Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye: सोचो अगर आप अपने दोस्तों के साथ बैठे है और आपके फ़ोन में रिंगटोन बजती है और उसमे आपका नाम सुने दे तो कितना अच्छा लगता है तो आज हम आपको यही बताने वाले है की अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाते है वही इस पोस्ट में बताने वाले है.
वैसे तो हमारे फ़ोन में कंपनी की तरफ से रिंगटोन आती ही है पर फिर भी हम उसमे अपनी तरफ से कोई भी रिंगटोन लगा सकते है आप Apne Naam Ki Ringtone भी लगा सकते है उसमे आप तरह तरह की रिंगटोन लगा सकते है जैसे की आपका नाम vijay है तो उदहारण के रूप में Vijay Ji Pickup the Phone, Vijay Please Pickup phone
यह भी पढ़े :
ऐसी ही बहुत सारी अलग अलग अपने नाम की Ringtone बनाने की जानकारी आपको निचे दी गई है उसके लिए आपको अपने फ़ोन में इन्टरनेट होना चाहिये तो चलिए जानते है HOW TO CREATE NAME RINGTONE IN HINDI
Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye ?
अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए आपको अपने फ़ोन में कोई भी ब्राउजर ओपन कर लेना है उसमे आपको FDMR सर्च कर लेना है.
उसके बाद आपके सामने जो पहली वेबसाइट आये उस पर चले जाना है आपको निचे फोटो में दिखाया गया है.
वेबसाइट पूरी तरह से ओपन हो जाने के बाद आपको सबसे ऊपर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसमे आपको अपना या जिस भी नाम की रिंगटोन बनाना चाहते है उसका नाम डालना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने सारी अपने नाम की रिंगटोन आ जाएगी उसमे से आपको जो भी पसंद आये उस पर क्लिक करे.
APNE NAAM KI RINGTONE DOWNLOAD करने के लिए आपको निचे एक DOWNLOAD BUTTON मिलेगा उस पर क्लिक करे.
जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे आप एक दुसरे पेज पर चले जायेंगे जहां पर आपको साइड में तीन डॉट नजर आ रहे है उस पर क्लिक करना है और वह से अपनी नाम रिंगटोन को डाउनलोड करना है आप काहे तो उसे प्ले कर के सुन भी सकते है.
तो देखा दोस्तों कितना आसान था अपने नाम की रिंगटोन बनाना आप इस तरह से किसी के भी नाम की रिंगटोन बना सकते है और अपने फ़ोन में उसे यूज़ कर सकते है.
उमीद है की अब आपको पता चल गया होगा की अपने नाम कि रिंगटोन कैसे बनाये अगर आपको नाम की रिंगटोन बनाने में कोई भी दिक्कत होती हे तो हमें कमेंट में जरुर बताये और ऐसे ही नए आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट पर जरुर विजिट करे.