organic marketing आपने इसके बारे में कुछ सुना ही होगा। यदि आप वीडियो मार्केटिंग, कांटेक्ट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग और इसके जैसे अन्य किसी भी तरह के मार्केटिंग को सच करते हैं तो organic marketing के बारे में आपने जरूरी सुना होगा।
लेकिन क्या आपको organic marketing के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी है। यदि आपको ऑर्गेनिक मार्केटिंग के बारे में जानकारी हासिल करना है तो आप बिल्कुल ही सही पोस्ट पर है। आपको इस पोस्ट में हम आपको organic marketing की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
इसको भी जाने: Inorganic marketing क्या है और कैसे करें
organic marketing क्या है?
organic marketing डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है, जिसमें की कंपनी या व्यक्ति द्वारा ऐसी स्ट्रेटजी बनाई जाती है जिसमें की किसी भी तरह के विज्ञापन अथवा प्रमोशन को करने की जरूरत ना हो बल्कि इस strategy के जरिए लंबे समय के बाद कंपनी के ब्रांड अवेयरनेस, कस्टमर के साथ इंगेजमेंट और फ्री में लीड जनरेट किया जा सके। अगर ऑर्गेनिक मार्केटिंग की उदाहरण की बात की जाए तो SEO, वीडियो कंटेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, यह सब ऑर्गेनिक मार्केटिंग के ही भाग हैं।
इसको भी जाने: बिजनेस को बड़ा कैसे करे
ऑर्गेनिक मार्केटिंग के कितने प्रकार हैं?
organic marketing मुख्य तौर पर 8 प्रकार के होते हैं जिसके नाम हमने आपको नीचे बता दिए हैं:
- Search engine optimization (SEO)
- Social media organic marketing
- Email marketing
- Live events and webinars
- Podcasts
- Content partnerships
- Community Building
- Influencer Marketing
organic marketing के फायदे
ऑर्गेनिक मार्केटिंग क्या है यह बताने के बाद चलिए अब हम आपको ऑर्गेनिक मार्केटिंग के कुछ फायदे बता देते हैं। जो कुछ इस प्रकार से हैं:
- ऑर्गेनिक मार्केटिंग बिल्कुल भी फ्री होता है इसमें पैसे देकर मार्केटिंग करवाने का विकल्प नहीं होता है। बस ऑर्गेनिक मार्केटिंग करने वाले के पास इसको करने का स्किल होना चाहिए।
- आज के समय में 75 परसेंट से ज्यादा लोग गूगल सर्च, यूट्यूब सर्च में दिखने वाले विज्ञापन को इग्नोर करते हैं। ऐसे कस्टमर तक ऑर्गेनिक मार्केटिंग के जरिए पहुंचा जा सकता है।
- organic marketing ब्रांड के प्रति लोगों का विश्वास बहुत ज्यादा बढ़ा देता है जिसके कारण brand reputation भी बढ़ती है।
- ऑर्गेनिक मार्केटिंग word-of-mouth promotion करने में भी मदद कर देती है।
- ऑर्गेनिक मार्केटिंग inorganic marketing से बेहतर रिजल्ट देती है लंबे समय में।
ऑर्गेनिक मार्केटिंग के नुकसान
चलिए हम आपको कुछ चुनिंदे organic marketing के नुकसान बता देते हैं, जो कुछ इस प्रकार से है:
- ऑर्गेनिक मार्केटिंग का जो सबसे पहला नुकसान माना जाता है वह यह है कि इसमें रिजल्ट मिलने में बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है। ऑर्गेनिक मार्केटिंग में रिजल्ट मिलने में 6 महीने का समय या इससे ज्यादा समय भी लग सकता है।
- organic marketing करने के लिए बहुत से स्किल का होना बहुत ज्यादा जरूरी है। किसी एक स्किल के होने पर ऑर्गेनिक मार्केटिंग बेहतर ढंग से नहीं किया जा सकता है।
- यदि किसी कंपनी द्वारा ऑर्गेनिक मार्केटिंग करवाया जाता है तो उनको कई लोगों को Hire करना पड़ता है जिसके कारण उनको ज्यादा खर्चा भी करना होता है।
इसको भी जाने: Video marketing क्या है?
ऑर्गेनिक मार्केटिंग कैसे करें?
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि organic marketing कैसे किया जाता है तो यह कुछ इस प्रकार से है
सबसे पहले वेबसाइट का SEO करें
organic marketing में वेबसाइट भी शामिल होता है और सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का SEO अच्छे से करना होता है। उसके बाद ही आपको आगे का स्टेप्स फॉलो करना होगा। वेबसाइट में SEO का मतलब यह है कि आप अपने वेबसाइट की स्पीड को बेहतर करें, आप अपने वेबसाइट को user-friendly बनाएं और आप अपने साइड में schema markup को ऐड करें। इसके अलावा वेबसाइट के SEO में अन्य चीजें शामिल होती हैं जिसको आप गूगल पर सर्च करके जान सकते हैं।
अच्छा से अच्छा कांटेक्ट बनाने की कोशिश करें
ऑर्गेनिक मार्केटिंग में पैसा नहीं देना होता है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा जरूरी होता है कंटेंट। यदि आपका कंटेंट बेहतर होगा तो फिर वह गूगल में भी रैं करेगा और अन्य किसी प्लेटफार्म पर आप organic marketing करना चाहते हैं तो वहां पर भी आपका कंटेंट ही रैंक करेगा।
तो आप अपने कंटेंट को बेहतर करने की कोशिश करें। आपका जितना बेहतर कंटेंट होगा, आपको उतना बेहतर और अच्छा रिजल्ट मिलेगा। यदि आप एक कंपनी है और आप अपनी टीम से ऑर्गेनिक मार्केटिंग करवा रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप अपनी टीम मेंबर में ऐसे लोगों को शामिल करें जो बेहतर कंटेंट बना सके। इसके अलावा अन्य काम में थोड़ी बहुत कमी होगी तब भी कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।
बेहतरीन इमेज बनाए
बेहतरीन कंटेंट के साथ-साथ बेहतरीन इमेजेस भी बनाना होता है क्योंकि कांटेक्ट को पढ़ने से पहले लोग इमेजेस पर आज के समय में ज्यादा ध्यान देते हैं। आपने यह जरूरी सुना होगा कि कई हजार शब्द को एक फोटो कह देता है। वैसे तो अच्छा इमेज बनाने के लिए बहुत से tool मौजूद है लेकिन अगर आप चाहे तो Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं अधिकतर ऑनलाइन मार्केट Canva का इस्तेमाल करते हैं।
evergreen टॉपिक पर ज्यादा कांटेक्ट बनाए
कुछ टॉपिक ट्रेंडिंग होते हैं तो कुछ टॉपिक एवरग्रीन होते हैं। ट्रेंडिंग टॉपिक में तुरंत ट्रैफिक आने की संभावना ज्यादा होती है और ट्रेंडिंग टॉपिक पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक भी आ सकता है। लेकिन लंबे समय तक ट्रेंडिंग टॉपिक पर ट्रैफिक नहीं आता है। वही एवरग्रीन टॉपिक्स ऐसे टॉपिक होते हैं जिसको हमेशा सर्च किया जाता है और हमेशा कुछ न कुछ ट्रैफिक वेबसाइट पर आने की संभावना होती है। तो यदि आपको organic marketing से बेहतर रिजल्ट पाना है तो आप ज्यादातर एवरग्रीन टॉपिक पर ही कांटेक्ट को तैयार करें।
Metrics पर ध्यान दे
चाहे आप वेबसाइट पर कंटेंट अपलोड करके SEO को करते हैं, चाहे आप सोशल मीडिया मार्केटिंग को करते हैं ऑर्गेनिक तरीके से या फिर आप किसी अन्य प्लेटफार्म पर organic marketing कर रहे हैं। आपको चाहिए कि आप मेट्रिक्स पर पूरा ध्यान रखें और आप समझने की कोशिश करें कि किस तरह का कंटेंट चला चल रहा है।
आप कई सारे टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अपने Metrics को मेजर करने के लिए जैसे की वेबसाइट या ब्लॉक के लिए गूगल के फ्री टूल्स जैसे google search console, google analytics मौजूद है।
इसको भी जाने: Social media marketing क्या है?
ऑर्गेनिक मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
यदि आपका सवाल है की organic marketing से पैसा कैसे कमा सकते हैं तो चलिए हम आपको ऑर्गेनिक मार्केटिंग से पैसे कमाने के कुछ तरीके बता देते हैं।
यदि आपने ऑर्गेनिक मार्केटिंग को सीख लिया है तो आप खुद के वेबसाइट के लिए SEO को करके यानी कि organic marketing करके ट्रैफिक हासिल कर सकते हैं। ट्रैफिक आने के बाद गूगल ऐडसेंस, एफ्लीएट मार्केटिंग और इस तरह के अन्य कई चीजों का इस्तेमाल करके बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में जानकारी है तो आप खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर आर्गेनिक मार्केटिंग करें फॉलोअर्स बढ़ाएं और उसके बाद एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
ऑर्गेनिक मार्केटिंग कैसे सीखे?
जैसे कि आप सभी को पता ही है कि किसी भी तरह के मार्केटिंग को करने के लिए पहले उसको सीखना होता है तो अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि आप organic marketing कैसे सीखे।
तो देखिए ऑर्गेनिक मार्केटिंग को सीखने के लिए आप किसी कोर्स को खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप खुद इंटरनेट और यूट्यूब से फ्री में भी सीख सकते हैं। यदि आपको लग रहा है कि आपको कोर्स खरीदना चाहिए तो आप गलत भी हो सकते हैं क्योंकि जो जानकारी इंटरनेट और यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में मौजूद है उसी का कोर्स बना कर के बहुत से लोग बेचते हैं।
तो आपको उस कोर्स को लेकर के किसी भी प्रकार का कोई फायदा नहीं होगा। इससे बेहतर है कि आप फ्री में यूट्यूब और गूगल से आर्गेनिक मार्केटिंग को सीखे। एक बात है यह भी ध्यान दे आर्गेनिक मार्केटिंग को बेहतरीन से सीखने के लिए आप लेक्चर सुनने के अलावा खुद प्रैक्टिकल भी करें तभी आप बेहतरीन ऑर्गेनिक मार्केटर बन सकते हैं।
इसको भी जाने: Online Business marketing कैसे करे?
youtube पर ऑर्गेनिक मार्केटिंग कैसे करे?
यदि आपके पास एक युटुब चैनल है और आप यूट्यूब पर organic marketing करके अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने चाहते हैं और अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब पर ऑर्गेनिक मार्केटिंग कैसे कर सकते हैं।
यूट्यूब पर ऑर्गेनिक मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको हाई क्वालिटी वीडियो बनाना होगा। यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफार्म है और यहां पर लोग वीडियो देखने आते हैं। यूट्यूब पर एक ही टॉपिक पर अनगिनत वीडियो मौजूद होते हैं तो जो वीडियो ज्यादा हाई क्वालिटी का होगा यानी कि वीडियो का स्क्रैप अच्छा होगा, लोकेशन अच्छा होगा, एडिटिंग अच्छा होगा और वीडियो का साइज ज्यादा होगा उस वीडियो को यूट्यूब ज्यादा प्रमोट करता है।
ऑर्गेनिक मार्केटिंग से रिजल्ट मिलने में कितना समय लग जाता है?
यदि आपका यह सवाल है कि ऑर्गेनिक मार्केटिंग से में रिजल्ट मिलने में कितना समय लग जाता है तो हम आपको बता दें कि ऑर्गेनिक मार्केटिंग में अच्छा खासा रिजल्ट मिलने में औसतन 6 से 8 महीने का समय लगता है। इसके अलावा इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको organic marketing की कितनी जानकारी है।
यदि आपको ऑर्गेनिक मार्केटिंग की ज्यादा जानकारी है और पिछले समय में आपने organic marketing को किया हुआ है तो आप कम समय में अच्छा रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। वही आपको इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो आपको 1 साल का समय भी लग सकता है।
इसको भी जाने: How to Become Business Women in Hindi
अंत में
तो हमने इस पोस्ट में आप लोगों को organic marketing के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। हमने organic marketing क्या है और इसको कैसे सीख सकते हैं यह भी बताने की कोशिश की है। वैसे आपको यह पोस्ट कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।