलाइन बिजनेस एक अच्छा ऑप्शन हो जाता है।

ऑनलाइन बिजनेस से जितना ज्यादा पैसा कमाने का चांस होता है उतना ही पैसा गवाने का भी। अगर आपके पास एक अच्छा प्लान है और एक्सपीरियंस तो ही अच्छा पैसा ऑनलाइन कमा सकते है।

फ्री टाइम किस तरह के बिजनेस में ज्यादा है?

जो को भी अपने जीवन मे बिजनेस तो करना चाहता है लेकिन खुद के लिए भी समय बचाना चाहता है तो इसे इंसान के दिमाग में यह विचार जरूर आता है कि Online vs offline business में से किसने ज्यादा समय फ्री होता है।

ऑनलाइन बिजनेस में ऑफलाइन बिजनेस के मुकाबले ज्यादा फ्री समय मिलता है। ऑनलाइन बिजनेस में अपने हिसाब से अपने समय पर काम करना होता है। साथ ही साथ ऑनलाइन बिजनेस में एक बार काम करने के बास लंबे समय तक उससे पैसा मिलता है।

ऑनलाइन बिजनेस में अगर कुछ टीम के लिए ब्रेक ले लिया जाए तो भी कोई बड़ी प्रोब्लम नही होती है और पैसा भी मिलता रहता है।

अगर आप ऑफलाइन बिजनेस में शामिल है और अगर आप 1 दिन भी काम नही करते है तो आपको इस दिन पैसा नही मिल सका है। अगर ऑफलाइन बिजनेस में बिना काम किए पैसा कमाना चाहते है या कुछ दिन का ब्रेक लेना चाहते है तो इसके लिए आपको टीम बनाना होगा।

किस तरह के बिजनेस का आसानी से कॉपी हो जाता है?

चाहे ऑनलाइन बिजनेस हो या ऑफलाइन बिजनेस हो हर एक बिजनेस को कॉपी करने के लिए लोग तयार रहते है।

जो भी बिजनेस चलता है उसको दूसरा इंसान तुरंत कॉपी करके अपना खुद का बिजनेस खोल लेता है।

लेकिन ऑफलाइन बिजनेस बहुत तेजी से कॉपी होता है, अगर आज आपका एक ऑफलाइन बिजनेस चलाना शुरू हो तो कल आपका दोस्त ही वह बिजनेस शुरू कर देगा।

ऑफलाइन बिजनेस को कॉपी करने से भी नही रोका जा सकता है, लेकिन ऑनलाइन बिजनेस को कॉपी करना इतना आसान नहीं होता है।

जो इंसान पहले से ही ऑनलाइन बिजनेस कर रहा होगा और उसको आपके बिजनेस का समझ होगा वही कॉपी कर सकता है।

साथ ही ऑनलाइन बिजनेस को कॉपी होने से भी रोकने का कई विकल्प मौजूद होता है।

किस बिजनेस से ज्यादा फेमस हो सकते है?

बिजनेस इंसान को फेमस करता है, कुछ बिजनेस करने वाले का सपना होता है की वह भी देश और दुनिया में फेमस हो जाए। उन्हें पता होता है कि वह नौकरी करके फेमस नही हो पाएंगे इसलिए वह बिजनेस करते है।

जल्द बिजनेस करके जल्द फेमस होना है तो ऑनलाइन बिजनेस एक अच्छा ऑप्शन है। ऑनलाइन बिजनेस में अगर आप महीने का 1 लाख का प्रॉफिट करना शुरू कर दे तो भी आप काफी जाने माने इंसान इंटरनेट की दुनिया में बन सकते है।

वही आज आप ऑफलाइन बिजनेस करते है और महीने का 10 लाख रुपए भी कमाते है तो भी आपको 1–2 से ज्यादा लोग नही जान सकेंगे।

तो बिजनेस के साथ फेमस होना तो ऑनलाइन बिजनेस की तरफ ही अपने रुख को करें।

कौन सा बिजनेस अचानक डाउन सकता है?

जो इंसान एक बार बिजनेस कर चुके होते है, उन्हें यह जरूर पता होता है की कोई भी बिजनेस कभी भी डाउन हो सकता है। लेकिन कुछ इस बिजनेस होते है जो तो तेजी से ऊपर जाते है पर तेजी से डाउन भी होते है।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऑनलाइन जो बिजनेस होते है वह तेजी से ऊपर तो जाते है। मतलब तेजी से ग्रोथ तो मिलता है लेकिन अगर मार्केट अगर थोड़ा डाउन हुआ तो अचानक नीचे भी गिर जाते है।

इस अधिकतर ऑनलाइन बिजनेस के साथ आए दिन होता रहता है।

बात करे ऑफलाइन बिजनेस की तो यह ना तो तेजी से ग्रोथ करते है और न ही तेजी से डाउन आते है। इन्हे डाउन होने में कई साल का समय लग जाता है।

Online vs offline business कौन सा बिजनेस मैनेज करना आसान है?

चाहे ऑनलाइन बिजनेस कर रहे या ऑनलाइन करे, बिजनेस करने में तभी मजा आता है जब उस बिजनेस की मैनेज करना आसान होता है।

जब बिजनेस सही से मैनेज हो पाता है तो प्रॉफिट भी समझ में आता है और बिजनेस एक्सपैंड हो पाता है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दिनों बिजनेस को मैनेज करना आसान नही होता है, दोनो तरह के बिजनेस को मैनेज करने के लिए एक जबरजस्त प्लान और टीम की जरूर होती है।

पर यह भी एक सत्य कि ऑनलाइन बिजनेस को मैनेज करना थोड़ा सा आसान होता है, क्योंकि यह इंटरनेट वाला बिजनेस होता है और कई तरह के सॉफ्टवेयर होते है जो कई काम को आसान बना देते है।

ऑनलाइन बिजनेस में कई काम सॉफ्टवेयर से ही हो जाता है तो ज्यादा लोगो को काम पर रखने की भी जरूर भी नही होती है।

निष्कर्ष 

तो अब हम उम्मीद करते है कि आपको समझ में आ गया होगा कि online vs offline business में से कोन सा बिजनेस टाइप आपके लिए अच्छा होने वाला है।

एक बात याद रखे कि किसी भी बिजनेस को करने से पहले खुद से एक बार सवाल करे की आप क्यों करने वाले है और कर लेंगे या नहीं। जवाब मिलने के बाद पीछे फिर ना देखे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top