Dj Mix Banane wala Apps Download : आज हम आप के लिए एक बेहतरीन और रोमांचक पोस्ट ले कर आये है क्योंकि यह पार्टी में बहोत जरूरी चीज है।
दोस्तो आज कल हर कोई अपने घरपे पार्टी रखता है और पार्टी हो तो Dj तो चाहिये ही नहीतो पार्टी का मजा किरकिरा हो जाता है।
Dj Mix बनाने वाला Apps Downlaod की मदद से Dj सोंग Mix करके डीजे वाला पार्टी में जान डाल देता है। इसलिए ,हम आप को बताएंगे कि आप भी अपने मोबाइल से डीजे बजाने वाले एप्स की मदद से खुद ही पार्टी में बिना खर्च किये अपने मोबाइल से ही डीजे का लुत्फ उठा सकते हो।
आज की पोस्ट में हम 6 बेस्ट डीजे बजाने वाला ऐप्स के बारे में जानेंगे.शादी,बर्थडे,Anniversary,Engagement जैसे प्रसंग पर डीजे पे गाना बजाना सब लोग पसंद करते है।
हम जो डीजे मिक्सिंग ऐप्स के बारे में बताएंगे उसमे आप प्रोफेसनल Dj मिक्सर की तरह ही सोंग मिक्स करके प्ले कर सकोगे।
यह भी पढ़ें:
Ringtone Download Karne Wala Apps
Ringtone Banane Wala Apps Download
Pg Full Form In हिंदी ( Pg की पूरी जानकारी)
1. Dj Studio 5-Free Music Mixer
डीजे स्टूडियो मतलब अपने हाथ मे पार्टी की दोर होना,आप अपनि उंगली के इशारे से दो गाने को मिक्स ,रीमिक्स,लूप जो मन चाहे वो बना कर प्ले कर सकते हो।
यह एक सक्षम और पार्टी के लिए बेहद जरूरी ऐप है और 8 साउंड इफ़ेक्ट है जैसे कि Flanger, Phaser, Gate, Reverb, Bit crusher, 3D, Brake and FlippingDouble.
प्लेस्टोर में 50M+ डाउनलोड साथ ही 4.3 की रेटिंग मिली है।इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते है।
फीचर्स:
◆8 साउंड इफ़ेक्ट
◆ऑटो मिक्स
◆लाइव साउंड रिकॉर्डिंग
◆आटोमेटिक लैंडस्केप और portrait मोड
◆इन/आउट और बीट के आधार पर लूप
◆2 टर्न टेबल क्रोस Fader के साथ
◆10 सैंपल पैड
2. Edijing Mix ( Dj Mix Banane Wala Apps Download )
यदि आप यह ऐप्स डाउनलोड कर लोगो तो आप कभी दज वाले को याद ही नही करोगे क्योंकि ये Dj Mix Banane Wala Apps Download है ही इतना बेहतरीन
इस ऐप में आप को कई सारी साउंड इफ़ेक्ट देखने को मिलेगी साथ ही साथ इसके ऑटो मिक्स फिचर्च का तो जवाब ही नही।
साउंड इफ़ेक्ट के सेम्पल भी मिल जाएंगे जैसे कीSiren, गन शॉट,किक,snare,Edm, Hiphop,dubstep इत्यादि .
Edijing मिक्स को प्लेस्टोर में 4.4 की रेटिंग के साथ 50 M+ Downlaod हो चुके है ।
फीचर्स:
◆सोंग मिक्सिंग
◆36+साउंड इफ़ेक्ट
◆प्रो ऑडियो Fx
◆स्लिप मोड़ लूप और सक्रेच के लिए
◆आटोमेटिक ऑडियो Fx Sync
◆8 सोंग लिस्ट में सेट करके रख सकते हो।
◆रिकॉर्डिंग
3. Cross Dj Free – dj mixer App
यह डीजे मिक्सर ऐप की बात करे उतनी कम है क्योंकि,इसका काम ही कुछ इस तरह का है।15 साल से यह ऐप मार्किट में धूम मचा रहा है।
क्रॉस डीजे में आप को गाना बजाने से पहले सुनने की सुविधा मिल जाती है यह एक बेहतरीन फिचर्च है साथ ही क्रॉस fader मे 3 मोड है जैसे कि cut, autofade, normal
गुड लुक,ग्रेट साउंड Fx, स्लिप मोड,प्रॉपर लूप्स एंड cues के साथ आ रहा यह Best DJ Song बनाने वाला ऐप्स बेहद मशहूर है।
गूगल प्ले स्टोर ने 10 M+ डाउनलोड और 4.1 की रेटिंग हो चुकी है।
फीचर्स:
◆आपके सोंग का BPM पता लगता है।
◆Low Latency -म्यूजिक इशारा करते ही बजने लगेगा
◆ऑटो मिक्सिंग
◆cues और लूप आटोमेटिक बीट के साथ सेट हो जाते है
◆पिच रेंज को अपने जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हो
4. Djay(Dj Mix बनाने वाला Apps डाउनलोड)
DJAY ऐप पर आप दो सोंग को साथ मे मिक्सिंग करके चला सकते हो और एक गाना साउंड मिक्सिंग सोंग स्पीकर में बज रहा हो साथ ही दूसरा दो गाना का मिक्सिंग कर के हेडफोन के जरिये आप सुन सकते हो ताकि पार्टी में कोई गड़बड़ न हो।
यह ऐप में आप अपने ट्रैक 8 लूप तक रीमिक्स कर सकते हो साथ ही साथ अपने मोबाइल को एक फुल डीजे सिस्टम में कन्वर्ट करी देगा। ये दज मिक्सिंग प्रोफेसनल और बिगिनर दोनों के लिए ही अच्छा साबित होगा।
फीचर्स:
◆आटोमेटिक डीजे मिक्सिंग
◆सोंग बीट ड्रम्स एंड सैंपल के साथ मैच हों जायेगा
◆8 लूप तक ट्रैक रीमिक्स कर सकते हो
◆हेडफोन की मदद से आगे का सोंग सेट कर सकते हो
◆Automatic beat & tempo detection
◆Mixer, Tempo, Pitch-Bend, and EQ controls
5. Music Maker Jam-Song & Beat Maker
Music maker ऐप एक फ्री म्यूजिक मिक्सिंग ऐप्स है सभी के लिए उपयोग में बहोत ही शानदार है।
आप सोंग बनाओ या रीमिक्स फ्री अमेजिंग बिट और ट्रैक लूप की सहायता से
साथ ही साथ वेरायटी की बात करे तो इसमे आपको EDM, Rap, Dubstep, Hip-Hop, Pop, Rock, इत्यादि साउंड इफ़ेक्ट मिल जाते है।इसको प्लेस्टोर में 4.5 की रेटिंग और 10M+ डाउनलोड कर लोगो ने उपयोग किया है
फीचर्स: ◆300 मिक्स पैक
◆खुद की आवाज मिक्स कर सकते हो
◆रीअल टाइम इफ़ेक्ट जैसे कि reverb, stutter, delay
◆अलग अलग साउंड इफ़ेक्ट जैसे कि Trap, EDM, रेप, Hip-Hop, लैटिन,Pop, Rock, Dubstep, हाउस,Jazz, Techno, Garage, DnB
◆8-channel मिक्सर
6. DiscDj 3d Music Player
DiscDj म्यूजिक प्लेयर मे आप को बेहतरिन फीचर्स मिल जाते है।इसमे आप बिना रुकावट के एक डेक से दूसरे डेक पर जा सकते हो आपको पता भी नही चलेगा कि सोंग चेंज हो गया।
इस Dj मिक्सर ऐप्स में आपको कई सारे Equilizer मिल जाते है जैसे कि क्लासिकल, Club, डाँस, Full Bass, Full Bass and Treble, Full Treble, हेडफोन्स, Large Hall, लाइव, पार्टी, Pop, Reggae, Rock, Ska, सॉफ्ट, Soft Rock & Techno.
फीचर्स–
-Discs album आर्ट के साथ आति है-दोनों डिस्क का कंट्रोल बीच मे दिए बटन से कर सकते हो
-autofade की सुविधा मिलती है जो भी ऑन ऑफ & adjustable टाइमर के साथ .
-आप अपने मिक्सिंग किये हुवे सोंग को record कर सकते हो
-pitch slider,SFX,BPM,Cue Button,Low pass filters & high pass filters जैसी कई सुविधा इस दज मिक्सर ऐप्स में आपको मिलती है
Disc Dj 3d music player ऐप्स को गूगल प्लेस्टोर में 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और इसकी यूजर रेटिंग की बात करे तो इस ऐप्स को 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है जो बताता है कि लोगो को यह ऐप्स कितना पसंद आ रहा है।
अलग अलग डीजे मिक्सर के बारे में जानकर आप को बेहद खुशी हुई होगी आब आप भी कोई भी पार्टी के हीरो बन सकते हो तो देर किस बात की आज ही ऊपर दिए गए DJ Mix banane Wala Apps Download करके अपनी पार्टी लाइफ का आनंद उठाये।
आज हमने आपको DJ Mix Banane Wala Apps Download के बारे में जानकारी दी जरूर आप को यह जानकारी पाकर बेहत आंनद हुवा होगा ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और हम आप के लिए ऐसे ही नए नए पोस्ट लेकर आते रहेंगे।आप अपने सुजाव या विचार कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।