Business strategy level क्या है? Business strategy level in Hindi

क्या आप बिजनेस के स्ट्रेटजी बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं? यदि आप बिजनेस स्ट्रेटजी सही से नहीं बना पाते हैं या फिर आपको अपने बिजनेस की स्ट्रैटेजी बनाते समय एक टर्म Business strategy level जानने को मिला है और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि Business strategy level क्या होता है और आपके मन में से जुड़े कई सवाल आ रहे हैं।

तो चलिए इस ब्लॉग पोस्ट पर हम Business strategy level के बारे में सब कुछ जानकारी देने की कोशिश करते हैं।

वैसे तो Business में strategy level के बारे में इंटरनेट पर इंग्लिश भाषा में ज्यादातर जानकारी शेयर किया गया है लेकिन हम इस पोस्ट में Business strategy level in Hindi बताएंगे। 

यह भी जाने: Business strategy कैसे बनाएं?

Business strategy level क्या है?

Business strategy level क्या होता है? चलिए हम आपको बताते हैं। जैसे कि एक बिजनेस में बहुत से तरीके के काम होते हैं और बहुत से डिपार्टमेंट होते हैं जैसे कि आपने यह सुना होगा कि बिजनेस में एक टेक्निकल डिपार्टमेंट होता है, एक मार्केटिंग डिपार्टमेंट होता है, आदि। तो इसके अलावा भी बहुत से डिपार्टमेंट बिजनेस में होते हैं। 

जैसे बिजनेस डिपार्टमेंट होते हैं वैसे ही बिजनेस लेवल भी होते हैं ठीक बिजनेस डिपार्टमेंट के जैसा। मुख्य तौर पर बिजनेस लेवल 3 होते हैं। 

इन सभी लेवल को अलग-अलग नामों से जाना जाता है और जब हर एक बिजनेस लेवल के लिए स्ट्रेटजी बनाया जाता है तो इसी को बिजनेस स्ट्रेटजी लेवल कहा जाता है।

जैसे कि बिजनेस में मुख्य तौर पर 3 लेवल होते हैं पहले को Corporate level कहा जाता है, दूसरे को Business Level और तीसरे को Functional Level कहा जाता है। 

इन तीनों लेवल पर बिजनेस की सफलता के लिए अलग-अलग स्ट्रेटजी बनाई जाती है। जो सबसे पहले स्ट्रेटजी बनती है वह कॉरपोरेट लेवल पर बनती है और इसको Corporate Level Strategy कहा जाता है, दूसरा स्ट्रेटेजी बनता है उसको Business Level Strategy या Business Unit Level Strategy कहा जाता है। तीसरे लेवल पर बनने वाले Strategy को Functional Level Strategy कहा जाता है। 

यह भी जाने: Best business books list in Hindi

Corporate Level Strategy क्या है?

corporate level strategy in hindi
corporate level strategy in hindi

सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि कॉर्पोरेट बिजनेस का सबसे ऊपरी लेवल होता है यानी कि बिजनेस का हेड लेवल होता है।

कॉरपोरेट लेवल स्ट्रेटजी का मतलब यह होता है कि आने वाले सालों में कंपनी किस डायरेक्शन में जाएंगी और कंपनी के पास जो लिमिटेड संसाधन है उस संसाधन को किस तरह से इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट को हासिल किया जाएगा। 

कॉरपोरेट लेवल स्ट्रेटजी एक छोटी बिजनेस से लेकर के एक बहुत बड़े बिजनेस के लिए भी जरूरी होता है। कॉरपोरेट लेवल स्ट्रेटजी बिजनेस की टॉप मैनेजमेंट बनाती है, इसमें कंपनी के ओवरऑल ग्रोथ की बात होती है। 

यदि आप एक छात्र है तो आपको यह जान लेना चाहिए कि Corporate Level Strategy को grand strategy और master Strategy के नाम से भी जाना जाता है। यदि आपके परीक्षा में Corporate Level Strategy क्या है के साथ पर grand strategy या master Strategy क्या है, तो आपको परेशान बिल्कुल नहीं होना है, यह तीनो एक ही है। 

Corporate level strategy के प्रकार 

क्या आपको पता है कि Corporate level strategy में कितने प्रकार होते हैं? हम आपको बता दें कि मुख्य तौर पर Corporate level strategy में 4 प्रकार होते हैं जो कुछ इस प्रकार से है:

  • Expansion Strategy (विस्तार रणनीति)
  • Stability Strategy (स्थिरता रणनीति)
  • Retrenchment Strategy (छँटनी की रणनीति)
  • Combination Strategy (संयोजन रणनीति)

Expansion Strategy क्या है?

Expansion Strategy, corporate level strategy का एक भाग है। Expansion Strategy में कंपनी के मुख्य लोग यह तय करते हैं कि कंपनी किस किस क्षेत्र में अभी ज्यादा एक्सपेंड करेगी और जितने कस्टमर कंपनी के हैं उससे ज्यादा वह कस्टमर बनाने की कोशिश करती है। साथ ही साथ वह नए नए बिजनेस के तरफ भी रुख कर सकते हैं।

Expansion Strategy का मुख्य उदेश्य होता है कि बिजनेस अपने आप को बढ़ाए और बढ़ाने का मतलब यह है कि वह नए कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट या सर्विस को पहुंचाने की कोशिश करती है या फिर किसी समान बिजनेस में घुसने की कोशिश करती है।

जो स्टार्टअप होते हैं वह Expansion Strategy ज्यादा बनाते हैं क्योंकि उनको शुरुआती में खुद को बड़ा बनाना होता है। 

Expansion Strategy के कितने प्रकार होते है?

Expansion Strategy के मुख्य तौर पर 4 प्रकार होते है, जो कुछ इस प्रकार से है: 

  • Concentration (एकाग्रता)
  • Integration (एकीकरण)
  • Diversification (विविधता)
  • Strategic alliance (कूटनीतिक संबंध)

Stability Strategy क्या है?

जैसे की हम सबको पता है कि हर एक बिजनेस की बढ़ने की एक तय सीमा होती है उसके बाद बिजनेस को बढ़ा पाना मुश्किल हो जाता है। तो फिर बिजनेस एक ऐसा Strategy बनाती है ताकि वह जिस स्थिर बनी रहे।

इसी Strategy को Stability Strategy कहा जाता है। इसमें बिजनेस यह रणनीति बनाती है कि जितने कस्टमर अभी उसके पास है, जितना वह प्रॉफिट कमा पा रही हैं, वह प्रॉफिट और वह कस्टमर उनके लंबे समय तक बनी रहे। 

Stability Strategy के कितने प्रकार होते है?

हम आपको बता दे कि Stability Strategy के मुख्य तौर पर बस 3 प्रकार होते है। जो कुछ इस प्रकार से है: 

  • No change(परिवर्तन नहीं)
  • Caution (सावधानी)
  • Profit (लाभ)

Retrenchment Strategy क्या है?

Retrenchment Strategy में बिजनेस खुद को समेटने की कोशिश करती है ताकि वह आने वाले नुकसान से बच सकें और प्रॉफिट को बढ़ा सके।

आसान शब्दों में कहा जाए तो इस Retrenchment Strategy को बिजनेस तब बनाती है जब उसको अपने बिजनेस को बंद करना होता है या फिर अपने शेयर को बेचना होता है या अपने संपत्ति को बेचना होता है। 

Retrenchment Strategy के प्रकार?

Retrenchment Strategy के मुख्य 3 प्रकार ही होते है, जो कुछ इस प्रकार से है: 

  • Turnover (टर्नओवर)
  • Divestment (विनिवेश)
  • Liquidation (परिसमापन)

Combination Strategy क्या है?

Combination Strategy बिजनेस तब बनाती है, जब उसको किसी दो स्ट्रेटजी को एक साथ अपने बिजनेस में इस्तेमाल करना होता है।

किसी दो स्ट्रेटजी को बिजनेस तब आपने लिए इस्तेमाल करती है जब उसको अपने परफॉर्मेंस को बढ़ाना होता है या उसको अपनी ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ाना होता है।

इस Combination Strategy को कारपेट अपने एक बिजनेस में एक समय पर अप्लाई कर सकती है या अलग-अलग समय पर सिर्फ एक बिजनेस में अप्लाई कर सकती है। 

Combination Strategy के प्रकार?

Combination Strategy के मुख्य 3 प्रकार ही होते है, जो कुछ इस प्रकार से है: 

  • Simultaneous
  • Sequential
  • Simultaneous & Sequential

यह भी जाने: CEO कैसे बने?

Business Level Strategy क्या है?

business level strategy in hindi
business level strategy in hindi

Business Level Strategy क्या है? Business strategy level में ही Business Level Strategy शामिल है। Business strategy level में जो रणनीति बनाई जाती है वह बिजनेस लेवल की होती है यानी कि जो बिजनेस के प्रोडक्ट या सर्विस है उस लेवल के लिए रणनीति को तैयार किया जाता है।

कंपनी का जो भी सेगमेंट होता है उससे कंपनी कैसे अपने प्रतिस्पर्धी (competitor) से मुकाबला करेगी और कैसे कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट या सर्विस तक पहुंचा पाएंगे। यह सब रणनीति Business strategy level में तैयार किया जाता है। 

आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि पैरंट कंपनी बिजनेस लेवल की स्ट्रेटजी बनाती है तो वह एक ही रणनीति सभी बिजनेस में अप्लाई नहीं कर सकती है। उसको हर एक बिजनेस के जरूरत, कस्टमर बिहेवियर और कस्टमर फीडबैक के हिसाब से बिजनेस लेवल स्ट्रेटजी को तैयार करना होता है। 

यदि आप एक छात्र है तो आपको यह जान लेना चाहिए कि Business Level Strategy को Generic Business Strategy के नाम से भी जाना जाता है। 

Business Level Strategy के कितने प्रकार है?

Business Level Strategy के मुख्य 3 प्रकार होते है, यह प्रकार कुछ इस प्रकार से है:

  • Cost Leadership Business Strategy
  • Differentiation Business Strategy
  • Focus Business Strategy

Functional level Strategy क्या है?

functional level strategy in hindi
functional level strategy in hindi

Functional level Strategy क्या है? Business strategy level एक भाग जिसको Functional level Strategy कहा जाता है।  Functional level Strategy जैसे की इसके नाम से ही साफ है कि इस स्ट्रेटजी को जमीनी स्तर पर काम करने के लिए बनाया जाएगा। बिजनेस पहले कॉरपोरेट लेवल स्ट्रेटजी को तैयार करती है, फिर बिजनेस लेवल स्ट्रेटजी को और उसके बाद फंक्शनल लेवल स्ट्रैटेजी को तैयार करती है।

भले ही Functional level Strategy आखरी में तैयार किया जाता है लेकिन Functional level Strategy को तैयार करने के बाद ही अन्य Strategy को जमीनी स्तर पर लागू किया जा सकता है। 

जो अन्य लेवल की strategy में लक्ष्य को तय किया जाता है तो Functional level Strategy की मदद से ही उन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। फंक्शन लेवल स्ट्रेटजी में ही टीम मैनेजमेंट, फाइनेंस, मार्केटिंग और अन्य जरूरी काम जो कि जमीनी स्तर पर होगा वह सब शामिल होता है। नीचे हम आपको फंक्शन लेवल स्ट्रेटजी के प्रकार बताने वाले हैं। 

Functional level Strategy के प्रकार 

चलिए अब हम आपको मुख्य Functional level Strategy के प्रकार बता देते है, जो कुछ इस प्रकार से है:

  • Marketing (विपणन)
  • Operations (संचालन)
  • Finance (वित्त)
  • Human Resource (मानव संसाधन)
  • Information System (सूचना प्रणाली)
  • Research and Development (अनुसंधान एवं विकास)

यह भी जाने: Profit tips in business

निष्कर्ष 

तो क्या अब आपको Business strategy level समझ में आ गया, क्या आपके सारे सवालों का जवाब जो कि Business strategy level से जुड़े थे उसका मिल चुका?

इस पोस्ट में हमने बिजनेस में कितने strategy level होते हैं, Business strategy level साथी साथ Business strategy level के प्रकार और उनके भी प्रकार हमने बताने की कोशिश की है।

हमने आपको इस टॉपिक के बारे में पूरा जानकारी दे दिया है। अगर अभी भी आपके दिमाग में कोई सवाल या कोई कंफ्यूजन है तो आप कमेंट कर सकते हैं। थैंक्स 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top