Important Business apps list in Hindi

Business apps जोकि बिजनेस को काफी आसान बना देते हैं और ऐसे बहुत से काम होते हैं जिसको करने में घंटों का समय एक इंसान को लग जाता है वह काम मिनट और सेकंड में हो जाता है।

तो अगर आप भी बिजनेस को चलाते हैं और आपके पास ऐसा कोई बिजनेस ऐप (Business app) नहीं है जो आपके काम को आसान कर सके और आपके बिजनेस में ग्रोथ दे सके तो इस पोस्ट में हम आपको कुछ जरूरी business app बताने वाले है। 

तो चलिए शुरू करते है।

यह भी जान सकते है: Online Business marketing कैसे करे

यह भी जान लीजिए: 10+ Business rules in Hindi

WhatsApp business 

Business App NameWhatsApp Business 
VersionVaries with device
Updated onAug 14, 2023
Requires AndroidVaries with device
In-app purchases₹5.00 – ₹19,500.00 per item
Rating4.1
LinkDownload Now

बिजनेस के लिए जो सबसे पहला और सबसे ज्यादा जरूरी बिजनेस ऐप (Business app) है, उसका नाम व्हाट्सएप बिजनेस है। आपने व्हाट्सएप को तो चलाया ही होगा और आपको व्हाट्सएप के बारे में काफी कुछ नॉलेज भी होगा।

आज के समय में बहुत से यूज़र व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और वह व्हाट्सएप पर चैट करना भी पसंद करते हैं। इसी कारण बहुत से बिजनेस व्हाट्सएप बिजनेस का इस्तेमाल करते हैं।

इस ऐप के जरिए आप बहुत ही आसानी से किसी भी कस्टमर से व्हाट्सएप पर चैट कर सकते हैं और इस ऐप का इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप क्विक मैसेज भी कर सकते हैं और साथ ही साथ जो जूसर आपसे चैट करेगा।

जो भी यूजर आपसे चैट करेगा वह आपके प्रोडक्ट और सर्विस और उसके प्राइस के बारे में व्हाट्सएप से ही जान सकता है। साथ ही साथ आपके बिजनेस एड्रेस, लोकेशन, ईमेल id, business website, working hours, aadi को भी वह व्हाट्सएप के जरिए जान सकता है। व्हाट्सएप बिजनेस बिल्कुल फ्री होता है।

Business app- myBillBook

Business App NamemyBillBook Invoice Billing App
Version7.20.4
Updated onJul 28, 2023
Requires Android5.0 and up
In-app purchases
Rating4.7
LinkDownload Now

जो दूसरा Business app है, उसका नाम myBillBook है, यह ऐप छोटे बिजनेस को बिल को तैयार करने और इनवॉइस को तैयार करने का विकल्प देता है। इस ऐप के जरिए आप बहुत ही आसानी से इनवॉइस और बिल को बना सकते हैं। वह भी आप टैक्स और जीएसटी के साथ इस ऐप के साथ आप अपने अकाउंटिंग के काम को बहुत आसान कर सकते हैं।

 myBillBook ऐप को इस्तेमाल करने के लिए भी आपको ज्यादा नॉलेज की जरूरत नहीं है, अगर आप एक अकाउंटेंट है तो आप बहुत ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। और अगर आप एक अकाउंटेंट नहीं है तो भी आप myBillBook एप्लीकेशन का अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Business app जिसका नाम myBillBook है इसको अभी तक प्ले स्टोर से 50 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है।

Zoho Invoice: Best Free Mobile Invoicing App

Business App NameZoho Invoice – GST Billing app
Version5.26.26
Updated onAug 8, 2023
Requires Android5.1 and up
In-app purchases
Rating4.8
LinkDownload Now

इनवॉइस को बनाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, अगर आप बिजनेस टू बिजनेस डील करते हैं या आज के समय में ग्राहकों को भी इनवाइट की जरूरत पड़ती है, तभी वह पेमेंट करते हैं। इन वॉइस में आपको हर एक चीज को ऐड करना जरूरी होता है, इसके लिए हमारे लिस्ट के तीसरे Business app Zoho Invoice ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आप एक कस्टमाइज्ड इनवॉइस बनाना चाहते हैं और साथ ही साथ आप ट्रैकिंग भी करना चाहते हैं और इसके अलावा अन्य ऑप्शन भी आप चाहते हैं तो आप Zoho Invoice मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हम आपको बता दें की Zoho Invoice आपको मोबाइल के साथ-साथ अपनी वेबसाइट के जरिए भी invoice को बनाने और ट्रैक करने का विकल्प देता है।

Zoho द्वारा कई अन्य प्रकार के एप्लीकेशन भी अपने बिजनेस को देते है, अगर आप चाहे तो उसका भी इस्तेमाल कर सकते है। हम आपको बता दे कि Zoho Invoice को अभी तक प्ले स्टोर से 5 लाख से ज्यादा बिजनेस के द्वारा डाउनलोड और इंस्टॉल किया गया है।

Business app – Okcredit 

Business App NameOkCredit Udhar Bahi Khata
Version2.97.3
Updated onAug 16, 2023
Requires Android5.1 and up
In-app purchases
Rating4.5
LinkDownload Now

भारत की जो छोटे बिजनेस होते हैं, उनको अपने ग्राहक को उधार देना होता है और साथ ही साथ सप्लायर से उधार पर माल भी कभी-कभी लेना पड़ता है। चाहे आपका किसी भी प्रकार का बिजनेस है, आपको उधार में जरूर ही काम करना पड़ता होगा और अगर आप उधार का डाटा किसी किताब या किसी जगह लिख कर रखते हैं तो फिर आपको समस्या का सामना करना पड़ेगा।

इसीलिए आपको हमारे लिस्ट के चौथे Business app Okcredit ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए, इसके जरिए आप बहुत ही आसानी से अपने सारे ग्राहक और सप्लायर का उधार के बारे में डिटेल लिख सकते हैं। साथ ही साथ और नोटिफिकेशन अपने ग्राहकों को पेमेंट के लिए भेज सकते हैं। हम आपको बता दें कि कुछ ऐसे लोग होते हैं जो कि उधार लेते हैं और पैसे वापस नहीं करते हैं तो ऐसे लोगों को भी आप Okcredit के जरिए चेक कर सकते हैं। सिर्फ और सिर्फ उनके मोबाइल नंबर से उनके स्टेटस का पता लगा सकते हैं कि आपको उधार देना है या नहीं। यह बिजनेस ऐप बहुत ही ज्यादा जरूरी है आपके लिए।

Zoho Inventory Management App

Business App NameInventory Management App -Zoho
Version1.6.11
Updated onAug 8, 2023
Requires Android5.1 and up
In-app purchases₹30.00 – ₹23,600.00 per item
Rating4.6
LinkDownload Now

बिजनेस में इन्वेंटरी को मैनेज करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल टास्क होता है और इन्वेंटरी को ना मैनेज करने पर या पता ही नहीं चल पाता है कि कौन सा सामान अभी स्टॉक में पड़ा हुआ है और कौन मॉल अभी ऑर्डर करना है। तो आपके लिए Zoho Inventory Management App हैं जो कि Zoho कंपनी द्वारा बनाया गया है।

यह Business app बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है और यह आपका बिजनेस को बहुत ज्यादा फायदा देगा। इस एप्लीकेशन के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपने इन्वेंटरी को मैनेज कर सकते हैं, साथ ही साथ आप अपने ग्राहक से और वेंडर से भी जीएसटी के साथ आर्डर प्लेस कर सकते हैं, और आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि वह woocommerce, shopify के साथ इसका इंटीग्रेटेड कर सकते हैं और ऑनलाइन ऑर्डर पर अपने इन्वेंटरी में बदलाव भी देख सकते हैं।

 यह आपका डाटा को क्लाउड स्टोरेज पर रखता है तो आप इसको चाहे तो वेबसाइट से एक्सेस करें या उनके मोबाइल ऐप से भी एक्सेस कर सकते हैं। आप हर एक प्रोडक्ट को उसके प्रोडक्ट कोड के साथ भी रखने का विकल्प इसमें आपको मिल जाएगा। अगर आप चाहें तो इसमें शिपिंग, ट्रैकिंग के ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PhonePe Business

Business App NamePhonePe Business
Version0.4.91
Updated onAug 21, 2023
Requires Android5.0 and up
In-app purchases
Rating4.1
LinkDownload Now

आज के समय में भारत में जितने भी यूजर है, वह ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं और ऑनलाइन पेमेंट में यूपीआई पेमेंट ही एक ऐसा विकल्प है, जिसको 99% यूजर इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

तो आप का या तो दुकान हो या आपका फिजिकल बिजनेस या को डिजिटल तो आपके पास यूपीआई पेमेंट को लेने के लिए कोई ना कोई मोबाइल ऐप की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी।

तो आप phonepe का इस्तेमाल करें, phonepe काफी ज्यादा अच्छी फीचर्स बिजनेस को देता है और आज के समय में अधिकतर बिजनेस phone pe का ही इस्तेमाल करते हैं।

phone pe पर अपना अकाउंट बनाना बहुत आसान है, आप बहुत ही आसानी से फोन पर भी अपना अकाउंट बना सकते हैं। लेकिन हाल फिलहाल में कुछ कारणों की वजह से phone pe में टेंपररी सस्पेंड लगा हुआ है।

हम आपको यह बता दे कि phone pe ऐप से आप चाहे तो लोन भी ले सकते हैं और इसके अलावा फोन पर ऐप से नोटिफिकेशन भी बहुत तेजी से आता है और पेमेंट सक्सेस रेट भी बहुत ज्यादा सही रहता है। इस ऐप में उधार मैनेज करने का भी विकल्प होता है।

ProofHub

proofHub is a business apps
proofHub is a business apps
Business App NameProofHub: Project Management &
Version22.12.14
Updated onDec 14, 2022
Requires Android5.1 and up
In-app purchases
Rating4.4
LinkDownload Now

अगर आपका ऐसा बिजनेस है, जिसमें आप सर्विस को देते हैं तो आपको अपने टीम और अपने टाइम को ट्रैक करना और प्लस कोई प्रोजेक्ट जो आप लिए हुए उसको कब आप कंप्लीट कर रहे हैं उसका डेडलाइन क्या है और साथ ही साथ इससे जुड़े अन्य चीजों को भी टैक्स करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

हमारे लिस्ट के अगले Business App ProofHub ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप से आप बहुत ही आसानी से अपने टाइम को अपने प्रोजेक्ट के साथ ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही साथ यह आपके और आपके टीम की वर्क कैपेसिटी को भी बढ़ा देता है।

इस ऐप के जरिए आप अपनी टीम के साथ प्रोजेक्ट के सारे डिटेल्स को शेयर कर सकते हैं, इसमें आपको कैलेंडर शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलता है। प्लस मीटिंग करने का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप टीम से फास्ट फॉरवार्ड कांटेक्ट कर सकते हैं।

आप यह भी समझ सकते हैं कि आपकी टीम में कौन कितना कम कर रहा है और कौन कितना काम नहीं कर रहा है।

Skype 

Business App NameSkype
Version8.101.0.212
Updated onAug 17, 2023
Requires Android8.0 and up
In-app purchases₹260.00 – ₹8,364.00 per item
Rating4.1
LinkDownload Now

हमारे लिस्ट के अगले Business App Skype है, अगर आपके अधिकतर इंटरनेशनल कस्टमर होते हैं और आप इंटरनेशनल प्रोजेक्ट लेते हैं और इंटरनेशनल कस्टमर से बात करते हैं तो आपके पास Skype एप्लीकेशन जरूर होना चाहिए। इस ऐप के जरिए आप बहुत ही आसानी से किसी भी इंटरनेशनल कस्टमर से बात कर सकते हैं, चैट कर सकते हैं साथ ही साथ इसके लिए आपको कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं है। 

आप बिल्कुल फ्री में कॉल कर सकते हैं,प्लस कॉल ले भी सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको अपना खुद का इंटरनेशनल नंबर चाहिए तो वह भी आप इस ऐप के जरिए ले सकते हैं। आप बहुत से देश जैसे कि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा और ऐसे बहुत से देशों का मोबाइल नंबर भी आप मात्र ₹500 से ₹700 के बीच में खरीद सकते हैं। 

इस मोबाइल नंबर से आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट भी बना सकते हैं। Skype से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। अभी तक स्कोर 10 करोड से ज्यादा लोगों द्वारा किया गया है प्ले स्टोर से

Zoom

Business App NameZoom – One Platform to Connect
Version5.15.7.15507
Updated onAug 21, 2023
Requires Android6.0 and up
In-app purchases₹439.00 – ₹4,390.00 per item
Rating4.1
LinkDownload Now

हमारे लिस्ट के अगले Business App Zoom है, बिजनेस में वीडियो मीटिंग करना एक काफी आम बात हो चुका है, आज के समय में किसी भी प्रकार का बिजनेस है उसमें वीडियो कॉल करके या वीडियो मीटिंग करना होता है या अपनी टीम के साथ भी वीडियो मीटिंग करना होता।

जिसमें टीम को ट्रेनिंग देना होता है कि क्या करना है, क्या नहीं करना है और बहुत सी चीजों में वीडियो कॉलिंग की जरूरत पड़ती है। तो ऐसे में आपके पास Zoom एप्लीकेशन चाहिए। Zoom से आप बहुत ही आसानी से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। हम आपको बता दे कि इसे स्क्रीन शेयर करने का भी विकल्प मिलता है लाइव मीटिंग में।

अंत के कुछ जरूरी शब्द

हमने आपको कुछ जरूरी Business Apps के बारे में बता दिया जो कि बिजनेस के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं। इसके अलावा भी कुछ जरूरी Business App मोबाइल में आपके पास होने चाहिए अगर आप एक बिजनेस को चला रहे हैं तो जैसे कि Google Workspace, Google Drive, FreshBooks, आदि तो आपको यह पोस्ट जिसका टाइटल जरूरी Business App है कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। आपके दिमाग में कोई Business App है तो आप उसको भी कमेंट कर सकते हैं ताकि अन्य लोगों को भी उसके बारे में पता चल सके।

यह भी जान सकते है: Happy Customer कैसे बनाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top