हर एक बिजनेस कैटेगरी का तीन स्तर होता है जब वह शुरू होता है तो यह पहला होता है। दूसरा होता है तब होता है जब वह अपनी शिखर (peak) पर पहुंच जाता है और तीसरा स्तरतब होता है जब वह अब धीरे से नीचे गिरने लगता है। तो अगर ऐसा कोई बिजनेस कर लिया जाए जो कि अपने शिखर (peak) पर पहुंच चुका है लेकिन अब धीरे-धीरे नीचे आ रहा है तो उसको आप करेंगे तो आपको कुछ समय के लिए फायदा होगा लेकिन फिर आपको घाटा होगा।
इसीलिए स्मार्ट लोग future business ideas in hindi के सर्च करते हैं ताकि वह ऐसे बिजनेस में शामिल हो जाए जो कि अभी के समय में भी फायदेमंद हो और आने वाले समय में भी फायदेमंद होता है। future business ideas अभी शुरुआती स्तर पर होते हैं और अभी इनका शिखर (peak) बाकी होता है यानी कि आज के समय में अगर शुरू किया जाए तभी प्रॉफिट कमाए जाएगा और फिर आने वाले समय में अभी के प्रॉफिट से ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा।
future business ideas in hindi
तो क्या आपके दिमाग में कोई future business ideas in hindi मौजूद है? यदि आपके दिमाग में एक-दो future business ideas मौजूद है या आप के पास कोई भी future business idea मौजूद नहीं है। आप best future business ideas सर्च कर रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको ऐसे ऐसे आईडिया के बारे में जानने को मिलेगा उसमें से आप किसी एक को जरूर से जरूर शुरू कर सकते हैं और अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं।
इसको भी एक बार पढ़े: How to become Business Women in Hindi
Green energy से जुड़े बिज़नेस
आने वाले समय में ग्रीन एनर्जी की मांग बहुत तेजी से बढ़ेगी। आज के समय में बहुत से देश ग्रीन एनर्जी के तरफ बढ़ रहे है। हमारे देश भारत भी ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रहा है और 2030 के बाद से अधिकतर शहरों और राज्यों में ग्रीन एनर्जी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ जाएगी।
Green energy में जैसे कि सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, और बायोगैस, आदि शामिल है। अगर आप Green energy से जुड़े किसी भी तरह का कोई प्रोडक्ट बनाते हैं और आप उसको बेचने की कोशिश करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से एक कामयाब बिज़नेस खड़ा कर लेंगे।
ग्रीन एनर्जी से जुड़े प्रोडक्ट का मांग आज भी काफी ज्यादा है और आने वाले समय में भी इसका मांग बढ़ जाएगा। भारत सरकार द्वारा भी Green energy से जुड़े उत्पादों का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार Green energy से जुड़े प्रोडक्ट पर सब्सिडी भी देती है।
आसान शब्दों में Green energy से जुड़ा प्रोडक्ट बनाने का business idea सबसे बेहतर future business ideas है।
हम आपको बता दें कि ग्रीन एनर्जी से जुड़े प्रोडक्ट को बनाने का ही एक बिजनेस नहीं है। आप इसके reseller भी बन सकते हैं और इसके अलावा ग्रीन एनर्जी से जुड़े भी बिजनेस है आप किसी एक में शामिल हो सकते हैं।
इसको भी एक बार पढ़े: Business strategy level in Hindi
Virtual reality से जुड़े प्रोडक्ट का बिजनेस
वर्चुअल रियलिटी के बारे में तो आपको बताने की कोई जरूरत नहीं है। Virtual reality आने वाले समय में एक ऐसी चीज बन जाएगी जिसका इस्तेमाल हर एक तरह के लोग करेंगे। Virtual reality को आप आज के मोबाइल फोन की तरह मान सकते हैं जो आज सभी के पास है।
जब Virtual reality का इस्तेमाल बढ़ेगा तो इससे जुड़े कई तरह के प्रोडक्ट का भी डिमांड बढ़ जाएगा। तो यह भी एक फ्यूचर के लिए best future business idea हो सकता है। अगर आप चाहें तो अभी से इसकी तैयारी कर सकते हैं और अगर आप आज से इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप बिजनेस के first mover भी बन सकते हैं।
आज के समय में वर्चुअल रियलिटी के हैंडसेट की डिमांड बहुत ज्यादा है और कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर कई हजार वर्चुअल रियलिटी के हैंडसेट बिक रहे हैं। जब शुरुआती में इतना डिमांड है तो आने वाले समय में इसके डिमांड कितना बढ़ जाएगा।
वर्चुअल रियलिटी के लिए फिजिकल प्रोडक्ट अगर नहीं बना सकते हैं तो आप डिस्टल प्रोडक्ट भी इसके लिए तैयार कर सकते हैं। डिस्टल प्रोडक्ट का भी काफी डिमांड बढ़ने वाला है।
Digital marketing agency
डिजिटल मार्केटिंग जिसके बारे में आपको ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं होगी। Digital marketing का तो डिमांड आज के समय भी बहुत ज्यादा है। यह डिमांड पिछले 5 साल से बढ़ा है और आने वाले कई सालों तक Digital marketing और इससे जुड़ी सर्विसेज का डिमांड बढ़ता ही जाएगा।
हमारे देश भारत में आने वाले कुछ समय में Digital marketing, वेबसाइट डेवलपमेंट, मोबाइल अप्प डेवलपमेंट, वीडियो मार्केटिंग और लीड जनरेट के अलावा अन्य कई तरह के सर्विस का डिमांड बढ़ेगा।
डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े इंडस्ट्री में बहुत बड़े-बड़े इन्वेस्टर पैसा इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं क्योंकि उनको यह पता है कि यह इंडस्ट्री इतना बढ़ेगा कि उनके इन्वेस्टमेंट पर उनको ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट मिल जाएगा।
तो अगर आपको भी एक ऐसा future business ideas चाहिए जिसको आप आसानी से अपने घर बैठे शुरू कर सकते हैं और भविष्य में एक बहुत बड़े ब्रांड बन सकते हैं और प्रॉफिट कमा सकते हैं तो आपको Digital marketing एजेंसी शुरू करनी चाहिए।
इसको भी एक बार पढ़े: Business में profit के उपाय
Personal healthcare की सेवा दे
जैसे-जैसे देश की अर्थव्यवस्था (economy) बढ़ती जाती है वैसे वैसे लोगों को पर्सनल चीजें की जरूरत होती हैं और साथ ही साथ उनको कई तरह की स्वास्थ्य प्रॉब्लम भी होने लगती है।
पर्सनल हेल्थ केयर का बिजनेस बहुत ही बेहतर बिजनेस आइडिया आपके लिए हो सकता है अगर आप हेल्थ केयर इंडस्ट्री से हेल्थकेयर इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखते हैं। हम आपको बता दें कि हेल्थ केयर इंडस्ट्री हमेशा और हमेशा आगे ही बढ़ेगा।
इसमें आपको प्रत्येक व्यक्ति को लिए उसके हिसाब से सर्विस देनी होती है। हम आपको यह भी बता दें कि पर्सनल हेल्थ केयर में टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल होता है। यहां पर ध्यान देने की बात यह है कि आपको प्रत्येक इंसान के लिए डॉक्टर या नर्स रखने की जरूरत नहीं है। आपको टेक्नोलॉजी के जरिए प्रत्येक इंसान को हेल्थ केयर का सपोर्ट देना है।
future business ideas: Digital education
डिजिटल एजुकेशन यानी कि एक ऐसी शिक्षा का तरीका जिसमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए। आज के समय में बहुत से कंपनी मौजूद हैं जो कि डिजिटल एजुकेशन देती है और इन सभी कंपनी का वैल्यूएशन आपको पता ही होगा कि उनका वैल्यूएशन करोड़ों में होता है।
आने वाले समय में इन सभी डिजिटल एजुकेशन देने वाली कंपनी का प्रॉफिट और वैल्यूएशन दोनों बढ़ने वाला है। तो यदि आपको एजुकेशन के क्षेत्र में ज्यादा पकड़ है तो आप डिजिटल एजुकेशन को एक फ्यूचर बिजनेस के रूप में देख सकते हैं।
यदि आप इसको चाहे तो इस बिजनेस को आप फ्री में अभी शुरुआत कर सकते हैं जैसे कि physics wallah के फाउंडर अलख पांडे ने यूट्यूब से अपने बिजनेस की शुरुआत किया और आज 8000 की करोड़ों की कंपनी को खड़ा कर दिया। ठीक इसी तरह से आप इसको फ्री में भी शुरू कर सकते हैं।
यदि आप चाहे तो उसमें कुछ पैसा इन्वेस्ट करके इसको शुरू कर सकते हैं ताकि आपको तुरंत रेवेन्यू आने लगे और आप अपने बिजनेस को आज मैनेज कर सके और आने वाला भविष्य में काफी पैसा कमा सकें।
इसको भी एक बार पढ़े: Increase Sales in Hindi
Electric vehicle
इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल होते हुए आपने तो भारत में देखा ही होगा। आज के समय में भी बहुत से इलेक्ट्रिक वाहन भारत के अलग-अलग कोनों में मौजूद है। भारत सरकार द्वारा लांच किया ई-रिक्शा तो बहुत ज्यादा देखने को मिलता है, यह भी एक Electric vehicle है। हम आपको बता दें कि आने वाले समय में और भी ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन का डिमांड बढ़ने वाला है। यदि आप इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का बिज़नेस शुरू तो आप एक बहुत बड़े बिजनेस को खड़ा कर पाएंगे।
यदि आपके पास इतना पैसा नहीं है जिससे की Electric vehicle बनाने की कंपनी शुरू कर सके तो आप इलेक्ट्रिक वाहन का शोरूम खोल सकते हैं या इलेक्ट्रिक वाहन में इस्तेमाल होने वाले किसी अन्य प्रोडक्ट को भी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
यह future business ideas in hindi उनके लिए बेस्ट है जो कि वाहन में दिलचस्पी रखते हैं और मैकेनिकल इंजीनियरिंग किए हुए हैं।
future business ideas in hindi: Remote Work Solutions
क्या आपको पता है कि बिजनेस में ऐसे बहुत से काम होते हैं जिसके लिए बिजनेस को कुछ समय के लिए किसी इंसान को नौकरी पर रखना होता है। इसके लिए बिजनेस को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना होता है। सबसे पहले ऐसे लोगों को खोजना होता है, उनका इंटरव्यू लेना होता है और कई लोगों में से किसी एक को चुनना होता है और कुछ महीने या दिन के काम के बाद उनको नौकरी से बाहर भी निकालना होता है।
इस तरह के काम के लिए बहुत से बिज़नेस रिमोट वर्क करवाना चाहती हैं। आपने फ्रीलांसर का कांसेप्ट सुना है ठीक उसी तरह से यह भी होता है, इन दोनों एक ही आप मान सकते हैं।
इसको भी एक बार पढ़े: Important Business apps list in Hindi
अंतिम विचार
जो अभी ऊपर हमने आपको future business ideas in hindi बताए हैं वह सभी बिजनेस आइडिया एक बेहतरीन फ्यूचर बिजनेस आपके लिए बन सकते हैं यदि आप उनको सही तरीके से रिसर्च करके शुरुआत करते हैं तो। एक बात का ध्यान दे कि इनके अलावा भी बहुत से future business ideas मौजूद हैं लेकिन इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की मेंटालिटी रखते हैं, जिस तरह के आपकी मेंटली मैच खाती है आप उस तरह के बिजनेस में अच्छा कर सकते हैं।
आप उसी तरह के बिजनेस को करें जो आपको पसंद हो। वैसे हमारे हमारा यह लिस्ट future business ideas in hindi कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
इसको भी एक बार पढ़े: company का CEO कैसे बने?