बिजनेस शुरू करने से ज्यादा जरूरी होता है बिजनेस में सफल होना यानी कि एक सफल बिजनेसमैन (successful businessman) होना।
(safal businessman kaise bane) क्या आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं? क्या आपने अपना बिजनेस शुरू किया है और आप चाहते हैं कि आपका बिजनेस से सफल हो जाए और आप एक सफल बिजनेसमैन बन जाए (successful businessman kaise bane) ?
अगर ऐसा है तो यह पोस्ट आपकी काफी मदद कर सकता है, इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिसको को अगर आप पालन करते हैं तो आपके एक सफल बिजनेसमैन (successful businessman) बनने के चांस कई गुना बढ़ जाएंगे।
यह भी जाने: Business start करने से पहले important काम
बिजनेस में मालिक नहीं ग्राहक बनकर सोचे – Think like a customer, not an owner in business
अगर आपको एक सफल बिजनेसमैन (successful businessman banana hai) बनना है तो आपको ऐसे नहीं सोचना चाहिए बिजनेस के लिए ऐसा क्या कर सकते हैं जिससे कि आपका बिजनेस ग्रो कर जाए।
बल्कि आप एक ग्राहक की तरह सोचे, आप यह मान ले कि आपका जो बिजनेस है वह आपका बिजनेस नहीं है। आप वहां के ग्राहक हैं और आप ग्राहक के रूप में वहां है और जो भी सर्विस या प्रोडक्ट दिया जा रहा है वह कैसे दिया जा रहा है, बिजनेस का वातावरण कैसा है।
तो आप इस सभी चीजों को एक ग्राहक बन करके सोचे और फिर सोचे कि इसमें क्या-क्या हो सकता है ताकि ग्राहक के रूप में आपको यह बिजनेस अच्छा लगने लगे। वह सब बदले करने अपने ग्राहकों को खुश कर देंगे आज के समय में प्रोडक्ट या सर्विस से ज्यादा एक्सपीरियंस अच्छा होना जरूरी है, इस बात को आप याद रखें।
ज्ञान को बढ़ाते रहें – keep expanding your knowledge
आज के कुछ युवा बिजनेस को इसलिए शुरू करते हैं ताकि उनको पढ़ाई में ज्यादा मेहनत ना करना पड़े या उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है।
लेकिन यह बिल्कुल भी गलत है और ऐसे युवा ही बिजनेस में कामयाब नहीं हो पाते हैं और कभी भी एक कामयाब बिजनेसमैन नहीं बन पाते हैं। हम आपको बता दें कि बिजनेस में ज्ञान की बहुत ज्यादा जरूरत होती है और आपको हर एक रोज ज्ञान लेने की जरूरत होती है।
आप जितना छात्र के रूप में पढ़ाई नहीं देते हैं, उसे ज्यादा आपको ज्ञान बिजनेस में लेने की जरूरत पड़ती है। आपकी जैसी बिजनेस होगी, आपको उस प्रकार का ज्ञान लेना पड़ेगा। आपको अनगिनत किताबें पढ़नी होगी तभी आप एक कामयाब बिजनेसमैन बन सकते हैं।
हम आपको बता दें कि भारत के और अन्य किसी देश के सभी कामयाब बिजनेसमैन हर रोज किताब पढ़ते हैं और पढ़ने के साथ-साथ उसके ज्ञान को वह अपने बिजनेस और अपनी जिंदगी में भी अप्लाई करते हैं।
खुद हीरो ना बने बल्कि बिजनेस में प्रोसेस बनाए – Don’t be a hero yourself, create processes in business
एक सफल बिजनेसमैन (successful businessman) बनने के लिए आपको चाहिए कि आप खुद ही हीरो ना बने यानी कि आप खुद से सभी काम को करने की कोशिश ना करें। बल्कि आप एक प्रोसेस बनाएं, एक ऐसा प्रोसेस जिसमें कि आप आपने बिजनेस में किसी को नौकरी पर रख करके काम करवा सके।
किसी को नौकरी पर रख कर के उससे काम करवाए और अपने बिजनेस में ग्रोथ करवाएं। जितने भी बड़े बिजनेसमैन होते हैं, वह शुरू में खुद से ही काम करते हैं और इसी कारण वह कई साल तक इसमें फंसे रहते हैं।
लेकिन बाद में वह लोगों को नौकरी पर रखना शुरू कर देते हैं और अपने सारे काम को दूसरे से करवाना शुरू कर देते हैं। जिसके कारण वह सफल होने शुरू हो जाते हैं लेकिन जो भी बिजनेसमैन खुद से ही काम लगातार करते रहते हैं वह कभी भी एक बड़े बिजनेसमैन नहीं बन पाते हैं।
Successful businessman रिस्क लेना सिख ले – learn to take risks
जब भी बात बिजनेस की आती है तो उसके साथ यह शब्द जरूर सुनने को आता है कि रिक्स लेना बिजनेस में बहुत जरूरी होता है। लेकिन वास्तव में बिजनेस में रिक्स लेना तो जरूरी होता है लेकिन रिक्स भी लेने का एक तरीका होता है।
अगर आप उस तरीके से रिस्क नहीं लेते हैं तो आप काफी समस्या का सामना करेंगे। बिजनेस में या पर्सनल लाइफ में रिक्स लेने के लिए आपको रिक्स लेने का तरीका पता होना चाहिए। हम आपको बता दें कि कैलकुलेटेड रिस्क नाम की एक चीज होती है यानी कि आपको उतना ही रिक्स लेना चाहिए जितना आप बर्दाश्त कर सके।
अगर आप अपने क्षमता या अपने बर्दाश्त से ज्यादा risk लेते हैं तो आप बिल्कुल भी फस सकते हैं और आपको बहुत ज्यादा आर्थिक समस्या भी आ सकती है। तो अगर आपके सफल बिजनेसमैन (successful businessman) बनना है तो कैलकुलेटर रिस्क लेने के बारे में आपके पास जानकारी होनी चाहिए।
पैसे के नियम को सीख ले – learn the law of money
जिस तरह से बिजनेस का नियम होता है, ठीक उसी तरह से पैसे का भी नियम होता है। पैसे और बिजनेस में बहुत ही गहरा दोस्ती है, जब कोई पैसे का नियम जानता है तो वह बिजनेस को भी बहुत आसानी से चला सकता है। लेकिन बिना पैसे के नियम जाने ना तो बिजनेस में सफलता मिल सकती है और ना ही पर्सनल लाइफ में कामयाबी मिल सकती है। तो आपको चाहिए कि आप पैसे के नियम को जान ले।
पैसे का नियम आपको कामयाब बनाने में पूरी तरह से मदद करेगा।
रिसर्च करना आना चाहिए – must know how to do research
बिजनेस में रिसर्च करना बहुत ज्यादा जरूरी होती है, मार्केट रिसर्च से लेकर के कंपीटीटर पर रिसर्च और ग्राहक पर रिसर्च। हर जगह रिसर्च की जरूरत ही पड़ती है। बिजनेस में आधा काम अगर बिजनेस मालिक को करना होता है तो वह होता है रिसर्च।
इसी कारण कहा जाता है कि सफल बिजनेसमैन (successful businessman) को रिसर्च करना आना चाहिए, जैसे कि मुकेश अंबानी ने बहुत पहले ही रिसर्च कर लिया था कि अगर वह जिओ लॉन्च करेंगे तो भारत में वह टेलीकॉम कंपनी में एक बहुत बड़ा मकाम हासिल कर सकते हैं।
भविष्य को समझ पाना – understanding the future
बिजनेस में अगर कामयाब होना है या सफल बिजनेसमैन (successful businessman) बनना है तो आपको भविष्य को समझने की क्षमता होनी चाहिए। आपके पास ऐसा स्किल होना चाहिए जिससे कि आप भविष्य को समझ सके। आप अंदाजा लगा सके कि भविष्य में क्या हो सकता है और क्या नहीं हो सकता। जैसे अभी आपको हमने ऊपर बताया था कि मुकेश अंबानी ने बहुत पहले 2014 के करीब भी यह पता लगा लिया था कि वह जिओ के जरिए टेलीकॉम कंपनी शुरू कर सकते हैं और एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इसी को कहा जाता है फ्यूचर के बारे में सोच लेना और रिसर्च कर लेना। जितने भी बिजनेस होते हैं वह फ्यूचर में क्या हो सकता है, उसके हिसाब से आज के समय में अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लॉन्च करते हैं।
यह भी जाने: Online Business marketing कैसे करे?
बिजनेस से बाहर निकलने का विकल्प भी रखें – Have an option to exit the business
अगर पहली बार बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो वह आपका बिजनेस सही हो भी सकता है या गलता भी। जो भी अपने बिजनेस शुरू किया हुआ है हो सकता है कि वह आपके लिए बिल्कुल भी सही बिजनेस ना हो या फिर किसी कारण से वह बिजनेस कामयाब नहीं हो सकता है।
ऐसे में आप किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले बाहर निकलने का एक विकल्प जरूर बना कर रखें। हर एक सफल बिजनेसमैन (successful businessman) इस रूल को जानते हैं और वह इसको अपनाते भी हैं। जब भी बिजनेस शुरू किया जाए तो बिजनेस को बंद करने या उसको बेचने या उससे बाहर निकलने का तरीका अपने पास हमेशा रखा जाए।
अपने कंपटीटर से सीखें – learn from your competitors
बिजनेस एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां पर आप किसी से दुश्मनी करके या किसी के खिलाफ मन में जलन रखकर के कामयाब नहीं हो सकते। यहां पर आपको अपने कंपीटीटर से भी दोस्ती रखती हो पड़ सकती है और साथ ही साथ आपको अपने हर एक कंपटीशन से सीखने की जरूरत होती है।
अगर आप अपने कंपीटीटर से नहीं सिखते तो फिर आप successful businessman कभी नहीं बन सकते हैं। आपको हमेशा अपने कंपीटीटर से सीखते रहना चाहिए और साथ ही साथ अपने बिजनेस में ऐसे ऐसे बदलाव करते रहना चाहिए, जिसके बारे में आपकी कंपीटीटर को बिल्कुल भी पता ना लग सके।
खुले मिजाज के इंसान बने – be an open minded person
जब आप बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको एक खुले मिजाज का इंसान बनना होगा। आपको जहां से भी जो ज्ञान मिल सके आपको वह ज्ञान लेते रहना चाहिए, चाहे वह आपका दुश्मन हो या दोस्त हो।
आप इस तरह के इंसान बने जो हर एक चीज से अपने बिजनेस के लिए कुछ ना कुछ सीख सकता है। हमारे खुद के अनुभव से और हमने कई बड़े-बड़े बिजनेसमैन के इंटरव्यू देखे हैं जिन्होंने यह खुद कहा है कि वह कई कॉन्सेप्ट अपने दिनचर्या से सीख लेते हैं और उसको बिजनेस में अप्लाई करते हैं। तो उनको बहुत ज्यादा कामयाबी मिलती है।
यही काम बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी करते हैं जो अपने दिनचर्या या आसपास चीजों से कुछ सीख लेते हैं और वह चीज उनके रिसर्च में बहुत ज्यादा मदद करती है।
successful businessman का मतलब क्या है – what is the meaning of successful businessman
सफल बिजनेसमैन (successful businessman kaise bane) बनने की भी एक तय सीमा होती है यानी कि अगर आप महीने के ₹100000 प्रॉफिट कमाते हैं, एक करोड़ प्रॉफिट कमाते हैं। आप निर्भर करता है कि आप कब और किस स्टेज पर खुद को एक successful businessman मान लेते हैं।
आपको तय करने की जरूरत है कि आप कब अपने आप को एक successful businessman मान लेंगे। आपके जब बिजनेस कि कितने कस्टमर हो जाएंगे, कितना रेवेन्यू, या बिजनेस की वैल्यूएशन कितनी हो जाएगी, बिजनेस का ब्रैंड वैल्यू कितना हो जाएगा तो आप खुद को एक successful businessman मान सकते हैं।
इसकी कोई लिमिट नहीं है, आप पूरी दुनिया के बड़े आदमी बनकर भी आप खुद को सफल बिजनेसमैन (successful businessman) ना माने तो इसकी कोई गारंटी नहीं है।
successful businessman अंत में कुछ राय
देखिए बिजनेस में सफल होना यह आप पर निर्भर करता है और आप पर ही निर्भर करता है की किस स्टेज पर खुद को सफल बिजनेसमैन (successful businessman) मान लेंगे और यह भी आप पर ही निर्भर करता है कि आप किस तरह का बिजनेस कर रहे हैं यानी कि आप कितने समय में अपने बिजनेस में कामयाब हो सकते हैं।
कुछ ऐसे बिजनेस होते हैं जिनको सेटअप करने में ही 5 साल का समय लग जाता है, कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जिसको 2 दिन में सेटअप करके शुरू किया जा सकता है। वही बहुत से बिजनेस ऐसे होते हैं जिनको शुरू करने में बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत होती है और तो कुछ को कम पैसे में शुरू किया जा सकता है।
तो आप खुद से तय करें कि किस स्टेज पर पूछना चाहते हैं, लेकिन बिजनेस में सफल कैसे होना है यानी कि बिजनेस में क्या-क्या करके आप सफल हो सकते हैं यहां हमने आपको इस पोस्ट में जानकारी दे दिया है। उम्मीद करते हैं कोई पोस्ट पसंद आया।
यह भी जाने: Increase Sales ज्यादा माल कैसे बेचे?