Business ko bada kaise kare? How to Make Business Big in Hindi

business ko bada kaise kare? हर एक बिजनेसमैन जब अपने बिजनेस शुरू करता है तो वह यह सोचते है कि बिजनेस को वह अपना कैसे बड़ा कर सकता है। अगर आपका भी यही सवाल है कि आप Business ko bada kaise kare तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि Business ko bada kaise kare और बहुत बड़ा बनाया जा सकता है। 

यह भी जान लीजिए: Business rules in Hindi

 बिजनेस को बड़ा करने के लिए लक्ष्य तय कर ले

किसी ने कहा था कि इस दुनिया में ना तो उतना पैसा है और ना ही उतनी वस्तु है जिससे किसी भी इंसान की इच्छा पूरी हो सके। यह बात बिल्कुल भी सत्य है, चाहे आप बिजनेस कर रहे हो या कुछ और। जब आप तय कर लेंगे कि आप कितना पैसा कमाएंगे या अपने बिजनेस को कितना ग्रो कर आएंगे तब आप खुद को सफल या अपने बिजनेस को बड़ा मान लेंगे तभी अब आगे बढ़ सकते हैं। 

बिजनेस को बड़ा करने के लिए आपको अपने लक्ष्य को तैयार करना चाहिए और आपको अपने लक्ष्य को हमेशा अपने दिमाग में रखना चाहिए। कोई-कोई बिजनेसमैन महीने के ₹100000 कमा लेता है तो वह मान लेता है कि वह एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन है और वहीं कुछ ऐसे लोग होते हैं जब वह महीने की एक करोड़ कमाते हैं तब वह खुद को मानते हैं कि वह एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हो चुके हैं। 

रेवेन्यू को बढ़ाएं

अगर आपको बिजनेस को बड़ा करना है तो आपको कुछ भी करके अपने बिजनेस के रेवेन्यू को बढ़ाना होगा। बिजनेस के रेवेन्यू को बढ़ाने के बाद ही आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि जब बिजनेस का रेवेन्यू बढ़ेगा तभी आपको बिजनेस में एक बढ़ोतरी देखने को मिल पाएगा। 

चाहे कोई भी बिजनेस हो जब तक उसकी रेवेन्यू नहीं बढ़ती तब तक वह बिजनेस बड़ा नहीं बन पाता है। आज के समय में जो स्टार्टअप हैं और जो प्रॉफिट नहीं कमा पा रहे हैं उनका भी रेवेन्यू दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जाता है, भले ही उनके प्रॉफिट मार्जिन नहीं बढ़ती है। business ko bada kaise kare का यह एक बहुत ही जरूरी और पहला कदम माना जाता है। 

यह भी जान लीजिए: Increase Sales – ज्यादा माल कैसे बेचे?

प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ाएं

Business ko bada kaise kare तो बिजनेस को बड़ा करने के लिए आपको जो दूसरा काम करना होगा वह आपको अपने प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ाना होगा। कुछ ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस होते हैं जिसमें प्रॉफिट मार्जिन बिल्कुल भी नहीं होता है और कुछ ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस होते हैं जिसमें प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा होता है। दिनभर 10 प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर जितना प्रॉफिट मार्जिन नहीं मिलता उससे ज्यादा प्रॉफिट मार्किंग एक प्रोडक्ट/सर्विस को बेचकर मिल जाता है। 

तो आप उस तरह के प्रोडक्ट/सर्विस को बेचने का ज्यादा प्रयास करें। अगर आप खुद अकेले बिजनेस करते हैं यानी कि आपके बिजनेस में कोई इन्वेस्टर शामिल नहीं है और आपका बिजनेस है ना कि स्टार्टअप तो फिर आप business ko bada kaise kare के लिए  प्रॉफिट मार्जिन को जरूर बढ़ाए। 

प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ाने के बाद ही आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं। अगर आपके बिजनेस का प्रॉफिट ज्यादा नहीं होगा तो फिर अपने बिजनेस को लंबे समय तक नहीं चला पाएंगे। 

सेल्स टीम को बेहतर करें

improve sales team - business ko bada kaise kare
improve sales team – business ko bada kaise kare

business ko bada kaise kare के लिए आपको अपने बिजनेस में रेवेन्यू को बढ़ाना होगा और साथ ही साथ प्रॉफिट मार्जिन को भी बढ़ाना होगा। लेकिन अब यह सवाल उठता है कि आप कैसे अपने बिजनेस के रेवेनुए और प्रॉफिट को बढ़ा सकते है। किसी बिजनेस को कुछ इंप्रूवमेंट करने की जो जरुरी कदम है वह है कि सेल्स टीम को इंप्रूव करना। 

आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि बहुत से बिजनेस कोच यह कहते हैं कि आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को इंप्रूव करें तो आपका सेल बढ़ जाएगा लेकिन यह इतना सच नहीं है जितना सच आपको लगता है। 

आप कितना भी बेहतरीन प्रोडक्ट या सर्विस बना ले अगर आपकी सेल्स टीम अच्छी नहीं है तो आप फिर उस प्रोडक्ट/सर्विस को बेच ही नहीं सकते हैं। आज के समय में लोग उसी प्रोडक्ट/सर्विस को खरीदते हैं जिसके बारे में वह अच्छे से जानते हैं ना कि उसे प्रोडक्ट को लेना पसंद करते हैं जिसके बारे में वह कम जानते हैं। भले ही वह प्रोडक्ट/सर्विस कितना भी अच्छा हो। इसी को मार्केटिंग का खेल भी कहा जाता है। 

स्टाफ को  ट्रेनिंग दे

अभी ऊपर हमने आपको बताया कि बिजनेस को बड़ा करने के लिए आपको अपने सेल्स टीम को बैटर करना होगा। लेकिन इसके अलावा आपको अपने अन्य स्टाफ को भी ट्रेनिंग देनी होगी। आपकी कंपनी में जितने तरह के स्टाफ हैं, आप उन सभी को ट्रेन करें और अगर आपकी कंपनी या बिजनेस में ऐसे स्टाफ है जो बेहतरीन नहीं हो सकते हैं आप उनको तुरंत अपने बिजनेस से बाहर निकाल दें। क्योंकि ऐसे लोग आपके बिजनेस को नीचे ही लेकर आएंगे।

जब आप अपने बिजनेस के सभी तरह के स्टाफ को ट्रेन कर लेंगे, तो आपका बिजनेस बहुत ही तेजी से आगे बढ़ेगा क्योंकि एक बार सेल्स टीम का काम होता है। लेकिन प्रोडक्ट व सर्विस कैसे कहां तक पहुंच रहा है, प्रोडक्ट/सर्विस की क्वांटिटी कैसी है, क्वालिटी कैसी है यह सब जिम्मेदारी हर तरह के स्टाफ की होती है।  

बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग पर ध्यान दें

आप ऊपर बताए हुए सभी काम को कर ले तो भी आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग बहुत ज्यादा करनी है। आपको अगर मार्केटिंग का नॉलेज नहीं है तो आप इंटरनेट से मार्केटिंग सीख सकते हैं और जैसे-जैसे मार्केटिंग को सीखते जाए।

आप अपने बिजनेस में सीखे हुए टेक्निक को अपने बिजनेस में अप्लाई करें क्योंकि बिजनेस में मार्केटिंग जब होगा तभी आपको ग्राहक मिल पाएंगे और जब तक आप बिजनेस में मार्केटिंग नहीं करेंगे आपके पास ग्राहक नहीं आएंगे। जब आपके पास लीड्स (leads) आएंगे तभी आप की सेल्स टीम उनसे बात करके उनको ग्राहक में कन्वर्ट कर सकती है, तो मार्केट में बहुत ज्यादा जरूरी है।

Pay Later/EMI का विकल्प देना शुरू करें 

आज के समय में जो बहुत तेजी से भारत में बढ़ रहा है वह Pay Later और EMI का ही विकल्प है। इसमें यूजर किसी भी प्रोडक्ट/सामान को तुरंत ही खरीद सकता है और इसके लिए वह पैसा अगले महीने देगा या फिर महंगे सामान को खरीदना है तो EMI में वह पैसा वापस करेगा। 

इसका इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस में रेवेन्यू को 20% तक बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आप इसको किसी भी पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करके अपने बिजनेस में इसको लागू कर सकते हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपका जो अमाउंट होगा प्रोडक्ट का, वह तुरंत आपको मिल जाएगा और ग्राहक को अपने पेमेंट गेटवे में EMI के रूप में पैसा देना होगा।

Digital marketing करें

business ko bada kaise kare तो बिजनेस को बड़ा करने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग करना होगा। डिजिटल मार्केटिंग करके आप अपने बिजनेस को कुछ ही दिन में बहुत और बहुत बड़ा बना सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग से आप अपने बिजनेस के प्रोडक्ट/सर्विस को पूरे भारत में बेच सकते हैं। 

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपने एक लैपटॉप या कंप्यूटर का दुकान लखनऊ में खोला हुआ है और अगर आप Digital marketing का इस्तेमाल करके यानी कि इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आप पूरे लखनऊ शहर में अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को बेच सकते हैं। इसके अलावा अन्य शहर और राज्य में भी अपने प्रोडक्ट यानी कि अपने लैपटॉप और कंप्यूटर को बेच सकते हैं। 

यह भी जान लीजिए: successful businessman कैसे बने?

प्रोडक्ट के नंबर को बढ़ाए

business ko bada kaise kare तो अगर आप अपने बिजनेस में सिर्फ कुछ ही तरह के प्रोडक्ट बेच रहे हैं तो यह भी आपके बिजनेस को बड़ा करने में एक रुकावट पैदा कर सकता है। अगर बिजनेस को बड़ा करना है तो आपको कई अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट सर्विस को बेचना चाहिए। 

आप अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट को भी जोड़ सकते हैं। कुछ ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जो बहुत तेजी से बिक जाते हैं, भले ही उनकी प्रॉफिट मार्जिन बहुत कम होती है। तो अगर आपका बिजनेस नया है तो आप इस तरह के प्रोडक्ट को अपने बिजनेस में जोड़ें ताकि इस तरह के प्रोडक्ट आपके जल्दी से बेच सके। ताकि आपके बिज़नेस  ग्राहक पहचानना शुरू कर दें जिससे कि आप महंगे और ज्यादा प्रॉफिट वाले भी प्रोडक्ट को बेच पाए। 

Global market के try करें

अपने बिजनेस के प्रॉफिट को बढ़ाने या रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए आप इंटरनेशनल मार्केट यानि ग्लोबल मार्केट को भी ट्राई कर सकते हैं। ग्लोबल मार्केट को आप तभी ट्राई करें जब आप कुछ ऐसा प्रोडक्ट या सर्विस दे रहे हो जिस की डिमांड ग्लोबल मार्केट में ज्यादा हो। आज के समय में ग्लोबल मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है और इंटरनेशनल मार्केट से पैसा लेना भी बहुत ज्यादा आसान हो गया है। 

निष्कर्ष Business ko bada kaise kare

तो हमने इस पोस्ट में आपको बताया कि आप business ko bada kaise kare.  बिजनेस को बड़ा करना कोई बड़ी बात नहीं है, बस इसके लिए आपके पास कुछ टिप्स होना चाहिए और आप एक सही बिज़नेस को कर रहे हो। आप खुद पर विश्वास भी रख कर के बिजनेस करें क्योंकि खुद पर विश्वास होने के बाद ही बिजनेस को बड़ा बना सकते है। 

यह भी जान लीजिए: Important Business apps list in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top