माल यानी की प्रोडक्ट/सर्विस जो की हम ग्राहक को बेचना चाहते है। लेकिन ज्यादा माल कैसे बेचे या दूसरे शब्दो में कैसे सेल को बढ़ाए (How To Increase Sales In Hindi)।
आज के इस पोस्ट में हम यही जानने वाले है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा माल को बेच (Increase Sales) करके पैसा कमा सकते है।
ज्यादा माल को बेचने के लिए आपके पास एक प्लान और कुछ जरूरी तरीका आपको पता होना चाहिए। हम आपको वह तरीका यहां बता दे रहे है और आप प्लान को बना ले।
यह भी जाने: Happy Customer कैसे बनाएं?
सेल को कैसे बढ़ाएं How To Increase Sales In Hindi
सबसे पहले आपको यह तय कर लेना है कि आपको कितना सेल बढ़ाना (Increase Sales) या कितना माल महीने दिन में बेच देना है। यह तय करना बहुत ही जरूरी है। बिना लक्ष्य के आप तय ही नहीं कर सकते है कि आपको कौन से ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और कैसे आपको काम करना है।
पुराने ग्राहकों तक पहुंचे
सेल को बढ़ाने (Increase Sales) के लिए जो सबसे पहला काम आप कर सकते है वह है की आप अपने पुराने ग्राहकों तक पहुंचे। उनको आप अपने समान को बेचने को कोशिश करें।
आपके पास जो भी ग्राहक का डिटेल्स से इसका ही इस्तेमाल करके उनके तक जाए। जैसे अगर आपके पास उनका मोबाइल नंबर है तो उनको sms forward करे, व्हाट्सएप मार्केटिंग करें, या फिर आप कॉल भी कर सकते है।
वही अगर उनका ईमेल id है तो ईमेल मार्केटिंग करने की कोशिश करे।
इन दोनो के अलावा आप google ads से अपने पुराने ग्राहकों को अपने समान को दिखा सकते है और उनको बेच सकते है। यह उस बिजनेस के लिए अच्छा विकल्प है जो ऑनलाइन बिजनेस है।
हम आपको बता दे कि इस तरीके को GoDaddy जैसी कंपनी भी काफी ज्यादा इस्तेमाल करती है।
दूसरी खरीद पर डिस्काउंट देना शुरू करे
जो कोई ग्राहक आपके पास आते है तो उन्हें आप एक ऐसा ऑफर दे कि अगर वह आपके पास से अगली बार खरीदारी करते है तो उनको डिस्काउंट मिलेगा।
डिस्काउट अगर आप नही दे सकते है तो आप कोई सामान गिफ्ट करने का ऑप्शन देना शुरू कर दीजिए।
इससे वह ग्राहक आपके पास दूसरी बार जरूर ही आएगा। हम आपको बता दे कि इसको आपको बहुत ही स्मार्ट तरीके से अपने बिजनेस के साथ करना होगा।
ऐसा ना ग्राहक को लगे कि आप बस अपना माल बेचने के लिए यह सब कुछ कर रहे है।
इस दुबारा खरीद पर डिस्काउंट वाला तरीका अपनी सेल बढ़ने (Increase Sales) के लिए किसी भी प्रकार के बिजनेस के लिए कारगर है।
दूसरे बिजनेस के साथ जुड़े
दूसरे बिजनेस के साथ जुड़ करके भी रातों रात अपने सारे माल को बेच सकते है लेकिन इसमें समस्या आपको दूसरे बिजनेस के साथ पार्टनरशिप करने में आने वाला है।
अगर आपके पास अच्छे खासे नंबर में ग्राहक है तो फिर आप दूसरे बिजनेस से जुड़ सकते है, उन्हें आप ऑफर दीजिए की आप उन्हें अपने ग्राहक का एक्सेस दे रहे है और वह अपने ग्राहक का दे।
यह सेल बढ़ाने का तरीका (way of Increase Sales in hindi )हर एक बिजनेस के लिए है लेकिन ऑनलाइन बिजनेस के लिया काफी अच्छा है।
दूसरे को बेचने का विकल्प दे
जो काम खुद से नही होता है तो उनको दूसरे से करवाना होता है। आप अपने माल को दूसरे बिजनेस, दुकानदर, इंसान को बेचने के लिए दे सकते है। इसके बदले आप उनको अच्छा खासा कमीशन दीजिए।
वह अपने मार्केटिंग स्किल और नेटवर्क का इस्तेमाल करके आपके माल को रातों रात बेच सकते है। यह तरीका हर एक बड़ी बिजनेस इस्तेमाल करती है।
यह तरीका फार्मा इंडस्ट्री में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
हम आपको बता दे अगर आपका माल रोज मरा के जीवन में इस्तेमाल होने वाला है तो आपको बहुत सारे दुकानदार मिल जाएंगे और इस काम को आप आसानी से कर लेंगे ।
कोई सारी बड़ी बड़ी ऑनलाइन बिजनेस जैसी की अमेजन, फ्लिपकार्ट भी इसका इस्तेमाल करते है। इसको ऑनलाइन की दुनिया में एफिलिएट मार्केटिंग के नाम से जाना जाता है।
ज्यादा माल की खरीद पर डिस्काउट दे
यह हर एक बिजनेस के लिए काफी अच्छा तरीका होता है ज्यादा माल बेच करके ज्यादा पैसा कमाने का। आपको इसमें जो कम माल है उसको महंगा बेचे और जब ज्यादा माल कोई ले तो आप उसको सस्ता करके बेचे।
आप लोगो को बताए कि अगर वह कम समान लेते है तो उनको महंगा पड़ेगा और ज्यादा लेने पर सस्ता। यही काम हर एक कोल्ड ड्रिंक और सॉफ्ट ड्रिंक वाली कंपनी करती है। उनके छोटे पैक को लेने पर काफी ज्यादा महंगा पड़ता है और बड़ी लेने पर बहुत ही सस्ता।
मार्केटिंग को सीखे
अभी ऊपर हमने आपको जो भी तरीका आपको बताया है वह सभी सेल को बढ़ाने वाले तरीके (Increase Sales ways) है लेकिन फिर भी बहुत से लोगो को वह बिल्कुल मदद नहीं करेगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि मार्केटिंग का आना भी बहुत जरूरी होता है। इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने वाले आप अच्छे बिजनेस के मालिक हो या फिर सेल टीम के सदस्य ही क्यों ना हो। किसी भी सेल बढ़ने वाले तरीके (Increase Sales) का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा माल बेचने के लिए आपके पास मार्केटिंग की स्किल होनी जरूरी है।
मार्केटिंग की स्किल को आज के समय में सीखना बहुत ही आसान है, इसको इंटरनेट से फ्री में सीखा जा सकता है या फिर किसी कोर्स को भी किया का सकता है।
जितना ज्यादा मार्केटिंग का ज्ञान होगा उतना ज्यादा माल बिकेगा।
ग्राहक को success दिलवाए
आज के समय में लोग कुछ भी बिना फायदे के करना पसंद नहीं करते है, कोई सामान भी तब ही लेटे है जब होने फायदा होता है। अगर आपका सामना ऐसा है जिससे ग्राहक को फायदा होगा तो लोग आपके समान को लेंगे।
पर ऐसा भी हो सकता है कि नही भी लेंगे। लेकिन अगर आप उनको कामयाब होते हुआ बता दे तो आपके प्रोजेक्ट को जरूर ही लेंगे। चाहे आपका प्रोडक्ट उनके लिए फायदे का हो या फिर नही।
आपको ग्राहक को यह ना बताए कि इसको लेकर वह कैसे कामयाब हो सकते है बल्कि यह कामयाबी वाली बात उनके दिमाग में बैठाने की कोशिश करें।
इसके लिए आपके पास कम्युनिकेशन स्किल होना चाहिए और सेल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए।
Digital दुनिया को ट्राई करें
इस डिजिटल दुनिया में किसी भी बिजनेस को एक बार डिजिटल मार्केटिंग को try जरूर करना चाहिए। डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत सारे कस्टमर तक पहुंच सकते है।
आज के समय में बहुत से बिजनेस डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रहे है। आपको भी एक बार अपने बिजनेस में सेल को बढ़ाने के लिए कम से कम एक बार डिजिटल मार्केटिंग को try करना चाहिए (Try digital marketing for Increase Sales) ।
डिजिटल मार्केटिंग में काफी टारगेट ग्राहक को अपने बिजनेस के बार में बताया जा सकता है। कई रिसर्च ने यह बताया है कि अन्य किसी भी डिजिटल मार्केटिंग से बैटर डिजिटल मार्केटिंग से रिजल्ट मिलता है।
यह भी जाने: Online Business marketing कैसे करे?
Psychology का इस्तेमाल करें
चाहे आप ग्राहक से डायरेक्ट मिल करके बेचने का काम करते है या फिर ऑनलाइन मैथड का इस्तेमाल करके ग्राहक को माल बेचते हो। आपको हर एक जगह पर Psychology का इस्तेमाल करना चाहिए।
Psychology के अनुसार अगर समान को बेचने की कोशिश करेंगे तो बहुत ही आसानी से Increase Sales कर सकते है।
Psychology कहता है कि अगर किसी को उसके जरूरत का सामान ना होते हुए भी बेचना है तो उनके मन में डर को डाल दीजिए।
ग्राहक को बताए कि अगर वह इस समान को नही लेगा तो वह इस आगे बढ़ती हुई दुनिया में बहुत पीछे हो जाएगा। या फिर आप उनके सामना से जोड़ करके अपने प्रोडक्ट को बताए।
एक बात का ध्यान से कि किसी भी Psychology का सही तरीके से इस्तेमाल करने पर हो मन चाहा रिजल्ट मिल सकता है। थोड़ी सी गलती होने पर इसका नुकसान भी हो सकता है।
अपने प्रोडक्ट/सर्विस को बेहतर से समझे
जितना उपर का तरीका हमने आपको बताया है वह सभी काम देंगे लेकिन उनसे ज्यादा रिजल्ट पाने के लिए आपको जानना होगा कि आपका प्रोड्यूसर या सर्विस कैसा है।
उसको आप खुद इस्तेमाल करके एक बार देख लीजिए, उसके बाद किसी दूसरे को इसके बारे में बताए। खुद इस्तेमाल करने के बाद जो शब्द आप अपने ग्राहक ने बोलेंगे वह ग्राहक के सीधे दिल में जा करके बैठ जाएगा।
एक बात का और ध्यान दीजिए कि अगर आपको ही आपका प्राइस अच्छा ना लगे तो आप उसमे बदलाव करे ना की वैसे ही बेकार सामना को बेचे।
प्रोडक्ट को बेहतर करने पर आपके ग्राहक को भी वह अच्छा लगेगा और वह अन्य कई लोगो को भी बोलेंगे।
जिससे आपके नए नए ग्राहक बनाते जाएंगे, और आपका बिजनेस और तेजी से बढ़ जाएगा।
अंत में कुछ जरूरी सूचना
सेल कैसे बढ़ाएं या फिर माल ज्यादा कैसे बेचे इसके बारे में आपको हमने बताया है। हमने आपको सबसे बेहतरीन तरीके समान को ज्यादा मात्र में बेचने के बारे में बताया है।
एक बात का ध्यान दीजिए कि प्रोडक्ट और खुद के ब्रांड को ऐसा बनाए की लोग आपके प्रोडक्ट और ब्रांड को ही लेना पसंद करें। इसमें आपका व्यवहार भी सामिल है।
यह भी जाने: Business strategy in hindi